Wednesday, June 7, 2023

Business Ideas : नौकरी की टेंशन खत्म! ये बिजनेस आपको कर देगा मालामाल, हर महीने होगी 1 लाख तक कमाई, ऐसे करें शुरुआत

SHARE

Business Ideas : अगर आप भी हर महीने यानि Per Month 40,000 से 1,00,000 या इससे ज्यादा की

कमाई (Earn Money) करना चाहते हैं तो इस बार जाड़ों में हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताते

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

हैं, जिसके जरिए आप हर महीने मोटी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं. इस Time कपड़ों को

लेकर सभी में काफी Craze है तो ऐसे में आप ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit Business) में अच्छा मुनाफा बना

सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस Business के जरिए आप अपनी Income को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Cabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर भर्ती, 92,000 तक सैलरी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

किस फैब्रिक का होता है इस्तेमाल?

बताते चलें की आजकल GYM हो या फिर वॉक सभी के लिए ट्रैक सूट का ट्रेंड (Track Suit Trend) काफी चल

रहा है. खिलाड़ियों यानि Players के अलावा आम जनता भी इसका काफी इस्तेमाल कर रही है. Track Suit के

बढ़ते ट्रेंड (Track Suit Trend) को देखते हुए इसमें कमाई (Bumper Earn Money) का मौका बनता है।

बताते चलें की यह Cotton, Nylon, Polyvesra Synthetic Fabric से बनाया जाता है।

कितना करना होगा निवेश?

बता दें की खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit

Business) को शुरू करने के लिए आपको करीब 8 से 9 लाख रुपये का निवेश यानि Investment करना होगा।

इसके अलावा इक्विपमेंट (Equipment) की बात करें तो इस पर भी करीब 5 लाख रुपये का खर्च आएगा।

वहीं, वर्किंग रिपोर्ट (Working Report) पर भी करीब 4 लाख रुपये लगेंगे।

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

कितनी होगी कमाई?

आपको बता दें इस ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit Business) में कमाई की बात की जाए तो आप एक साल

में करीब 48,000 ट्रैक सूट की Manufacturing कर सकते हैं. अगर आप इसका 100 फीसदी प्रोडक्शन करते

हैं और एक यूनिट की Value करीब 106 रुपये रखते हैं तो कुल 56,00,000 रुपये की Sales होगी. इसमें से आप

अपने सभी खर्चे और Production Cost निकाल कर अपना लाभ यानि Profit देख सकते हैं।

10 लाख तक का मिलेगा लोन:

बताते चलें खास बात यह है कि इस बिजनेस (Track Suit Business) को करने के लिए आप केंद्र सरकार यानि

Central Government से Loan की सुविधा भी ले सकते हैं. केंद्र सरकार PM Mudra Yojana के तहत

आपको यह सुविधा देती है. इस स्कीम के तहत सरकार आपको 10 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा देती है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY