Saturday, April 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerDream Job Best Tips : आप भी मनपसंद जॉब पाने में हो...

Dream Job Best Tips : आप भी मनपसंद जॉब पाने में हो रहे हैं असफल? अब इस प्लान के साथ दोबारा करें प्रयास, तुरंत मिलेगी सफलता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Get Dream Job Tips : हम सभी जीवन यानि Life में एक बार उस Job को हासिल करने का

प्रयास जरूर करते हैं, जिसका हमने सपना यानि Dream देख रखा होता है। लेकिन यह Dream कुछ लोगों का ही

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

पूरा हो पाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने Dream Job को पाने के लिए बार-बार Try करते हैं,

लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें Rejection ही मिलता है। ऐसे में रूके नहीं, बल्कि दोगुने जोश के साथ कोशिश (Try

With Double Zeal) करते रहें। यहां पर हम युवाओं यानि Youths के लिए 4 ऐसी स्‍ट्रेटजी लेकर आए हैं,

जिनकी मदद से वे अपने ‘ड्रीम जॉब (Dream Job)’ को हासिल कर सकते हैं।

खुद का करें आकलन:

बताते चलें की अगर कोई अपने मनपसंद जॉब (Favorite Job) के लिए अप्लाई करने के बाद रिजेक्ट (Reject

After Applying) हो जाता है तो उसे अपराध बोध महसूस (Feel Guilty) होने लगता है और वह दोबार उस

जॉब (Dream Job) के लिए अप्‍लाई करने की हिम्‍मत नहीं कर पाता। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए।

देर न करें, अभी खरीदें:

बताते चलें की अगर आप खुद का आकलन (Self Assessment) करेंगे तो पाएंगे कि आपके साथ पहले भी

इस तरह से कई बार हो चुका है जब आपकी कोशिशें नाकामयाब (Attempts Fail) रही हैं।

इस आकलन में आपको यह भी पता चलेगा कि इन नाकामयाबी के बाद ही आपको कामयाबी मिली होगी।

Rejection से लें प्रेरणा:

अगर आप किसी जॉब के लिए रिजेक्‍ट (Rejected For Job) हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपमें किसी खास

स्किल्स (Special Skills) की कमी थी या फिर आपके पास पर्याप्त अनुभव (Enough Experience) नहीं था,

तो इस रिजेक्‍शन से निराश (Disappointed With The Rejection) होने की जगह तुरंत उन स्किल्स को सीखना

शुरू कर दें और अपना Experience बढ़ाएं। इससे आपकें पास अच्‍छी जॉब के ऑप्‍शन मिल जाएंगे।

इसका सीधा मतलब (Direct Meaning) यह है कि अपनी कमी का पता कर उसमें सुधार करें।

आपका लक्ष्य यानि Goal एक हो सकता है लेकिन उस तक पहुंचने के कई रास्ते होंगे। कहीं पर Rejection

मिलने के बाद यह पता करने की Try करें कि ऐसी दूसरी कौन सी कंपनियां हैं, जो आपको लगभग वैसा ही काम दे

सकती हैं जैसा आपको पसंद है। साथ ही यह भी मालूम करें कि क्या कोई ऐसे अन्‍य जॉब (Dream Job) भी है

जो आपके Dream Job से मिलते-जुलते है? आज के समय में बहुत से ऐसे वेंडर्स, सप्लायर्स या बिजनेस

(Vendors, Suppliers or Businesses) मिल जाएंगे जो आपको आपका मनपसंद जॉब दे सकते हैं।

नजर में बने रहने के लिए अपनाएं यह तरीके:

बताते चलें की Interview के दौरान जब आपको बोला जाए कि आपको Naukri नहीं मिल सकती तो सबसे पहले

उसका कारण यानि Reason पूछें। साथ ही कहें कि आप आज भी Company में दिलचस्पी रखते हैं और अगर

Chance मिले तो वह अपनी कमी में सुधार कर सकते हैं। साथ ही अपने खास Skills के बारे में भी बताए।

इसके अलावा जल्‍द दोबार Interview में आने को भी कहें। इससे फायदा ये होगा कि जब आप अपनी Skills

Develop कर दोबारा जाएंगे तो Interview लेने वाले लोग आपको पहली नजर में पहचान जाएंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerDream Job Best Tips : आप भी मनपसंद जॉब पाने में हो...

