Friday, June 2, 2023

Indian Railway : 10वीं पास युवा रेलवे की इस योजना से कमा सकते हैं हजारों, 15 दिन फ्री ट्रेनिंग, यहां जाने पूरी जानकारी

SHARE

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : भारतीय रेलवे यानि Indian Railways ने बेरोजगारों युवाओं को अपने

पैरों पर खड़े करने की एक शानदार मुहिम शुरू (Grand Launch) की है। आपको बता दें की रेल कौशल विकास

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) मुहिम के तहत रेलवे ऐसे बेरोजगारों को Free Training दे रहा है जो

अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं. ये Free Training 15 से 18 दिनों की होती है और उसके बाद युवा उस ट्रेनिंग से

जुड़ा अपना खुद का Startup शुरू कर सकते हैं। बताते चलें की भारतीय रेलवे यानि Indian Railways की यह

Rail Kaushal Vikas Yojana योजना युवाओं को खूब भा रही है। इस ट्रेनिंग (Free Training) के लिए बहुत

ज्यादा पढ़ाई लिखाई की भी जरूरत नहीं है. महज 10वीं यानि मैट्रिक पास युवा का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने बताया:

बता दें उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भारतीय रेलवे के तहत Rail Kaushal Vikas

Yojana की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को Free Training दी जाती है. उत्तर

पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के तहत सभी मंडल पर ऐसे बहुत से कारखाने हैं जहां ट्रेनों से जुड़े

काम किए जाते हैं. मुख्य तौर पर Railway के कारखानों में Welding का काम होता है. इस काम में युवा Skill

यह भी पढ़े :  PMEGP Loan Apply 2023 : सरकार से ऐसे ले ₹25 लाख तक लोन, बिजनेस प्रारंभ करने के लिए, जाने आवेदन प्रक्रिया?

हासिल कर रहे हैं. वेल्डिंग के अलावा 4 से 5 ऐसे काम होते हैं जो इन युवाओं को Railway के Expert सिखाते हैं।

मैट्रिक पास युवा उठा सकते है इस योजना का लाभ:

बताते चलें की इच्छुक युवा अपने मंडल पर भारतीय रेलवे यानि Indian Railways से संपर्क कर सकते हैं. 15 दिनों

के बाद इन युवाओं को संबंधित रेलवे एक Certificate जारी किया जाता है. उसके सहारे इन युवाओं को आसानी

से लोन भी मिल जाता है और वे अपना खुद का रोजगार भी शुरू (Start Self Employment) कर सकते हैं।

अकेले उत्तर पश्चिम रेलवे यानि NWR में 5 हजार से ज्यादा युवा अब तक निशुल्क ट्रेनिंग (Free Training) ले चुके

हैं। Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं क्लास है।

पढ़ाई के साथ-साथ भी ले सकते है इसकी ट्रेनिंग:

भारतीय रेलवे यानि Indian Railways की ये एक ऐसी पहल है जिस में युवा पढ़ाई करते हुए भी Free Training

ले सकते हैं और आगे अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं. ट्रेनिंग Indian Railways के एक्सपर्ट देते हैं. इसकी

वजह से ट्रेनी युवाओं को काम में Skill हासिल होती है और वो बाहर निकल कर अपना काम शुरू कर सकते हैं. इसके

साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं. बहरहाल Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत इस ट्रेनिंग में

लाखों युवा दिलचस्पी दिखा रहे है और Railway को भी इस मुहिम का अच्छा Response मिल रहा है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.