Friday, March 29, 2024
HomeBusinessFlower Farming Idea : इस फूल की खेती में लागत कम, और...

Flower Farming Idea : इस फूल की खेती में लागत कम, और मुनाफा लाखों में, यहां जानिए कैसे करें शुरुआत..?

Tuberose Flower Farming : अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू (Business Startup) करना चाहते

हैं जिससे कम लागत लगाकर अच्छी कमाई (Good Income With Low Investment) की जा सके तो

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आज हम एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात करेंगे. इस बिजनेस में आप बेहद

कम निवेश के साथ लाखों रुपये महीने की कमाई (Good Income With Low Investment) कर सकते हैं।

करें रजनीगंधा के फूलों की खेती:

आज हम बात कर रहे हैं रजनीगंधा के फूलों की खेती (Tuberose Flower Farming) के बारे में. आपको

बता दें कि सुगंधित पुष्पों में रजनीगंधा (Tuberose) का अपना एक अलग महत्वपूर्ण स्थान है. रजनीगंधा के फूल

Long Time तक सुगंधित और ताजा बने रहते हैं, इसलिए इनकी मांग Market में काफी ज्यादा है।

बता दें कि रजनीगंधा (Polocanthus Tuberose Linn) की उत्पत्ति मैक्सिको देश में हुई है. यह फूल

एमरिलिडिएसी (Amaryllidaceae) कुल का पौधा है. भारत में इसकी खेती (Tuberose Flower Farming)

पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश यानि U.P. सहित अन्य राज्यों में की जाती है।

खाद के रूप में गोबर का करें इस्तेमाल:

आपको बता दें की इसकी खेती (Polocanthus Tuberose Linn) करने से पहले प्रति एकड़ के हिसाब से

खेत में 6-8 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालें. साथ ही NPK या DAP जैसे उर्वरक (खाद ) का भी इस्तेमाल कर

सकते हैं. इसकी खेती आलू की (Potato Farming) तरह कंद से होती है और एक एकड़ में करीब 20 हजार

कंद लगते हैं. ध्यान रहे कि हमेशा ताजे, अच्छे और बड़े कंद लगाएं, ताकि फूलों की खेती में आपको अच्छी पैदावार

(Good Yield) मिल सके. आपको बता दें कि भारत में रजनीगंधा के फूलों की खेती (Tuberose Flower

Farming) करीब 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में हो रही है. फ्रांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका (France, Italy,

South Africa, America) आदि देशों में भी इसकी खेती (Tuberose Flower Farming) की जाती है।

जानें, कितनी होगी कमाई ?

बताते चलें की अगर आप एक एकड़ जमीन में रजनीगंधा के फूल की खेती (Tuberose Flower Farming)

करते हैं तो रजनीगंधा के फूल की करीब 1 लाख स्टिक (फूल) मिलते हैं. इन्हें आप आस-पास की फूल मंडियों

यानि Flower Markets में बेच सकते हैं. अगर नजदीक में कोई बड़ा मंदिर, फूल की दुकानें, शादी घर आदि हो तो

वहां से आपको फूल के और अच्छे दाम मिल सकते हैं. रजनीगंधा का एक फूल (Tuberose Flower) 1.5 से 8

रुपये तक में बिकता है, जो इस बात पर Depend करेगा कि मांग (Demand for Tuberose Flower) कितनी

है और सप्लाई कितनी हो रही है. यानी आप 1.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की कमाई सिर्फ एक एकड़ में

रजनीगंधा के फूलों की खेती (Tuberose Flower Farming) से ही कर सकते हैं।

रजनीगंधा के बारे में:

आपको बता दें कि रजनीगन्धा एक सुगन्धित फूलों वाला पौधा है जो पूरे भारत (India) में पाया जाता है. रजनीगंधा

का पुष्प कुप्पी (फनल) के आकार का और सफेद रंग का लगभग 25 MM लम्बा तथा सुगन्धित होता है. रजनीगन्धा

के फूल को कहीं-कहीं ‘अनजानी’ तथा ‘सुगंधराज’ नाम से भी जाना जाता है. रजनीगंधा का फूल (Tuberose

Flower) अपनी मनमोहक भीनी-भीनी सुगन्ध, अधिक समय तक ताजा रहने तथा दूर तक ले जाने की क्षमता के

कारण बहुत पसंद किया जाता है। (Tuberose Flower Farming Business Idea).

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.