पटना: BPSC (Bihar Public Service Commission) ने 65वीं मुख्य परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है।
इसके संबंध में BPSC ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
आपको बता दें की जारी अधिसूचना के अनुसार, BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा 25 नवंबर को “First Sitting” 9:30 AM से 12:30 PM तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
वहीं, “Second Sitting” 2:00 PM से 5:00 PM बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रत्र की परीक्षा होगी।
26 नवंबर को “First Sitting” 11:00 AM से 2:00 PM बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी।
28 नवंबर को “First Sitting” 11:00 AM से 2:00 PM बजे तक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।