Monday, March 27, 2023

Zero Balance Saving Account : जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट क्या है? क्या हैं इसके फायदे और कैसे खोलें? यहां जाने सबकुछ

Zero Balance Saving Account : बदलते वक्त के साथ ही भारत में बैंकिंग सुविधाओं (Banking

Facilities In India) में कई बड़े बदलाव आए हैं। बता दें प्रधानमंत्री जनधन खाते (PM Jan Dhan Account)

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

के जरिए केंद्र सरकार (Central Government) देश के हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में सफल हुई है।

लगभग हर व्यक्ति के पास है सेविंग खाता:

बताते चलें देश के हर व्यक्ति के पास लगभग सेविंग खाता (Saving Account) रहता है. यह तो हम सभी जानते हैं

कि आमतौर पर बैंक में सेविंग खाता खोलने पर मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) जमा करना पड़ता है और

यह भी पढ़े :  India Post Naukri 3023 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 60 हजार+ सैलरी, जाने कैसे होगा आवेदन?

Bank Account में एक निश्चित शुल्क देना पड़ता है.अगर ग्राहक खाते में Minimum Balance मेंटेन नहीं करता है

तो ऐसी स्थिति में Bank Customer पर जुर्माना लगाता है. अगर आप के बैंक Saving Account में मिनिमम

बैलेंस मेंटेन करने के झंझट से मुक्ति पाना चाहता है तो Zero Balance Saving A/C ओपन कर सकते हैं।

जीरो सेविंग अकाउंट में मिलती है कई बैकिंग सुविधाएं:

आपको बता दें की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (Zero Balance Saving Account) की सबसे बड़ा फीचर यह

है कि इस खाते में Minimum Balance मेंटेन करने का कोई परेशानी नहीं है. आप बिना 1 रुपये के भी खाते को

ऑपरेट कर सकते हैं. इस खाते (Zero Balance Saving Account) में आपको कई तरह की बैकिंग

सुविधाएं मिलती हैं. हम आपको बताते हैं कि इस खाते में आपको कौन सी सुविधाएं FREE में मिल रही हैं–

यह भी पढ़े :  BRABU : बड़ी खबर! स्नातक पार्ट- वन की स्पेशल परीक्षा कल से, बदल गए कई केंद्र, यहां देखें नई लिस्ट

जीरो सेविंग अकाउंट में मिलती हैं ये सुविधाएं:

बता दें कि Zero Balance Saving Account पर खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अगर

आप Minimum Balance मेंटेन करने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो बैंक में जीरो सेविंग खाता (Zero

Balance Saving Account) खोल सकते हैं. इस खाते में ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा (Net Banking

Facility) मिलती है जिसके जरिए आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा आपको ATM,

Mobile Banking, Passbook, E-Passbook आदि जैसी कई सुविधाएं इस खाते में बिल्कुल मुफ्त मिलती है।

जानें जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के लिमिट्स:

● इस Zero Balance Saving Account में अधिकतम 1 लाख रुपये तक किए जा सकते हैं जमा.

● 1 लाख से ज्यादा राशि जमा होने पर इस खाते को सामान्य Saving Account में बदलना पड़ता है।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : शिक्षा विभाग में 700+ पदों पर निकली बहाली, इस तारीख से आवेदन शुरू, जाने पात्रता और चयन प्रक्रिया

● इस खाते (Zero Balance Saving Account) में ट्रांजैक्शन की लिमिट (Transaction Limit) भी तय

होती है. तय ट्रांजैक्शन से ज्यादा करने पर खाता Regular Saving Account में बदल जाता है।

● इस खाते में आपको FD, RD, Credit Card and Demat Account जैसे ऑप्शन नहीं मिलते हैं।

ये है खाता खुलवाने का प्रोसेस:

आपको बताते चलें इस खाते (Zero Balance Saving Account) को आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं।

इसके साथ ही Zero Balance Saving Account को Online माध्यम से भी खुलवाया जा सकता है. इसे आप

घट बैठे ओपन करके Video Calling के जरिए KYC करवा सकते हैं. आप जिस बैंक में भी जीरो सेविंग खाता

खुलवाना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Account Opening पर

क्लिक करना होगा. इसके बाद डिटेल्स (Personal Details) भरकर आप अपने खाते को खेल सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल Aadhaar Card और PAN Card की आवश्यकता पड़ेगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.