Business Ideas For Students Earn Money : आज के समय में हर कोई चाहतान(In Today’s Time Everyone
Wants) है कि वो अच्छी कमाई (Income) कर सके। अगर यह कमाई पढ़ाई के साथ-साथ ही होने लगे तो फिर
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
क्या कहने क्योंकि एक तय Pocket Money में अपनी जरूरतों को पूरा करना कितना मुश्किल काम होता है यह
Students से अच्छा कोई नहीं जानता है। लेकिन आज स्टूडेंट्स के लिए कई ऐसे Business Options है जिन्हें
चुनकर वो एक शानदार Career बना सकते हैं। एक साधारण Student भी कुछ Skills के जरिए अपने लिए
सही Career Options चुन सकता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ Business Ideas बताने जा
रहे हैं जिसमें से आप अपने बजट (Budget) के अनुसार किसी भी बिजनेस को शुरू (Start Any Business) कर
सकते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी कमाई (Good Earning Along With Studies) कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे बिज़नेस (Online Survey Business):
आपको बताते चलें की आज के Time में हर Student के पास Internet Connectivity तो होती ही है और इसी
का फायदा उठाते हुए आप Online Internet Survey का बिज़नेस कर सकते हैं। Online Internet Survey
Business में Career की अपार संभावनाएं हैं। इस सर्वे में आपको एक कंपनी Online Survey प्रदान करती है।
जिसके तहत आपको उस Survey को भरना होता है। इस Survey का प्रयोग कंपनियां अपने क्लाइंट के लिए एक
मार्केट रिसर्च(Market Research) के रूप में करती हैं। यह सर्वे कंपनियों को यह पता लगाने में मदद करता है कि
कौन सा सामान अधिक Popular है। कौन सा सामान किस कारण की वजह से इतना अधिक नहीं बिक पा रहा
है। अपने इस Business को Promote करने के लिए स्टूडेंट चाहे तो Business Trainer से संपर्क कर सकते है
जिनके Guidance में अपने बिज़नेस को सही दिशा (Right Direction For Your Business) दे सकेंगे।
बता दें Online Survey Business को अपना करियर विकल्प बनाकर Students अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग और ब्लागिंग (Content Writing And Blogging):
बता दें एक स्टूडेंट के पास अपने विषय की भरपूर नॉलेज (Full Knowledge Of Your Subject) होती है।
धीरे-धीरे वह किताबों और अन्य चीजों की सहायता से अपनी Knowledge को बढ़ाता भी रहता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आप किसी Website या Blog के लिए Content जैसे कि आर्टिकल इत्यादि
लिखकर दे सकते हैं जिसके बदले में आप अपनी Fees Charge कर सकते हैं। शुरुआत में आप कम फीस चार्ज
कर सकते हैं परंतु एक बार Experience होने पर और आपके Content की गुणवत्ता(Quality) बढ़ जाने के
बाद आप अधिक पैसा भी वसूल सकते हैं। इसके अलावा Blogging स्टूडेंट के लिए और Part Time Business
के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है। इस Business में आप अपने घर पर बैठे ही काम कर सकते हैं और इसमें आपको
ज्यादा Time भी देना नहीं पड़ता है। इसलिए Blogging सभी छात्रों के लिए सबसे आसान और सरल Business
Ideas में से एक है। आप इसको Part Time या Full Time दोनों तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं।
यूट्यूब (YouTube):
बताते चलें YouTube सभी Students के लिए सबसे सरल और एक अच्छा Business Option है। वहीं
YouTube एक Online Video Hosting & Publishing प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी
जानकारियों को और अपने Talent को दूसरे लोगों तक Video के द्वारा पहुंचा सकते हैं। आज के समय में
YouTube के जरिए स्टूडेंट हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। ब्लॉगिंग की तरह YouTube एक ऑनलाइन बिजनेस
है जिससे आप Part Time या Full Time घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा कई YouTuber भी
अपनी वीडियो के लिए Script, Acting के लिए स्टूडेंट्स की मदद लेते हैं जिसके बदले में वो Students को कुछ
पैसे देते हैं। इस तरह आप YouTube पर अपना खुद का चैनल खोल (Open Your Own Channel On
YouTube) कर या किसी के लिए काम कर के पैसे कमा (Earn Money Working) सकते हैं।
ऐप डेवलपर (App Developer):
अगर आपको Coding की बहुत अच्छी जानकारी है या फिर आप इसमें Interest रखते हैं तो आप घर से ही ऐप
बनाने का Business बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं।
भारत में अभी के Time में ऐसे कई Students हैं जो कि ऐप बनाकर Play Store पर Publish करते हैं और
उससे मोटी कमाई(Big Money) कर रहे हैं। App Developer Business को बड़े स्केल पर प्रमोट करने
के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर(Best Business Trainer In India) की मदद भी ले सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग (Online Market Trading):
आपको बताते चलें कि यह एक आसान तरीका नहीं है। Pocket Money बनाने के लिए Stock Market में पैसे
इन्वेस्ट(Money Investment) करने के लिए आपके पास पहले से पैसे होना भी चाहिए और आपको बताना
चाएँगे की यह एक सेफ तरीका भी नहीं होता है। लेकिन यदि आप Proper Strategy के साथ इस Online
Market Trading Business में आते हैं तो आप आसानी(Easy) से बिना कोई रिस्क (No Risk) लिए ही
अपनी महीने भर की अच्छी खासी पॉकेट मनी (Good Pocket Money) निकाल सकते हैं।