Bihar Health Department Recruitment 2022 : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 7987 नए पदों पर बहाली होगी।
इन पदों के सृजन की मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी (Bihar Cabinet Approved) दे दी है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कई विभाग भी सृजित किए:
आपको बता दें की इनमें 2673 पद राज्य के 9 कार्यरत और 8 प्रस्तावित यानी कुल 17 Government
Medical College एवं Hospitals में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए सृजित किये गये हैं।
वहीं, Bihar के Government Medical College से पीजी/ डिप्लोमा उत्तीर्ण(PG / Diploma Pass)
विद्यार्थियों के लिए तीन वर्षीय अनिवार्य सेवा के तहत 3990 पद सृजित हुए हैं।
CM नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई Cabinet Meeting में कुल 16 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।
दो मेडिकल कॉलेजों में 423-423 पदों के सृजन पर सहमति:
आपको बताते चलें की इसी प्रकार राज्य के दो चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) एवं अस्पतालों
छपरा और समस्तीपुर(Chapra & Samastipur) के लिए 423-423 पदों के सृजन पर सहमति मिली।
इनमें 135 135 चिकित्सा महाविद्यालय तथा 288-288 पद अस्पताल के लिए होंगे।
बैठक के बाद कैबिनेट(Cabinet) के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि PG पास विद्यार्थियों को 03 साल की सेवा अनिवार्य रूप से राज्य में देनी होती है।
वहीं इन सभी की सेवा राज्य(Bihar) के चिकित्सा महाविद्यालय(Medical College) एवं अस्पतालों और
अन्य Hospitals में विशेषज्ञ के रूप में ली जाएगी। इसी मकसद से इनके लिए पदों का सृजन हुआ है।
PMCH में बनेंगे कैंसर से जुड़े नये विभाग:
Patna Medical College and Hospital- PMCH में कैंसर से जुड़े नये विभागों समेत 229 पद सृजित होंगे।
PMCH में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक के अनुरूप पदों की स्वीकृति Cabinet ने दी है।
कैबिनेट ने Bihar के 35 सदर अस्पतालों के लिए 210 ड्रेसर के पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
सदर अस्पतालों(Sadar Hospitals) में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के अंतर्गत इन पदों की स्वीकृति दी गई है।
वहीं, बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला, अगमकुआं, पटना में विभिन्न कोटि के 39 पद सृजित होंगे।