Bihar Mali Recruitment 2023 : बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Govt Jobs) की तलाश में घूम रहे सभी
युवा एवं युवती के लिए कैबिनेट (Bihar Cabinet) के तरफ से बहुत ही बड़ी नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
आपको बता दें बिहार में इस वर्ष कुल 1000 माली की भर्ती (Bihar Mali Recruitment 2023) को मंजूरी दे
दी गई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्ष 2019 में ही 1999 Bihar Bharti को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दी
गई थी लेकिन उसमें कूल 747 Bihar Mali Bharti की भर्ती हुई थी। 1999 पद को Bihar Cabinet के तरफ से
2019 से पहले रिक्त पदों को देखते हुए मंजूरी मिली थी, लेकिन 2020 में कुल 1000 माली रिटायर हो गए।
बताते चलें इस प्रकार बिहार में अभी कुल 1000 से भी अधिक माली की भर्ती जल्द होगी।
Educational Qualification:
आपको बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar Mali Recruitment 2023) के लिए अभ्यर्थी की योग्यता बहुत
ही कम रखी जाती है बिहार माली भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं यानि मैट्रिक पास रखी गई है।
Age Limit:
इन पदों Bihar Mali Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 63 वर्ष होनी चाहिए।
Salary:
इन पदों पर भर्ती (Bihar Mali Recruitment 2023) के लिए चयनित उम्मीदवारों (Selected Condidates)
की सैलरी सरकार (Bihar Government) की तरफ से ₹25720 प्रति माह की दर से निर्धारित किया जाता है
जिसमें मूल वेतन महंगाई भत्ता HRA मेडिकल और P.A. भी शामिल है।
Application Process:
आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar Mali Recruitment 2023) के लिए जल्द ही आवेदन की
प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस समय Bihar Mali Bharti 2023 के लिए नियमावली अंतिम चरण में है।
अगर नियमावली के अनुसार चले तो आप सभी को बता दें कि Bihar Mali Bharti 2023 इस वर्ष के दिसंबर माह
तक में आने वाले हैं। जैसे ही नियमावली तैयार होता है और Official Notification जारी होता है। इसी वेबसाइट के
माध्यम से आप सभी को कंफर्म न्यूज़ मिल जाएगा, इसके लिए आप समय-समय पर Near News की वेबसाइट पर
विजिट करते रहे। (Bihar Mali Recruitment 2023 Official Notification Soon).
Online Apply – Coming Soon
Download Notification – Click Here