SC और ST के छात्रों को आगे पढ़ाई करन का एक बेहतर मौका है. पहली बार Indira Gandhi National Open University (IGNOU) की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के Students को सुनहरा मौका दिया गया है.
वैसे SC और ST स्टूडेंट्स जो किसी दूसे विश्विविद्यालय में Regular मोड में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब Indira Gandhi National Open University (IGNOU) से
6 महीने का Certificate Course नियमित तौर पर कर सकते हैं. उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देने होंगे. वे एक साथ Regular के साथ Certificate Course में नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए UGC ने अनुमति प्रदान की है.
एक ही सत्र में दो डिग्री प्राप्त करने का यह एक बेहतरीन मौका है. इन छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए ऐसे कई कोर्स शुरू किए गए हैं.
इनमें Certificate इन फ्रैंच लैंग्वेज, Certificate in Teaching of English, सर्टिफिकेट इन हेल्थ केयर बेस्ट मैनेजमेंट, Certificate in Consumer Protection,
- बिहार में 2380 पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें पूरी अधिसूचना
- बिहार के हाईस्कूलों में क्लर्क – आदेशपाल के 2300 पदों पर होगी भर्ती, सभी जिलों के लिए जारी हुआ रिक्ति सूची, यहां जाने…
- बिहार में इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक से ITI करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, Naukri देगी नीतीश सरकार
सर्टिफिकेट इन एंटी ह्यूम ट्रैफिकिंग, Certificate in HIV and Family Education सहित कई कोर्सों में नामांकन ले सकते है.
इसके अलावें क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने बताया हैं कि 84 कोर्से ऐसे चलाए जा रहे हैं जिसमें SC और ST के छात्रों के लिए कोई शुल्क नहीं लिए जाएंगे.
इनमें से 31 Course पटना में संचालित हो रहा है. बता दें कि इन छात्रों को मु्ख्यधारा में लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.