Friday, March 29, 2024
HomeCareerइंतजार की घड़ी खत्म : आज जारी होगा BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा...

इंतजार की घड़ी खत्म : आज जारी होगा BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे सफल, यहां मिलेगा Direct Link

BPSC 67th PT Exam Result 2022 : बिहार में 67वीं BPSC पीटी का रिजल्ट आज यानि गुरुवार को

आयेगा। इस परीक्षा (BPSC 67th PT Exam 2022) के लिए छह लाख अभ्यर्थियों ने Online Application

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

दिया था. लेकिन 30 September, 2022 को हुई इसकी पुनर्परीक्षा में 3.15 लाख परीक्षार्थी ही शामिल हुए।

12 हजार के आसपास रिजल्ट आने की संभावना:

आपको बता दें की इसमें 12 हजार के आसपास रिजल्ट (BPSC 67th PT Exam Result 2022) आने की

संभावना है। रिजल्ट के साथ ही फाइनल Answer Key भी BPSC जारी कर देगा. इसमें आठ प्रश्नों के उत्तर

विकल्प बदले हुए होंगे, जो Provisional Answer Key की में दिये गये हैं. यह बदलाव परीक्षार्थियों की आपत्ति के

बाद बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC के विशेषज्ञों ने की थी. साथ ही आरक्षण कोटिवार कट ऑफ मार्क्स

(Reservation Category Wise Cut Off Marks) भी जारी किये जायेंगे।

पीटी में रिक्तियों की संख्या का 14 गुना रिजल्ट:

बताते चलें की BPSC PT में रिक्तियों की संख्या का 14 गुना रिजल्ट दिया जाता है। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक

प्रतियोगिता परीक्षा में रिक्तियों की संख्या 802 है. इसका 14 गुना 11200 होता है. अंत में एक-एक नंबर पर कई सौ

परीक्षार्थी होते हैं. ऐसे में 12 हजार के आसपास BPSC 67th रिजल्ट आने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.