Papad Making Business Idea : अगर आप किसी नए बिज़नेस (Business Idea) की तलाश में हैं. आप
अपनी Naukri से खुश नहीं हैं, या इसके साथ कुछ Extra Income करना चाहते हैं, तो ऐसे में हम आपको
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
एक Special Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको एक ऐसा Special Business Idea देने
जा रहे हैं, जिसके जरिये आप कई लोगों को Job देने के साथ अच्छी कमाई (Earn Money) भी कर सकते हैं।
बम्प्पर मुनाफा देगा ये बिजनेस:
आपको बताते चलें की इस पोस्ट में हम पापड़ बनाने के बिजनेस (Papad Making Business) के बारे में चर्चा
कर रहे हैं. इस बिजनेस (Papad Making Business) को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. साथ ही इसमें
आपको ज्यादा रकम लगाने की जरूरत (Need To Invest More) नहीं है. सरकार (Government) की
ओर से आपको पैसों की मदद मिलेगी. अगर आप किसी गांव या छोटे कस्बे में निवास (Living In A Village Or
Small Town) करते हैं, तो आपको इसके लिए कम जगह की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें शुरुआत:
बताते चलें की Papad Making Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 250 – 300 वर्ग फुट
की जगह चाहिए. इसमें आप पापड़ बनाने (Papad Making Business) की एक यूनिट लगा सकते हैं,
जिसमें 2 Skilled कर्मचारी, 3 Un Skilled कर्मचारी और 1 सुपरवाइजर की जरूरत होगी।
इस बिजनेस (Papad Making Business) के शुरू होते ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है. आपके बनाए
पापड़ की क्वॉलिटी (Papad Quality) लोगों को पसंद आती है, तो इसकी Demand भी बढ़ेगी. बता दें की इसमें
आप आलू, दाल और चावल के पापड़ बना सकते है, जिसकी Market में काफी डिमांड है।
कितना होगा खर्च:
बता दें की इस बिजनेस (Papad Making Business) में आपको 30,000 किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी की
यूनिट (Unit Of Production Capacity) तैयार करने के लिए 6 लाख रुपये के निवेश की जरूरत होगी. जिसमें
4 लाख रुपये का लोन आपको Govt. की तरफ से मिल जाएगा. इसमें आपको 2 लाख रुपये Invest करने हैं।
ऐसे समझें कैपिटल का उपयोग:
आपको बताते चलें की 6 लाख रुपये में Fixed Capital और Working Capital दोनों शामिल हैं. Fixed
Capital से आपकी 2 मशीन, Packaging Machine Equipment जैसे खर्च किए जाएंगे. वहीं वर्किंग कैपिटल
में स्टाफ की 3 महीने की Salary, 3 महीने में लगने वाला Raw-Materials और Utility Products का खर्च
होगा. इसके अलावा इसमें किराया, बिजली, पानी, Telephone Bill जैसे खर्च भी शामिल है।
सरकार से इतनी मिलेगी मदद:
बताते चलें की केंद्र सरकार (Central Government) आज कई नए बिज़नेस शुरू (New Business Start)
करने के लिए सस्ते लोन दे रही है. इस बिज़नेस (Papad Making Business) में भी आपको सस्ती दरों पर लोन
मिल सकेगा. बताते चलें National Small Industries Corporation- NSIC ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की
है. इसमें Mudra Scheme के तहत आपको 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट पर मिल जाता है. इस लोन की
मदद से आप Business Start कर सकते हैं. कमाई शुरू होने के बाद आप लोन की EMI भी चुका सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |