Friday, March 29, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : घर बैठे शुरू करें मात्र 70 हजार रुपये में...

Business Idea : घर बैठे शुरू करें मात्र 70 हजार रुपये में T-Shirt का बिजनेस, होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे शुरू करें

T-Shirt Printing Business Idea : बिना नौकरी किए भी आप लाखों रुपये महीना की कमाई आसानी (Easy Earning Of Lakhs Of Rupees Per Month) से कर सकते हैं।

वदरान साबित होने जा रही है यह खबर:

ऐसे में अगर आपके पास कोई काम नहीं और Business कर पैसा कमाना (Earn Money) चाहते हैं यह खबर

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वदरान साबित(Proved To Be News) होने जा रही है। इसलिए खबर (News) को ध्यान से पढ़ें।

बता दें की Technology और Faishon के दौर में हर कोई T-Shirt पहनना चाहता है, जिनकी Market में बड़े स्तर पर बिक्री(Sales) भी देखने को मिलती है।

इसलिए प्रिंट के टी-शर्ट की मांग(Print T-Shirts) तेजी से बढ़ती(Growing Fast) जा रही है।

ऐसे में टी-शर्ट प्रिंटिंग का कारोबार(T-Shirt Printing Business) आपकी जिंदगी में चार चांद लगा सकता है।

कम निवेश पर ही शुरू कर सकते है यह बिजनेस;

इस बिजनेस(T-Shirt Printing Business) को आप कम निवेश(Low Invest) कर ही शुरू कर सकते हैं।

बस आपको इस बिजनेस शुरू करने के लिए करीब 70,000 रुपये की आवश्यकता पड़ेगी।

वहीं आमदनी की बात है, इससे आप 30 से 40 हजार रुपये Per Month आसानी से बचा सकते हैं।

आपको बता दें की इस हिसाब से सालाना आप 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

इतने रुपये में बेचें T-Shirt:

बताते चलें की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई(The Country’s Financial Capital Mumbai) की कंपनी

Indian Dyes Sales Corporation के प्रमोटर बिनय शाह(Promoter Binay Shah) के अनुसार, कपड़ों की

एक सामान्‍य प्रिंटिंग मशीन(A Simple Printing Machine) 50 हजार में मिल जाती है।

वहीं Printing के लिए ली जाने वाली Simple Quality की एक White T-Shirt का दाम लगभग 120 रुपये।

टी-शर्ट की प्रिंटिंग कॉस्‍ट(T-Shirt Printing Cost) 1 रुपये से लेकर 10 रुपये के बीच बैठती है।

वहीं अगर आप थोड़ा अच्छा प्रिंटिंग(Good Printing) चाहते हैं, तो इसका कॉस्ट 20-30 रुपये आएगा।

आप उसे कम से कम 200-250 रुपये में बिक्री कर सकते हैं।

बता दें की अगर बिचौलिया नहीं रहे, तो एक T-Shirt पर कम से कम 50 फीसदी का फायदा उठाया जा सकता है।

ऐसे करें T-Shirt की बिक्री:

बताते चलें की Social Media के दौर में ज्यादातर लोग आज कल Smartphone चलाते हैं, जिससे ऑनलाइल खरीदारी (Online Shopping) करना पसंद करते हैं।

आपको अपना एक ब्रांड बनाकर किसी E-Commerce प्‍लेटफॉर्म के जरिए T-Shirt की बिक्री करनी होगी।

जैसे-जैसे आपका Business बढ़ेगा, वैसे-वैसे आप अपने Business के आकार को बढ़ा सकते हैं।

इसी दौरान आप बेहतर क्‍वालिटी (Better Quality) वाली अधिक संख्‍या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग (T-Shirt

Printing) के लिए अधिक महंगी मशीन खरीद(Buy More Expensive Machine) सकते हैं।

वहीं, T-Shirt Printing के लिए जरूरी चीजों में कुछ Printers, Heat Presses, Computers, Paper व Raw-Materials के रूप में T-Shirt की जरूरत है।

हां, थोड़े बड़े स्‍तर पर काम करने के लिए आप 2 लाख से लेकर 5-6 लाख रुपये तक का Invest कर सकते हैं।

सबसे सस्‍ती मशीन Manually होती है, जिससे 1 मिनट में एक T-Shirt तैयार की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.