Tuesday, March 19, 2024
HomeBusinessBusiness Ideas : नौकरी की टेंशन खत्म! ये बिजनेस आपको कर देगा...

Business Ideas : नौकरी की टेंशन खत्म! ये बिजनेस आपको कर देगा मालामाल, हर महीने होगी 1 लाख तक कमाई, ऐसे करें शुरुआत

Business Ideas : अगर आप भी हर महीने यानि Per Month 40,000 से 1,00,000 या इससे ज्यादा की

कमाई (Earn Money) करना चाहते हैं तो इस बार जाड़ों में हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताते

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हैं, जिसके जरिए आप हर महीने मोटी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं. इस Time कपड़ों को

लेकर सभी में काफी Craze है तो ऐसे में आप ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit Business) में अच्छा मुनाफा बना

सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस Business के जरिए आप अपनी Income को बढ़ा सकते हैं।

किस फैब्रिक का होता है इस्तेमाल?

बताते चलें की आजकल GYM हो या फिर वॉक सभी के लिए ट्रैक सूट का ट्रेंड (Track Suit Trend) काफी चल

रहा है. खिलाड़ियों यानि Players के अलावा आम जनता भी इसका काफी इस्तेमाल कर रही है. Track Suit के

बढ़ते ट्रेंड (Track Suit Trend) को देखते हुए इसमें कमाई (Bumper Earn Money) का मौका बनता है।

बताते चलें की यह Cotton, Nylon, Polyvesra Synthetic Fabric से बनाया जाता है।

कितना करना होगा निवेश?

बता दें की खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit

Business) को शुरू करने के लिए आपको करीब 8 से 9 लाख रुपये का निवेश यानि Investment करना होगा।

इसके अलावा इक्विपमेंट (Equipment) की बात करें तो इस पर भी करीब 5 लाख रुपये का खर्च आएगा।

वहीं, वर्किंग रिपोर्ट (Working Report) पर भी करीब 4 लाख रुपये लगेंगे।

कितनी होगी कमाई?

आपको बता दें इस ट्रैक सूट के बिजनेस (Track Suit Business) में कमाई की बात की जाए तो आप एक साल

में करीब 48,000 ट्रैक सूट की Manufacturing कर सकते हैं. अगर आप इसका 100 फीसदी प्रोडक्शन करते

हैं और एक यूनिट की Value करीब 106 रुपये रखते हैं तो कुल 56,00,000 रुपये की Sales होगी. इसमें से आप

अपने सभी खर्चे और Production Cost निकाल कर अपना लाभ यानि Profit देख सकते हैं।

10 लाख तक का मिलेगा लोन:

बताते चलें खास बात यह है कि इस बिजनेस (Track Suit Business) को करने के लिए आप केंद्र सरकार यानि

Central Government से Loan की सुविधा भी ले सकते हैं. केंद्र सरकार PM Mudra Yojana के तहत

आपको यह सुविधा देती है. इस स्कीम के तहत सरकार आपको 10 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा देती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.