BPSC 67th PT Exam Result 2022 : बिहार में 67वीं BPSC पीटी का रिजल्ट आज यानि गुरुवार को
आयेगा। इस परीक्षा (BPSC 67th PT Exam 2022) के लिए छह लाख अभ्यर्थियों ने Online Application
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
दिया था. लेकिन 30 September, 2022 को हुई इसकी पुनर्परीक्षा में 3.15 लाख परीक्षार्थी ही शामिल हुए।
12 हजार के आसपास रिजल्ट आने की संभावना:
आपको बता दें की इसमें 12 हजार के आसपास रिजल्ट (BPSC 67th PT Exam Result 2022) आने की
संभावना है। रिजल्ट के साथ ही फाइनल Answer Key भी BPSC जारी कर देगा. इसमें आठ प्रश्नों के उत्तर
विकल्प बदले हुए होंगे, जो Provisional Answer Key की में दिये गये हैं. यह बदलाव परीक्षार्थियों की आपत्ति के
बाद बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC के विशेषज्ञों ने की थी. साथ ही आरक्षण कोटिवार कट ऑफ मार्क्स
(Reservation Category Wise Cut Off Marks) भी जारी किये जायेंगे।
पीटी में रिक्तियों की संख्या का 14 गुना रिजल्ट:
बताते चलें की BPSC PT में रिक्तियों की संख्या का 14 गुना रिजल्ट दिया जाता है। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक
प्रतियोगिता परीक्षा में रिक्तियों की संख्या 802 है. इसका 14 गुना 11200 होता है. अंत में एक-एक नंबर पर कई सौ
परीक्षार्थी होते हैं. ऐसे में 12 हजार के आसपास BPSC 67th रिजल्ट आने की संभावना है।