Friday, March 29, 2024
HomeBusinessSBI ग्राहकों को बड़ी राहत, KYC Update कराना हुआ आसान, घर बैठे...

SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, KYC Update कराना हुआ आसान, घर बैठे भी हो जाएगा काम

SBI Norms For KYC: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने Customers को बड़ी राहत दी है।

COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर Lockdown लागू किया जा रहा है।

इस वजह से Customers को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए वे By Post या मेल By Mail के जरिए KYC Documents जमा करा सकेंगे।

SBI ने ग्राहकों को दी राहत:

SBI ने COVID-19 महामारी को देखते हुए अपने कामकाज में कुछ बदलाव किया है।

देश में कई जगहों पर चल रहे Lockdown और कर्फ्यू जैसे हालात के कारण अब SBI ग्राहक By Post या मेल By Mail के जरिए KYC Documents जमा करा सकते हैं।

SBI ने अपने 17 स्थानीय प्रधान कार्यालयों के जनरल मैनेजर्स को COVID-19 के मद्देजनर KYC को By Post या मेल By Mail के जरिए भेजे जाने के Request को Accept करने की सलाह दी है।

KYC कराना होता है अपडेट:

SBI अपने Customers की Rating उनके रिस्क के आधार पर करते हैं।

KYC अपडेट High Risk वाले Customers को कम से कम दो साल में एक बार, Medium Risk वाले ग्राहकों

को आठ साल में एक बार और Low Risk वाले ग्राहकों को हर 10 साल में एक बार करना पड़ता है।

इस तारीख तक बंद नहीं होगा खाता:

इधर SBI ने अपने जवाब में साफ कहा है कि KYC कराने की अंतिम तारीख 31 May, 2021 नहीं है. इसके बाद भी KYC डॉक्युमेंट जमा किए जा सकते है।

दूसरी ओर, RBI ने सभी Banks को निर्देश दिया है कि KYC अपडेट नहीं होने पर Customers का बैंक खाता 31 December, 2021 तक बंद न करें।

लॉकडाउन के चलते हो रही थी दिक्कत:

Lockdown के चलते SBI के खाताधारकों को KYC में दिक्कत आ रही थी जिससे Bank ने बड़ी राहत दी है।

दूसरे बैंक भी उठा सकते हैं ऐसा कदम:

संभावना जताई जा रही है कि Other Bank भी ऐसे कदम उठाए सकते हैं।

माना जा रहा है कि अब देश में सार्वजनिक क्षेत्र के Othe Banks भी ऐसा कर सकते हैं।

यही नहीं Private Sector के बैंक तो Customers को और सुविधाएं देते हैं. इसलिए उनसे भी ऐसा ही किए जाने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.