Wednesday, May 31, 2023

Exam Preparation Tips : 10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक, क्या आपको पढ़ा हुआ विषय याद नहीं रहता हैं? तो आज ही अपनाएं ये 4 बेस्ट ट्रिक्स

SHARE

Exam Preparation Tips : 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम (Pre Board Exam) की शुरुआत हो चुकी

है. सभी Students अपनी-अपनी तैयारी में व्यस्त यानि Busy हैं लेकिन कई बार चाहते हुए भी Subjects पर

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

अच्छी पकड़ ना हो पाना या याद करने के बाद भी भूल जाना आपने महसूस (Forget You Felt) किया होगा.

ऐसा प्रायः घबराहट या फिर पढ़ाई (Worry Or Study) में मन नहीं लगने (Don’t Mind) के कारण हो सकता है.

वैसे अगर आपको बहुत गंभीर समस्या लग रही है तो ऐसा नहीं है. पढ़ाई के प्रति लगन और करियर (Passion For

Studies And Career) में अच्छे मुकाम का सपना अगर आप देखते हैं तो याद की चीजें भूल (Forget

Things To Remember) जाने की समस्या दूर हो सकती है. यहां हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण बातों तो

शेयर कर रहें हैं जिससे पढ़ाई में मन लगने के साथ-साथ Syllabus याद रखना भी Easy हो सकता है।

एकाग्रता रखें:

बताते चलें की Students अपने मन और बुद्धि (Mind And Intellect) को इस बात के लिए सचेत करें कि प्री

बोर्ड एग्जाम (Pre Board Exam) उनके भविष्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. इस पड़ाव को पार करके ही आप

आगे की पढ़ाई और Career पर Focus कर पाएंगे. इसलिए अगर आप पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहें हैं तो

Meditation या योगासन करें. ऐसा करने से आप पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

यह भी पढ़े :  GPay-PhonePay हुआ पुराना! अब आया चुम्माPay! 1 किस में सामान Free!

एकांत में करें पढ़ाई:

आपको बता दें की कई बार आसपास की गतिविधियों के कारण पढ़ना या विषय को समझ पाना कठिन (Difficult

To Read Or Understand The Subject) हो जाता है. इसलिए जगहों पर पढ़ाई ना करें जहां शोरगुल ज्यादा

हो. शांत वातावरण में पढ़ाई (Studying In A Quiet Environment) करने से समझने में आसानी होती है और

याद करना भी आसान (Easy To Remember) हो जाता है. आप चाहें तो Study Room या Study Table

के पास एवं दिवार पर Notes लगाएं. इससे Notes को याद रखने में ऐसे मदद मिल सकती है।

Creativity को प्राथमिकता दें:

आपको बता दें की पढ़ने से ज्यादा टॉपिक समझना ज्यादा फायदेमंद (Understanding The Topic Is More

Beneficial) होता है. स्टूडेंट हर दिन कितना पढ़ रहें है कितना समझ रहें हैं इसका Record रखें. ये भी ध्यान दें

कि किस तरह से वो ज्यादा याद कर रहें हैं. बताते चलें की लगातार किताबी ज्ञान (Book Knowledge) में लगा कर

न रखें. वहीं माता-पिता (Parents) कोशिश करें कि बच्चा किसी खास ट्रिक के जरिये सीखने की प्रणाली (Trick

Learning Method) को अपनाये. स्टडी को बोरिंग न बनाएं (Do Not Make Study Boring).

पढ़ाई के दौरान लें ब्रेक:

बता दें की लगातार बैठकर पढ़ने (Study) से भी कई बार Subject को याद (Remember) रखना या समझना

संभव नहीं हो पाता है. इसलिए Study Time में ब्रेक लें. यहां Break लेना का यह अर्थ नहीं है कि आप एक घंटे में

आधे घंटे का ब्रेक ले लें. 2 से 3 घंटे के बीच आप 15 से 20 मिनट का ब्रेक (Break) ले सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.