SSC GD Constable Recruitment 2023 Notification : कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff
Selection Commission- SSC) भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यार्थियों को मिलने वाली है एक बम्पर भर्ती
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
की सौगात जीतने भी छात्र- छात्राएं सरकारी नौकरी यानि Government Jobs की तैयारी कर रहे है और एक बड़ी
भर्ती का आने का इंतजार कर रहे है तो उनका इंतजार अब खत्म (The Wait Is Over) होने वाला है।
Notification Soon:
मिल रही नवीनतम जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC
बहुत जल्द फिर निकालने वाली है एक बड़ी भर्ती जिसकी जानकारी आप को बहुत जल्द www.nearnews.in के
माध्यम से मिल जाएगी। हम सभी अभ्यार्थियों को ये बता देना चाहते है की SSC GD के अन्तर्गत CISF, BSF,
ITBP, NIA, CRPF, SSB विभाग में कांस्टेबल के लगभग 70 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है। जिसको भरने के
आदेश विभाग की तरफ से आ चुके है और बहुत जल्द इसको भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff
Selection Commission- SSC की तरफ से ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा।
Vacancy Details:
बताते चलें की कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC की तरफ से जीतने
भी 10वीं और 12वीं पास छात्र- छात्रायें है उनको SSC GD कांस्टेबल पद पर भर्ती की सौगात मिलने वाली है आप
को बता दें की कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा इस भर्ती के लिए लगभग 75850 (संभावित) पद जारी किया
जाएगा। जिससे Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हजरों युवाओ को रोजगार मिलेगा।
जो भी अभ्यार्थी Sarkari Naukri की तैयारी में लगे हुये है उनको अपनी तैयारी को और अच्छे से शुरू कर देना
चाहिए क्योंकि तमाम युवाओ के लिए ये सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर (Golden Opportunity To
Get Government Job) है और उनको ये अवसर गवाना नहीं चाहिए। (www.nearnews.in).
Educational Qualification:
बताते चलें जिन उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वो
ही उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable Bharti 2023) के लिए Online Apply कर सकेंगे।
Age Limit:
आपको बता दें SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और
अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए तभी वो इस भर्ती के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे। बताते चलें
अनुसूचित जाति (SC) , अनुसूचित जनजाति (ST) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आदि आरक्षित वर्गों को सरकार के
नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं Official Notification आने के बाद इसमे बदलाव हो सकता है।
Selection Process:
आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission- SSC) द्वारा SSC GD
Constable भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का चयन कई चरणों मे किया जाएगा, जो की नीचे दिया गया है।
● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE),
● मेरिट सूची (Merit List),
● शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
● मेडिकल जांच (Medical Test),
● दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification),
● साक्षात्कार (Interview),
Required Documents:
जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन को पूरा
करना चाहते हैं आप सभी के लिए नीचे दस्तावेजों (Documents) का विवरण प्रदान किया गया है।
● 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
● आधार कार्ड (Aadhaar Card)
● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
● बैंक पासबुक (Bank Passbook)
● जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
Application Fees:
आपको बता दें उम्मीदवारों के लिए श्रेणी के अनुसार Application Fees निर्धारित किया है जैसे अगर कोई
उम्मीदवार General और OBC श्रेणी का है तो उसको 100/- रुपये Application Fees जमा करना होगा।
वहीं SC / ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई Application Fees नहीं रखा गया है। उम्मीदवार परीक्षा
शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking or Offline E Challan के माध्यम से कर
सकते हैं SSC GD Constable भर्ती ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन आने के बाद इसमे बदलाव हो सकता है।
How To Apply:
बता दें SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए कोई अधिकारीक नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया है
तो अभी इस भर्ती के लिए कोई Official Dates3 नहीं आयी है। हम उम्मीदवारों को सलहा देते है की वो SSC
GD Constable की इस भर्ती के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार विसिट करते रहे।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now