Thursday, March 23, 2023

Bihar Kushal Yuva Program : 10वीं पास छात्रों को Free में अंग्रेजी और कंप्यूटर सीखा रही बिहार सरकार, जानिए कैसे करें अप्लाई…?

Bihar Kushal Yuva Program 2023 Online Apply : सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार

उपलब्ध (Employment Available To Youth) कराने तथा रोजगार के लिए प्रशिक्षण यानि Training देने के

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

लिए अनेकों योजनाएं (Schemes) लेकर आती रहती हैं. बताते चलें इन योजनाओं के द्वारा सरकार (Govt. Of

Bihar) का लक्ष्य प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी को कम करने का होता है और प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार

उपलब्ध करा सके तथा राज्य की अर्थव्यवस्था (Bihar Economy) को सुधारा जा सके और राज्य के नागरिकों

के जीवन स्तर को भी उच्च बनाया जा सके, इसी के लिए सरकार अनेकों योजनाएं लेकर आती रहती है. बेरोजगारी

की समस्या (Problem Of Unemployment) बहुत ही आम समस्या है और रोजगार का ना होना देश के लिए

बहुत ही बुरी समस्या (Bad Problem) है और बेरोजगारी सरकार की विफलताओं को भी इंगित करता है।

इसीलिए सरकारें (Bihar Government) अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयत्न

करने में लगी रहती है. अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के क्रम में बिहार सरकार ने भी एक योजना शुरू की है

यह भी पढ़े :  PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, 14वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक करें स्टेटस

Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : उद्देश्य

बताते चलें की कभी भी किसी योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) की शुरुआत की जाती है तो

राज्य में व्याप्त किसी समस्या के समाधान के लिए ही किसी नई योजना का सृजन किया जाता है और उस

समस्या को समाप्त करना ही उस Bihar Kushal Yuva Program 2023 का उद्देश्य होता है।

बिहार सरकार (Government Of Bihar) द्वारा शुरू की गई Bihar Kushal Yuva Program 2023 का

उद्देश्य भी प्रदेश की बेरोजगारी को कम करने का उद्देश्य रखा गया है. बता दें प्रदेश सरकार Bihar Kushal Yuva

Program 2023 के तहत राज्य के नागरिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी, जिससे कि बेरोजगार घूम रहे

युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत होगी। (Bihar Kushal Yuva Program 2023 Apply).

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : कुछ मुख्य तथ्य

● बिहार राज्य के 15 से 28 वर्ष तक के युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण (Training) प्राप्त कर सकते हैं।

● इस Bihar Kushal Yuva Program के तहत 10 वीं पास कर चुके छात्र, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

● इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) के पाठ्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया है

यह भी पढ़े :  Business Idea : 90% सब्सिडी लेकर शुरू करें यह बिजनेस, होगी 2 लाख तक की कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत..!!

जिसमें जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता (Basic Computer Literacy) शामिल है।

● इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) को टोटल 240 घंटों में पूर्ण किया जाएगा, जिसमें

80 घंटों के लिए संचार कौशल (Communication Skills) एवं 40 घंटों के लिए जीवन कौशल (Life

Skills) तथा 120 घंटों में कंप्यूटर साक्षरता (Basic Computer Literacy) कवर की जाएगी।

● सरकार की इस योजना के तहत Training देने के लिए E- Learning मोड का उपयोग किया जाएगा।

● इस योजना के तहत Training Centers में ON CET परीक्षा पास कर चुके Training ही प्रशिक्षण देंगे।

● बिहार सरकार की इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) के तहत प्रशिक्षण लेने वाली

लाभार्थियों का सरकार वेब पोर्टल (Bihar Govt. Web Portal) के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से निगरानी करेगी.

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : पात्रता

● बिहार सरकार की इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को

बिहार का स्थाई नागरिक (Permanent Citizen of Bihar) होना आवश्यक है।

● बिहार सरकार (Bihar Government) की इस इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) के

तहत आवेदनकर्ता (Applicants) की उम्र 15 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

● Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयुर्वेद विभाग में टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

● इस योजना (Bihar Kushal Yuva Program 2023) के तहत 20 से 25 वर्ष की उम्र के युवाओं को

स्वयं सहायता अलाउंस उपलब्ध कराया जाएगा, जिनको यह प्रशिक्षण यानि Training पूरा करना अनिवार्य होगा।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : जरूरी दस्तावेज

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● राशन कार्ड (Ration Card)

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

● वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

● आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प का चयन करना है।

● जिसके पश्चात आपको Click Here to Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर इस योजना से जुडा Online Application Form खुल जाएगा।

● Online Application Form में पूछी गई जानकारी आपको सावधानीपूर्वक दर्ज कर देनी है।

● जानकारी दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) अपलोड कर दें।

● आवश्यक दस्तावेज तथा जानकारी देने के पश्चात आप अपने द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर लें।

● जांच करने के पश्चात आप इसे Submit बटन दबाकर सबमिट कर दें।

● आप बिहार सरकार की Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.