Muzaffarpur Agniveer Bharti 2022 : अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तर बिहार के आठ जिलों के अभ्यर्थियों का
आज यानि मंगलवार (01 November, 2022) को प्रवेश पत्र यानि Admit Card जारी कर दिया जाएगा।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की इसकी पुष्टि ARO Muzaffarpur के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने की है।
काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन:
बताते चलें की अग्निवीर बहाली में शामिल होने के लिए ARO Muzaffarpur के Muzaffarpur, Sitamarhi,
Sheohar, East Champaran, West Champaran, Darbhanga, Madhubani and
इसके अलावा Samastipur जिले के काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना Online Registration करवाया है।
यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड:
आज यानि मंगलवार (01 November, 2022) को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी भारतीय सेना
यानि Indian Army की ऑफिशियल बेबसाइट पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
ARO मुजफ्फरपुर के निदेशक ने बताया:
सेना भर्ती कार्यालय (Army Recruitment Office- ARO) के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि
जो भी अभ्यर्थी सेना भर्ती मुजफ्फरपुर में भाग ले रहें हैं. उनका Admit Card आज 01 November, 2023 को
जारी कर दिया जाएगा. वहीं अभ्यर्थी Admit Card को डाउनलोड कर अपने पास रखे. किसी दूसरे को न दें.
हनुमान मंदिर के पास वाला रहेगा प्रवेश द्वार:
बताते चलें की अग्निवीर बहाली के लिए चक्कर मैदान में प्रवेश द्वार (Entry Gate) हनुमान मंदिर के पास वाला
रहेगा. प्रभात तारा स्कूल वाली सड़क के नजदीक है. उन्होंने अभ्यर्थियों Request किया कि भर्ती संबंधी कोई
भी गलत जानकारी से उनको गुमराह किया जाता है। तो अविलंब उनको बताएं. अग्निवीर बहाली प्रक्रिया पूरी तर से
निःशुल्क है. किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़े. निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और पारदर्शी तरीके से भर्ती (Indian
Army Agniveer Bharti 2022) प्रक्रिया को संपन्न कराने में मदद करें.
कल से होनी है गया ARO की भर्ती:
बता दें कीक्षगया ARO के 11 जिलों के अग्निवीरों की भर्ती चक्कर मैदान में 02 November, 2022 से होगी. इसकी
सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बहाली की प्रक्रिया कल यानि 02 November, 2022 से 14 November,
2022 तक चलेगी. गया ARO की भर्ती में एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने Online Apply किया है।
वहीं प्रतिदिन तीन से चार हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।