Wednesday, June 7, 2023

Small Business Idea : मोदी सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे करें स्टार्ट?

SHARE

Small Business Idea : इस समय Naukri की अस्थिरता में अगर आप भी अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए Good News है।

बहुत आसानी से कर सकते है लाखों में कमाई:

आज यहां हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे Small Business Idea के बारे में जिसे आप बहुत Easy से शुरू कर सकते हैं और लाखों में कमाई कर सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

आपको बता दें की ये बिजनेस है – मधुमक्खी पालन का बिजनेस (Beekeeping business). और सबसे खास

बात कि इस बिजनेस(Beekeeping Business) को शुरू करने के लिए आपको Govt. सब्सिडी भी देती है।

आज आइए हम जानते हैं इस बिजनेस(Beekeeping Business) के बारे में डिटेल में…

85% तक सब्सिडी देती है सरकार:

राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड(NBB) ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानि NABARD के साथ मिलकर भारत में

यह भी पढ़े :  BSEB OFSS 11th Admission : इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 10वीं पास इस लिंक से जल्द करें अप्लाई

मधुमक्खी पालक व्यवसाय(Beekeeping Business) से मुनाफे की योजनाएं बनाई हैं।

वहीं इस क्षेत्र में महिलाओं के रोजगार(Women’s Employment) के लिए भी सरकार तत्पर है।

इसके लिए आप निकटतम राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड(NBB) से संपर्क(Contact) कर सकते हैं।

बता दें की सरकार मधुमक्खी पालन(Beekeeping Business) पर 80-85 फीसदी तक सब्सिडी देती है।

सरकार दे रही है मधुमक्खी पालन पर जोर:

बताते चलें Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare India ने ‘फसल उत्पादकता में सुधार के

लिए मधुमक्खी पालन का विकास’ नाम से केंद्रीय योजना(Central Schemes) की शुरुआत की थी।

मधुमक्खी पालन का विकास योजना के तहत लोगों के बीच सेक्टर को विकसित(Sector Develop) करना,

इसके अलावा Productivity बढ़ाना, Training करना और जागरूकता फैलाना शामिल है।

मधुमक्खी पालन का बाजार है जबरदस्त:

बता दें कि इस बिजनेस(Beekeeping Business) के तहत आप मधुमक्खी से शहद(Honey From Bees) के

अलावा आप कई दूसरे उत्पादों(Other Products) का भी प्रोडक्शन(Production) कर सकते हैं।

वहीं इसमें बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद और मधुमक्खी पराग शामिल हैं।

ये सभी Products इंसानों के लिए काफी फायदेमंद हैं और बाजार में बहुत महंगे हैं.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : कपड़ा मंत्रालय में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन, 60 हजार रुपये सैलरी

यानी इस(Beekeeping Business) में आप कई तरह से पैसे कमा(Earn Money) सकते हैं।

ऐसे शुरू करें मधुमक्खी पालन का बिजनेस

बताते चलें की इस बिजनेस(Beekeeping Business) के लिए आप सबसे पहले पेशेवर संघों से जानकारी लें.

इसके अलावा मधुमक्खियों के स्थान और आपके इलाके में उत्पादित शहद के प्रकारों की जानकारी लें.

अब आप पहली फसल के बाद मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business) कार्य का मूल्यांकन करें.

इसके अलावा अपनी मधुमक्खियों और पित्तियों(Bees And Hives) के स्वास्थ्य की जांच भी करते रहें.

अपने मधुमक्खी से संबंधित उत्पादों की बिक्री के लिए राज्य के राजस्व विभाग(Revenue Dept) से संपर्क करें.

वहीं इस बिजनेस(Beekeeping Business) से आपको अच्छा पैसा मिल सकता है।

क्या है मधुमक्खी पालन का बिजनेस?

बता दें की मधुमक्खी पालन(Beekeeping Business) से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।

वहीं मधुमक्खी का संग्रह कर उनसे बने शहद और मोम को बेचकर आपको Bumper Profit हो सकता है।

मधुमक्खी पालन कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता भी रखता है.

और यही वजह है कि इस बिजनेस(Beekeeping Business) के लिए सरकार भी मदद कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY