New Business Idea : क्या आप अपनी नौकरी से तंग (Tired Of Job) आ चूके हैं अर्थात बोर हो चूके हैं और
आप किसी ऐसे Business Idea की तलाश में है जो कि आपको एक अच्छी इनकम क्रिएट (Good Income
Create) कर के दे सके तो आज इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। वहीं इस पोस्ट में आपके लिए एक ऐसे Business Idea
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
के बारे में बताया गया है जिसे आप बहुत कम यानि Low Investment के साथ शुरू कर सकते हैं और इस
बिज़नेस आइडिया (New Business Idea) से आप 5 से 10 लाख रुपए तक कमा (Earn Money) सकते हैं।
जानिए कौन सा है वह बिज़नेस:
बता दें जैसा कि आप जानते हैं CardBoard की मांग यानि Demand लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में आपके
लिए एक सुनहरा मौका (Finest Hour) है आप कार्डबोर्ड का बिज़नेस (CardBoard Box Business) शुरू कर
सकते हैं छोटे से छोटे सामान से लेकर बड़े से बड़े सामान को Pack करने के लिए CardBoard Box की
आवश्यकता होती है और बता दें इस CardBoard Box Business Idea की सबसे बड़ी खासियत यह है कि
CardBoard Box की आवश्यकता हमेशा रहती है इस बिज़नेस पर मंदी का असर बहुत कम होता है और
Online हो या Offline दोनों प्रकार के ही बिज़नेस में कार्डबोर्ड (CardBoard Box) की आवश्यकता पड़ती है।
जानिए CardBoard क्या होता है:
आपको बता दें की जिल्दसाजी के काम में एक मोटे कबर या फिर गत्ते का उपयोग किया जाता है इसे CardBoard
कहा जाता है इसे यदि हम एक Example से समझें तो किताबों पर जो कवर (Cover On Books) चढ़ाया जाता
है वह मोटे कागज (Thick Paper) का बना हुआ होता है और इसी को CardBoard कहा जाता है इसके लिए
Row Material की आवश्यकता पड़ती है और Row Material में सबसे ज्यादा जरूरी जो चीज़ है वह क्राफ्ट
पेपर है इसकी Market में Price की बात करें तो यह लगभग ₹40 प्रति KG के हिसाब से आपको मिल जाता है
आप जितनी अच्छी Quality का Kraft Paper उपयोग में लेते हैं उतना ही अच्छा आपका CardBoard बनता है
जानिए कितनी जगह और मशीन की पड़ती है आवश्यकता:
बता दें इस बिज़नेस (CardBoard Box Business) की आप शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको
लगभग 5000 वर्गफुट की जगह (Square Feet Of Space) की आवश्यकता पड़ सकती है और यहाँ पर
आपको एक प्लांट लगाना होगा और माल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए आपको एक Godown की भी
आवश्यकता पड़ेगी इस CardBoard Box Business को शुरू करने से पहले आप एक खास बात को जरूर
ध्यान में रखें वह बात यह है कि CardBoard Box Business को आप भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न करें।
जानिए कितनी होगी इस बिज़नेस से कमाई:
बताते चलें की COVID-19 के कारण लगातार इस बिज़नेस (CardBoard Box Business) की डिमांड
बढ़ती जा रही है यदि आप Marketing में Perfect हो जाते हैं अर्थात अपनी Marketing अच्छी तरह से करते हैं
तो आप इस CardBoard Box Business से महीने में पांच से ₹10,00,000 आसानी से कमा सकते है।