Friday, March 29, 2024
HomeCareerAgniveer Bharti 2022 : मुजफ्फरपुर में 1 नवंबर से भर्ती, सुबह 7...

Agniveer Bharti 2022 : मुजफ्फरपुर में 1 नवंबर से भर्ती, सुबह 7 बजे से प्रवेश, साथ ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट, सभी डिटेल्स यहां पढ़ें…

Muzaffarpur Agniveer Bharti 2022 : बिहार के मुजफ्फरपुर में Agniveer बहाली की तैयारी जिला

प्रशासन और सेना बहाली के सेल (Army Restoration Cell) के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

दो नवंबर से 04 दिसंबर तक होगी अग्निवीर बहाली:

बता दें की मुजफ्फरपुर के स्थानीय चक्कर मैदान में दो दिन बाद यानि 02 November, 2022 से 04 December,

2022 तक Agneepath Scheme के तहत कोरोना (COVID-19) के बाद पहली बार अग्निवीर बहाली होगी।

वहीं चक्कर मैदान में 02 November, 2022 से 14 November, 2022 के बीच गया सेना भर्ती बोर्ड के

अधीन अपने वाले 11 जिला Arwal, Aurangabad, Gaya, Jamui, Jehanabad, Kaimur,

इसके अलावा Lakhisarai, Nalanda, Nawada, Rohtas और Sheikhpura की बहाली प्रक्रिया होगी।

वहीं 04 December, 2022 तक मेडिकल की जांच यानि Medical Examination चक्कर मैदान में मिलिट्री

अस्पताल से आये सैन्य चिकित्सकों की टीम (Team Of Military Doctors) करेगी।

31 अक्टूबर की मध्य रात्रि डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

बताते चलें की अग्निवीर बहाली के लिए कल यानि 31 October, 2022 की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद अभ्यर्थी

अपना Admit Card भारतीय सेना यानि Indian Army के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं 01 November, 2022 को सभी अभ्यर्थी को उनके Email ID पर Admit Card भी सेना भर्ती कार्यालय भेज

देगी. वहां से भी वे अपना प्रवेश पत्र यानि Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। इसका प्रिंट आउट लेजर प्रिंटर से

कराना है। ताकि Admit Card पर अंकित BarCode की स्कैनिंग सही तरीके से की जा सके।

DM-SSP ने की चक्कर मैदान में समीक्षा:

आपको बता दें की बीते शुक्रवार को चक्कर मैदान में DM प्रणव कुमार और SSP जयंतकांत ने संयुक्त रूप से

अग्निवीर बहाली की समीक्षा की. समीक्षा बैठक (Review Meeting) में Muzaffarpur ARO के निदेशक कर्नल

सेना मेडल बॉबी जसरोटिया भी अपनी पूरी टीम के साथ और Civil Surgeon डॉ यूसी शर्मा मौजूद थे. वहीं रेल

DSP मुख्यालय अतनु दत्ता, DSP मुख्यालय बैद्यनाथ प्रसाद और शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार उपस्थित रहें।

Old Race Course से मिलेगा प्रवेश व पॉली क्लिनिक से होगी निकासी:

आपको बताते चलें की अग्निवीर बहाली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. अभ्यर्थियों के आगमन, मार्शलिंग,

ठहरने, दस्तावेज की जांच, दौड़, Medical आदि के लिए पंडाल का निर्माण किये गये है. PHED द्वारा यूरिनल व

शौचालय (Toilet) की भी व्यवस्था होगी. चक्कर मैदान में Documentation, Medical Examination,

Marshaling और Batching Area में पंडाल की व्यवस्था की गयी है. अभ्यर्थियों को Old Race Course

से प्रवेश (Entry) करायी जाएगी. वहीं Poly Clinic से उनका निकासी होगा।

शाम 7 बजे से मिलेगा चक्कर मैदान में प्रवेश:

बताते चलें की 02 November, 2022 से गया जिला की भर्ती शुरू होगी. इसके लिए 01 November, 2022 की

शाम 07:00 PM बजे से ही अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान में प्रवेश (Entry) कराया जाएगा. जहां रात में ठहरने

(Overnight Stay) को पंडाल की व्यवस्था जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से की

गयी है। अभ्यर्थियों को Admit Card के साथ Original Certificate / Provisional Certificate तथा अन्य

सारे दस्तावेज (Document) जो बहाली के लिए Official Notification में दिये गये है. उसे बहाली स्थल

पर लाना है. पूरे चक्कर मैदार उसके आसपास में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाये गये है।

दो दर्जन स्थानों पर हुई दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति:

समीक्षा बैठक यानि Review Meeting के बाद DM प्रणव कुमार ने बताया कि अग्निवीर बहाली के दौरान कड़ी

सुरक्षा रहेगी. इसके लिए Railway Station, Bus Stand सहित दो दर्जन से अधिक प्रमुख चौक-चौराहों

और Entry Point पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की जवानों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावा अग्निवीर बहाली के दौरान एक मेडिकल टीम (Medical Team) की भी प्रतिनियुक्ति होगी।

इसके लेकर सिविल सर्जन (Civil Surgeon) को विशेष निर्देश दिये गये है. अग्निवीर बहाली के दौरान ट्रैफिक

व्यवस्था (Traffic System) सुदृढ़ करने को अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति होगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.