Best Courses After 12th Career Tips : अगर आप 12वीं यानि इंटर पास कर चुके हैं या फिर कर रहे हैं
और जल्दी से कमाई (Money Earning) शुरू करना चाहते हैं, तो आपके के लिए आज हम यहां 10 ऐसे कोर्स
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता रहे हैं, जिसे करके आप जल्दी कमाई शुरु कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं TOP-10 कोर्सेज के बारे में…
(01). Career In Animation Designing
बताते चलें अगर क्रिएटिव सोचते हैं तो आप Animation Designing में कोर्स कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न
इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर Diploma तक के कोर्स कराए जाते हैं। इन Animation Designing कोर्सेज को
करने के बाद शुरुआत में ही 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। हालांकि, अनुभव यानि Experience के साथ
आपकी सैलरी लाखों रुपए तक पहुंच सकती है। (Career In Animation Designing).
(02). Career In Interior Designing
बताते चलें अगर आप का रुझान Painting आदि में है तो आप Interior Designing का भी कोर्स कर सकते हैं।
देशभर के कई ऐसे संस्थान हैं तो Interior Designing का कोर्स कराते हैं। Interior Designingvकोर्स पूरा
करने के बाद आपको आसानी से 35-40 रुपए की नौकरी मिल सकती है। वहीं, अनुभव यानि Experience के साथ
सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जाती है। (Career In Interior Designing).
(03). Career in Programmatic, Website, Software or App
अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं, तो शॉर्ट टर्म के कोर्सेज को भी कर सकते हैं। इन Career in Programmatic,
Website, Software or App कोर्सेज को करने के बाद आप हजारों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।
(04). Career In Fitness Instructor
बता दें आप Fitness Instructor के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। क्योंकि आजकल लोग फिटनेस को लेकर
कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं। ऐसे में लोग खुद को फिट रखने के लिए Fitness Trainer को भी हायर करते हैं।
साथ ही जिम आदि में भी फिटनेट ट्रेनर्स की जरूरत पड़ती है। फिटनेस ट्रेनर (Fitness Instructor) का कोर्स करके
भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। (Career In Fitness Instructor).
(05). Career In Yoga
बता दें 12वीं यानि इंटर के बाद आप योगा में भी करियर (Career In Yoga) बना सकते हैं। कई ऐसे इंस्टीट्यूट
ऐसे हैं जो योगा में कोर्सेज कराते हैं। साथ ही इन Career In Yoga कोर्सेज में अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है।
ऐसे में आप भी यह Career In Yoga कोर्स करके करियर बना सकते हैं। (Career In Yoga).
(06). Career In Fire Brigade
आपको बताते चलें बड़ी-बड़ी ऑफिसेज और सरकारी विभागों में Fire Brigade कर्मचारियों की जरूरत होता
है। आजकल फायर ब्रिगेड कर्मियों की डिमांड (Fire Brigade Personnel Demand) बढ़ गई है। ऐसे में
आप यह कोर्स करके भी करियर बना सकते हैं। कई संस्थान ऐसे हैं जो ये Fire Brigade कोर्सेज कराते हैं।
(07). Career In Fashion Designing
बता दें 12वीं पास यानि इंटर युवा फैशन डिजाइनिंग में भी करियर (Career In Fashion Designing) बना सकते
हैं। कई ऐसे University और Institute हैं, जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं।
इन Fashion Designing कोर्सेज को करने के बाद शुरुआत में ₹25 से 35 हजार तक कमाया जा सकता है।
(08). Career in Hotel Management
बताते चलें युवा 12वीं यानि इंटर के बाद होटल मैनेजमेंट में भी करियर (Career in Hotel Management) बना
सकते हैं। देशभर कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो ये Career in Hotel Management कोर्सेज कराते हैं। ऐसे में अगर
आप भी 12वीं के बाद जल्द कमाई करना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।
(09). Career in BBA/BCA
बता दें 12वीं यानि इंटर के बाद स्टूडेंट्स BBA/BCA में भी करियर बना सकते हैं। कई ऐसे संस्थान हैं जो ये दोनों ही
BBA/BCA कोर्सेज कराते हैं। दोनों ही कोर्सेज 3-3 वर्ष के होते हैं। BBA/BCA कोर्स पूरा करते ही आसान से
प्लेसमेंट हो जाता है और शुरुआती सैलरी (Starting Salary) 20 हजार तक हो सकती है। वहीं, इसके बाद
अनुभव (Experience) के साथ सैलरी में हर वर्ष बढ़ोतरी भी होती है। (Career in BBA/BCA).
(10). Career in Polytechnic Diploma
आपको बता दें स्टूडेंट्स Polytechnic Diploma करके भी करियर बना सकते हैं। पॉलिटेक्निक के तहत Group
A, Group B and Group C के कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। इस वक्त उत्तर पॉलिटेक्निक के लिए ऑनलाइन
आवेदन (Online Application Form) भरे जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी यह Career in Polytechnic Diploma
कोर्स करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now