Telecom Sector : आज के समय में Mobile व Internet जैसे Hi-Tech Communication लोंगों की
पहली जरूरत है। इन Mobile उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और अनुमान (Guess) लगाया
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
जा रहा है कि जल्द ही India में Mobile उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब से ज्यादा हो जाएगी। यह Sector
जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है, उसी तेजी से इस Sector में जॉब का ग्राफ (Job Graph) भी बढ़ रहा है।
शैक्षिक योग्यता व कोर्स:
अगर आप इस सेक्टर (Telecom Sector) में आना चाहते हैं तो आपको पीसीएम (Physics, Chemistry &
Maths- PCM) ग्रुप से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद ही आप Telecom में B-Tech एवं BE कोर्स कर
सकते हैं। वहीं अगर आप इसमें MBA करना चाहते हैं तो आपको Science या Engineering में स्नातक यानि
Graduate होना आवश्यक है। आपको बताते चलें की इस फील्ड में आप Diploma in Electronics and
Telecommunication Engineering, BE या B -Tech इन टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इसके अलावा
एमबीए इन टेलीकम्युनिकेशन (MBA in Telecommunication) जैसे कोर्स कर सकते हैं।
कोर्स में क्या मिलेगा सीखने को:
आपको बता दें की कोर्स के दौरान Graduate एवं Post Graduate- PG लेवल पर छात्रों को Analog और
Digital Communication, Multimedia and Data Communication, Networking, Optical
Communication, Modulation Techniques आदि के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध (All
Information Available) कराई जाती हैं। वहीं इसके विभिन्न कोर्सो में टेलीफोन एवं मोबाइल उपकरणों
(Telephone and Mobile Devices) की असेंबलिंग आदि की भी जानकारी दी जाती है।
Telecom में करियर के ऑप्शन:
बताते चलें की भारत में Telecom Industry का विकास बाकि के देशों की तुलना में कहीं अधिक है। जैसे-जैसे यह
क्षेत्र आगे बढ रहा है, वैसे-वैसे इसमें नए-नए Jobs का भी सृजन हो रहा है। प्रतिवर्ष हजारों युवा इस क्षेत्र में Entry
कर रहे हैं। भारत का Smartphone बाजार विश्व में सर्वाधिक तीव्र गति (Dart) से आगे बढ रहा है। चीन के
बाद Telecommunication का सबसे बडा नेटवर्क भारत में ही है। Smartphone का प्रयोग करने वालों की
संख्या में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि से Telecom Industry में लाखों-लाख रोजगारों का जन्म हुआ है।
यहां पर है जॉब के अवसर:
● डिफेंस सेक्टर (Defence Sector):
बता दें की कोर्स के बाद आप Telecommunication से जुडी कंपनियों के अलावा Defence Sector में भी कार्य
कर सकते हैं। Defence Sector में एयरफोर्स, नेवी, आर्मी, स्टेट फोर्स (Airforce, Navy, Army, State
Force) आदि में भी समय-समय पर इसके जानकारों के लिए भर्ती (Recruitment) निकलती रहती है।
● रिसर्च विंग (Research Wing):
बताते चलें की देश के निर्माण (Country Building) में अगर आप योगदान (Contribution) करना चाहते हैं तो
यह सेक्टर आपके लिए है। Telecommunication में BE, B-Tech, ME, M-Tech आदि कोर्स करने के बाद
आप ISRO, DRDO, IIST जैसी नामचीन संस्थाओं में रिसर्च असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट और साइंटिस्ट
(Research Assistant, Research Associate and Scientist) आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
● टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies):
आज के Time में जिस तरह से Mobile Customer बढ़ रहे हैं उसी तरह Mobile कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा यानि
Competition भी बढ़ रही है। अपुनी सुविधाओं में सुधार के लिए Mobile कंपनियां योग्य व्यक्तियों को आकर्षक
पैकेज पर ले रही हैं। Telecom से जुडा कोर्स करने के बाद इन कंपनियों में आप Project Manager, इसके
अलावा System Engineer, Junior Engineer, Operation Head के रूप में काम शुरू कर सकते हैं।
● शिक्षक के रूप में (Career As a Teacher):
टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए कई University व Institute
इसके कोर्सो को करा रहे हैं। इसके अच्छे जानकार इन विश्वविद्यालयों (Universities) के साथ जुडकर
Telecom Teacher के रूप में भी काम कर सकते हैं। इन संस्थानों में Salary का Scale भी अच्छा होता है।
● ये है कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान:
● Indian Institute of Telecom Management, New Delhi
● Indian Institute of Technology, Kharagpur
● University Of, Pun
● University of Engineering and Technology, Chandigarh
● Birla Institute of Technology, Ranchi
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now