Coconut Water Business Idea : देश में आज हर कोई युवा पीढ़ी नौकरी को लेकर परेशान (Worried
About Job) चल रहा है। नौकरी ना मिलने के कारण कारोबार यानि Business करना चाहता है लेकिन कौन
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
सा बिजनेस करें। बिजनेस को लेकर Business Idea ना मिलने के कारण उस काम को भी छोड़ देते हैं।
आप हर महीने कमा सकते है लाखों रुपए:
आपको बता दें कि ऐसे बहुत से Business Idea है जिनमें आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
बने रहिए हमारे इस पोस्ट के आखिर तक हम आपको विस्तार से नारियल पानी का बिजनेस (Coconut Water
Business Idea) के बारे में जानकारी देंगे और गर्मी शुरू होने वाली है आप आराम से कुछ पैसे इन्वेस्ट करके बहुत
बड़ा बिजनेस (Big Business) चला सकते हैं और आप आराम से महीने का 30 से ₹40000 कमा लोगे।
बताते चलें भारत मैं आज हर कोई रोजगार पाने की दौड़ (Job Race) में अपने गांव शहर छोड़ कर अलग-अलग
राज्यों में भटक रहे हैं यहां तक की कई युवा पीढ़ी चंद पैसों के लिए होटलों व दुकानों (Hotels And Shops) पर
सैलरी पर काम कर रहे हैं। आज यह पोस्ट (Coconut Water Business Idea) उन युवाओं के लिए बेहतरीन
हो सकती है जो कि कुछ निवेश यानि Investment करके बेहतरीन बिजनेस (Best Business) खोल सकते हैं।
क्षेत्र का चुनाव कैसे करें?
बता दें इस काम (Coconut Water Business) को शुरू करने के लिए क्षेत्र का चुनाव (Field Selection)
करना जरूरी है। दुकान की जगह आप इस काम को ठेला लगाकर भी कर सकते हैं। लेकिन दुकान या ठेला लगाने के
लिए भीड़ वाली जगह का ही चुनाव करें। आपको बताते चलें की गर्मियों के दिनों में Railway Station, Bus
Stand या सड़क किनारे (Road Side) कोई दुकान या ठेला लगा सकते हैं।
बैठने की जगह:
बताते चलें की अगर संभव हो तो लोगों के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था (Seating Arrangement) करें,कुछ
कुर्सियों (Chairs) का इंतेजाम करें। पंखें या कूलर का प्रबंध हो जाए तो और बेहतर है। इसका सबसे बड़ा फायदा
तो यही होगा कि लोग अधिक समय तक आपकी दुकान पर रुकेंगे। बताते चलें की बिजनेस (Coconut Water
Business) का एक साइकोलॉजिकल फंडा है कि भीड़ को देखकर भीड़ आती है।
लागत और मुनाफा:
बता दें की इस काम (Coconut Water Business) में विशेष लागत की जरूरत नहीं पड़ती है। मुख्य पैसा
नारियल खरीदने (Buy Coconut) पर ही खर्च होता है। इसके अलावा आपको एक ठेले की जरूरत पड़ेगी, वहीं
अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं, तो किराया आपके स्थानीय रेट यानि Local Rate अनुसार लगेगा।
एक औसत अनुमान (Mean Estimate) लगाया जाए, तो आप 15 हजार से कम की लागत में इस व्यापार
(Coconut Water Business)को शुरू कर सकते हैं। अगर बात करें मुनाफे की तो आपको बता दें कि इस काम
में मुनाफा मेहनत पर निर्भर करता है। आपको बता दें की फिर भी एक अनुमान लगाया जाए, तो आप महीने में
35-40 हजार रूपए कमा ही लेंगें। (Coconut Water Business Idea).
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now