Best Career Tips : Insurance Agent / Advisor बनकर आप भी अपना Career बना सकते हैं।
क्या है इंश्योरेंस एजेंट का काम ?
आपको बता दें की इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) का काम लोगों को बीमा यानि Insurance के बारे में
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बताना और इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी (Policy Of Insurance Companies) बेचने का होता है।
वहीं कंपनियां नए लोगों को जोड़ती हैं और अपना कारोबार यानि Business करती हैं।
बताते चलें की Company को जाने वाले Premium में से कुछ राशि कमिशन (Commission) के रूप में एजेंट
की कमाई (Insurance Agent’s earnings) होती है हालांकि कई कंपनियां अब Salary भी देने लगी हैं।
वहीं Insurance Agent के तौर पर Career बनाना एक सही विकल्प है. क्योंकि सामान्य रूप से हर व्यक्ति है।
Life, Vehicles, Travel and Property जैसे बीमा लेते ही हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में स्कोप (Scope) बहुत
इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
आपको बता दें की Insurance Agent बनने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा /मैट्रिक पास होना चाहिए।
वहीं उम्मीदवार का उम्र कम से कम (Minimum Age Of The Candidate) 18 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे स्नातक की डिग्री लेना आवश्यक नहीं है. लेकिन, Graduation कर लेते हैं तो कई रास्ते और खुल जाएंगे।
इसके बाद भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) सर्टिफिकेशन ले लें.
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) उम्मीदवारों को 100 की घंटे की Training देता है।
भारत (India) में इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) बनने के लिए यह आवश्यक है।
बताते चलें की IRDAI के अलावा राज्यों द्वारा बनाए गए परीक्षा को भी पास ( Exam Pass) करना होता है।
एजेंट बनकर हर कमा सकते है 35 से 50 हजार रूपये:
भारत में Insurance Agent बन महीना के औसतन 35 से 50 हजार रूपये Easy से कमा लेंगे.
आपको बता दें की Insurance Agent मुख्य रूप से बीमा (Insurance) बेचकर कमाते हैं।
वहीं Insurance Agent बनने के लिए कुछ Skills बेहतर करने होंगे कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी साथ में
Customers के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखना होगा और उनसे किए गए वार्दो को पूरा करना होगा.
Insurance उद्योग प्रतिस्पर्धा बहुत है इसलिए मार्केट का अनुभव (Market Experience) होना जरूरी है।
आपको बताते चलें की Birla Institute of Management and Technology (New Delhi).
Institute of Insurance and Risk Management (Hyderabad), National Insurance Academy
(Pune) and Amithi School of Insurance and Actuarial Science जैसे संस्थानों(Institutions) से
इंश्योरेंस एजेंट बनने का कोर्स (Insurance Agent Course) कर सकते हैं।
ये हैं भारत की टॉप इंश्योरेंस कंपनियां:
● Lumax Life Insurance
● Bajaj Allianz General Insurance
● SBI Life Insurance
● ICICI Prudential Life Insurance
● IndiaFirst Life Insurance Company
● Aditya Birla Group
● Shriram Life Insurance
● Exide Life Insurance
● Reliance General Insurance
● United India Insurance Company