Thursday, March 28, 2024
HomeCareerSarkari Naukri 2022 : इन 3 सेक्टरों में निकलेंगी 1.2 करोड़ नौकरियां,...

Sarkari Naukri 2022 : इन 3 सेक्टरों में निकलेंगी 1.2 करोड़ नौकरियां, आपके पास होनी चाहिए ये योग्यता

Sarkari Naukri 2022 : देश (India) में Naukri ढूंढ रहे युवाओं (Youths) के लिए ‘Good News’ है।

इन क्षेत्रों में रोजगार के 1.2 करोड़ अवसर होंगे उपलब्ध:

Engineering, दूरसंचार (Telecommunications) और स्वास्थ्य सेवा (Health Care) क्षेत्रों में वित्त वर्ष यानि

Financial Year 2025-26 तक Rojagaar के 1.2 करोड़ अवसर उपलब्ध होंगे।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस विभाग ने लगाया अनुमान:

TeamLease के स्टाफिंग विभाग Team Lease Digital की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, Technology & Digital की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में Rojagaar के अवसर बढ़ेंगे।

रिपोर्ट कहती है कि Rojagaar के कुल अवसरों में से 17 प्रतिशत बेहद Skill & Expertise वाले विशेषज्ञ

कर्मचारियों(Specialist Staff) या पेशवर कर्मियों (professional personnel) के लिए उपलब्ध होंगे।

PLI से मिला रोजगार सेक्टर को बूस्ट:

‘पेशेवर नौकरियां-डिजिटल रोजगार का रुख-रिपोर्ट’ शीर्षक की रिपोर्ट (Report) में Engineering, दूरसंचार

दूरसंचार और Health Care क्षेत्र के 750 से अधिक नियोक्ताओं/अधिकारियों की राय ली गई है।

TeamLease Digital के प्रमुख ने बताया:

TeamLease Digital के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने बताया, Engineering, दूरसंचार और Health Care क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है।

केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण (ICS) वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद (Smart Products) और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है। आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है।

इस वजह से तेजी से बढ़ रही काफी मांग:

सुनील सी ने बताया कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की वजह से मांग काफी तेजी(Fast Enough) से बढ़ रही है।

उन्होंने बताया, इन तीन क्षेत्रों में रोजगार (Rojagaar) के अवसरों में से 25 से 27% की वृद्धि होगी।

Skill & Expertise वाली प्रतिभाओं की मांग आज के 45,65,000 से बढ़कर 2026 तक अनुमानत: 90,00,000 हो जाएगी।

वेतन में भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद:

इस महीने आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में भारत में कर्मचारियों(Employees In India)

के वेतन(Sallery) में औसतन 9.1% की बढ़ोतरी होगी। 2021 में Average Sallery Growth 8% रही थी।

सर्वे के मुताबिक, लगभग सभी संगठन 2022 में Sallery में बढ़ोतरी की योजना बना रहे हैं,

जबकि 2021 में 92% और 2020 में केवल 60% कंपनियां ही Sallery वृद्धि की थी।

इससे पहले साल 2021 में सिर्फ 20% संस्थानों Sallery वृद्धि किया था।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.