Dream Job Best Tips : आप भी मनपसंद जॉब पाने में हो रहे हैं असफल? अब इस प्लान के साथ दोबारा करें प्रयास, तुरंत मिलेगी सफलता

How To Get Dream Job Tips : हम सभी जीवन यानि Life में एक बार उस Job को हासिल करने का

प्रयास जरूर करते हैं, जिसका हमने सपना यानि Dream देख रखा होता है। लेकिन यह Dream कुछ लोगों का ही

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

पूरा हो पाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने Dream Job को पाने के लिए बार-बार Try करते हैं,

लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें Rejection ही मिलता है। ऐसे में रूके नहीं, बल्कि दोगुने जोश के साथ कोशिश (Try

With Double Zeal) करते रहें। यहां पर हम युवाओं यानि Youths के लिए 4 ऐसी स्‍ट्रेटजी लेकर आए हैं,

जिनकी मदद से वे अपने ‘ड्रीम जॉब (Dream Job)’ को हासिल कर सकते हैं।

खुद का करें आकलन:

बताते चलें की अगर कोई अपने मनपसंद जॉब (Favorite Job) के लिए अप्लाई करने के बाद रिजेक्ट (Reject

After Applying) हो जाता है तो उसे अपराध बोध महसूस (Feel Guilty) होने लगता है और वह दोबार उस

जॉब (Dream Job) के लिए अप्‍लाई करने की हिम्‍मत नहीं कर पाता। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए।

देर न करें, अभी खरीदें:

बताते चलें की अगर आप खुद का आकलन (Self Assessment) करेंगे तो पाएंगे कि आपके साथ पहले भी

इस तरह से कई बार हो चुका है जब आपकी कोशिशें नाकामयाब (Attempts Fail) रही हैं।

इस आकलन में आपको यह भी पता चलेगा कि इन नाकामयाबी के बाद ही आपको कामयाबी मिली होगी।

Rejection से लें प्रेरणा:

अगर आप किसी जॉब के लिए रिजेक्‍ट (Rejected For Job) हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपमें किसी खास

स्किल्स (Special Skills) की कमी थी या फिर आपके पास पर्याप्त अनुभव (Enough Experience) नहीं था,

तो इस रिजेक्‍शन से निराश (Disappointed With The Rejection) होने की जगह तुरंत उन स्किल्स को सीखना

शुरू कर दें और अपना Experience बढ़ाएं। इससे आपकें पास अच्‍छी जॉब के ऑप्‍शन मिल जाएंगे।

इसका सीधा मतलब (Direct Meaning) यह है कि अपनी कमी का पता कर उसमें सुधार करें।

आपका लक्ष्य यानि Goal एक हो सकता है लेकिन उस तक पहुंचने के कई रास्ते होंगे। कहीं पर Rejection

मिलने के बाद यह पता करने की Try करें कि ऐसी दूसरी कौन सी कंपनियां हैं, जो आपको लगभग वैसा ही काम दे

सकती हैं जैसा आपको पसंद है। साथ ही यह भी मालूम करें कि क्या कोई ऐसे अन्‍य जॉब (Dream Job) भी है

जो आपके Dream Job से मिलते-जुलते है? आज के समय में बहुत से ऐसे वेंडर्स, सप्लायर्स या बिजनेस

(Vendors, Suppliers or Businesses) मिल जाएंगे जो आपको आपका मनपसंद जॉब दे सकते हैं।

नजर में बने रहने के लिए अपनाएं यह तरीके:

बताते चलें की Interview के दौरान जब आपको बोला जाए कि आपको Naukri नहीं मिल सकती तो सबसे पहले

उसका कारण यानि Reason पूछें। साथ ही कहें कि आप आज भी Company में दिलचस्पी रखते हैं और अगर

Chance मिले तो वह अपनी कमी में सुधार कर सकते हैं। साथ ही अपने खास Skills के बारे में भी बताए।

इसके अलावा जल्‍द दोबार Interview में आने को भी कहें। इससे फायदा ये होगा कि जब आप अपनी Skills

Develop कर दोबारा जाएंगे तो Interview लेने वाले लोग आपको पहली नजर में पहचान जाएंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.