Tuesday, March 28, 2023

Bihar Job Camp : 6 फरवरी को यहां लगेगा रोजगार मेला, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार! सुनहरा मौका

Bihar Job Camp Rojgar Mela : बिहार के युवाओं के लिए जॉब करने का शानदार अवसर सामने आया है. बिहार के गया में 6 February 2022 को Bihar Rojgar Mela का आयोजन होगा.

इस Bihar Rojgar Mela में दर्जनों कंपनियां शामिल होंगे. इसमें आठवीं पास को भी मौका दिया जाएगा.

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

मिली जानकारी के मुताबिक इस Rojgar Mela में बिहार और बिहार के बाहर की भी कंपनियां शामिल हो रही हैं.

करीब 2000 बेरोजगारों को Rojgaar देने का लक्ष्य रखा गया है. विभिन्न राज्यों की कंपनियों के तरफ से जो सूची गया नियोजनालय को दिया गया है,

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर बदला पैर्टन, अब इस पैर्टन पर होगी परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी खबर

उसके अनुसार कम से कम 2000 लोगों को Bihar Rojgar Mela के अंतर्गत जॉब मिल सकेंगे. इसमे खास बात यह है कि बिहार

अथवा बिहार के बाहर काम करने के दोनों विकल्प सामने होंगे. Qualification के आधार पर सैलरी का निर्धारण किया जाएगा.

Logistics, Production, Manufacturing, Service Area, Sales, Marketing आदि में इस Bihar Rojgar Mela के अंतर्गत विकल्प होंगे.

6 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला :

श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार (Labor Resources Department Government of Bihar) द्वारा संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय

के तरफ से 6 February 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में एक दिवसीय Bihar Rojgaar Mela का आयोजन है.

इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) गया के निशांत कुमार सिन्हा ने यह बताया कि Bihar Rojgar Mela में निम्नतम आठवां

यह भी पढ़े :  LPG Subsidy : अब LPG सिलेंडर पर ₹200 सब्सिडी, मोदी सरकार ने जारी की ये बड़ा ऐलान, देखें पूरी जानकारी

एवं उच्च व्यवसायिक-तकनीकी छात्रों के लिए Rojgaar के अवसर हैं. इस Bihar Rojgaar Mela में बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना हैं.

इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की काफी कंपनियां भाग ले रही है, जिसमें सेवा, विनिर्माण, सुरक्षा, Sales, Marketing, Technical इत्यादि क्षेत्रों में Job के अवसर उपलब्ध होंगे.

NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य :

निशांत कुमार सिन्हा ने यह बताया कि Bihar Rojgar Mela में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCC Portal Registration कराना अनिवार्य होगा.

बताते चलें कि नियोजन की सारी प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है. योग्यता के आधार पर ही वेतन का निर्धारण कम्पनियों के द्वारा किया जाएगा.

हालांकि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक 20 हजार तक हर महीने मासिक कमाई का मौका Rojgaar Mela में चयन होने के बाद मिल सकता है.

यह भी पढ़े :  Post Office : हर महीने चाहिए पैसे? पोस्ट ऑफिस में 1000 रुपये से खुलवाएं ये खाता… ब्याज बैंक से ज्यादा!

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.