Sunday, June 4, 2023

Business Idea : हर महीने करनी है 1 लाख से अधिक कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस, बिहार सरकार भी करेगी मदद

SHARE

Business Idea : आपकी Naukri अगर छूट गई है और आप कुछ नया करके बहुत ज्यादा पैसे कमाना (Make A

Lot Of Money By Innovating) चाहते हैं तो इसके लिए बिजनेस (New Business Idea) कर सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इस बिजनेस की है काफी डिमांड:

बताते चलें आज हम आपको एक जबरदस्त Business Idea के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शहर में काफी

Demand है. जी हां, हम मखाने की खेती (Makhana Farming Business) के बारे में बात कर रहे हैं. मखाने

को हर Season में खाया जाता है. आइए हम जानते हैं कि आप मखाने की खेती किस प्रकार शुरू कर सकते हैं।

72,750 रुपये की मिल रही Subsidy:

बता दें की मखाने की खेती (Makhana Farming) पूरे भारत में सबसे ज्यादा Bihar में की जाती है।

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Compartment Result 2023 : मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से जल्दी चेक करें अपना परिणाम

बिहार की सरकार (Bihar Government) ने लोगों को जागरूक करने और किसानों की आमदनी (Income) को

बढ़ाने के लिए मखाना विकास योजना (Makhana Vikas Yojana) की शुरुआत की है।

इस Makhana Vikas Yojana के तहत किसानों को 72750 रुपये की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है।

इन जिलों के किसानों को मिलती है Subsidy:

बताते चलें की बिहार के Katihar, Darbhanga, Supaul, Kishanganj, Purnia, Saharsa, Araria,

इसके अलावा West Champaran में किसानों को सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है।

बता दें कि 1 हेक्टेयर मखाने की खेती (Makhana Farming) करने के लिए 97000 की लागत पड़ती है,

जिसमें 72750 रुपये की Subsidy किसानों को बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा दी जा रही है।

वहीं मखाने की खेती (Makhana Farming) के लिए इन आठ जिलों के किसान अप्लाई कर सकते हैं।

बीजों में नहीं लगता ज्यादा खर्च:

मखाने की खेती (Makhana Farming) करने के लिए बीज (Seeds) खरीदने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता है

क्योंकि जो पिछले साल (Last year) के बचे हुए बीज हैं उनसे भी पौधे उग आते हैं. वहीं मखाने की खेती

यह भी पढ़े :  BRABU PAT Admit Card 2021 : जारी हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से फटाफट करें डाउनलोड

(Makhana Farming) करने के लिए मजदूरी पर पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. पानी के ऊपर जो फसल उगती

है उसकी छटाई (Sorting) करनी होती है. सबसे पहले फसल (Makhana Farming) के दानों को भूना जाता

है. उसके बाद Makhana उसे फोड़कर बाहर निकाला जाता है, जिसके बाद उसे धूप में सुखाया जाता है तब

जाकर फसल पूरी तैयार होती है. मखाने की बढ़ती डिमांड के कारण किसान लाखों में Profit कमा रहा है।

हर साल इतनी होगी कमाई:

आपको बता दें मखाने की खेती (Makhana Farming) करने से हर साल लगभग 3 से 4 लाख की कमाई

(Money Earning) होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि मखाना (Makhana Farming) निकलने के बाद बाजारों

में इसके कंद और डंठल दोनों की भारी Demand होती है, जिसे बेचकर किसान खूब पैसा कमाते हैं. आपको बता

दें कि मछली पालन (Fisheries Business) करने से ज्यादा मखाने की खेती (Makhana Farming) से

किसान पैसा कमा रहे हैं। वहीं किसान मखाने को सीधा बाजार (Market) में ले जाकर बेच देते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.