Bihar B.ED. Admission 2023 : बिहार के B.ED. कॉलेजों में अब तक 45% विद्यार्थियों ने Admission लिया है। आपको बता दें इसकी जानकारी बीएड के राज्य नोडल अधिकार (State Nodal Officer of B.Ed.) प्रो अशोक कुमार
मेहता ने दी। उन्होंने बताया की मुजफ्फरपुर के 59 कॉलेजों में 2870 विद्यार्थियों ने दाखिला (Bihar B.ED. Admission 2023-25) लिया है। सबसे अधिक दाखिला R.P.S. Teacher’s Training College, Muzaffarpur में हुआ है।
29 मई को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट:
बीएड के राज्य नोडल अधिकार (State Nodal Officer of B.Ed.) प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से चयनित कॉलेज में Preference, Merit, Reservation And Roster के आधार पर कॉलेज व संस्थान आवंटित
किए गए थे। उन्होंने बताया की Bihar B.ED. Admission 1st Merit List 2023 में 37450 के विरुद्ध 36188 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए सीट आवंटित की गई थी। 25 May, 2023 तक 16898 अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेज में
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
नामांकन लिया। बची सीटों पर नामांकन के लिए 29 May, 2023 को दूसरी सूची (Bihar B.ED. Admission 2nd Merit List 2023) जारी की जाएगी। उन्होंने बताया की अभ्यर्थी Bihar CET-B.ED. की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर
आवंटित कॉलेज व संस्थान को स्वीकार कर 30 May, 2023 से 10 June, 2023 तक ₹3,000/- अंश शुल्क के रूप में जमा कर 30 मई से 12 जून तक पेपर सत्यापन (Paper Verification) के बाद B.ED. में नामांकन ले सकेंगे।
किस विश्वविद्यालय में कितना हुआ नामांकन
● बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर में 2870
● पाटलिपुत्र विवि, पटना में 3099
● मगध विवि, बोधगया में 2369
● एलएनएमयू, दरभंगा में 1735
● एकेयू, पटना में 1412
● एमएमएच विवि, पटना में 1261
● वीकेएसयू, आरा में 1183
● जेपी विवि, छपरा में 760
● टीएमबी विवि, भागलपुर में 687
● बीएनएमयू, मधेपुरा में 644
● पूर्णियाँ विवि में 469
● मुंगेर विवि, मुंगेर में 186
● पटना विवि में 186
● केएसडीएसयू, दरभंगा में 37
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now