Business Idea : गर्मी का मौसम यानि Summer Season शुरू हो चुका है। अगर आप इस मौसम में कोई
बिजनेस करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहतर Business Idea लेकर आए हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
शुरू करें आइस क्यूब की फैक्ट्री:
बता दें इस मौसम (Summer Season) में आप आइस क्यूब की फैक्ट्री (Ice Cube Factory) लगा सकते हैं।
बताते चलें यह एक ऐसा बिजनेस (Ice Cube Factory Business) है, जिसे गांव, शहर किसी भी मोहल्ले में लगा
सकते हैं। इन दिनों शादी, पार्टी, जूस की दुकान, घरों में हर जगह बर्फ की मांग (Demand) दिनों दिन बढ़ती जा रही
है। ऐसे में इस Ice Cube Factory Business के जरिए घर बैठे अंधाधुंध कमाई कर सकते हैं।
आपको बता दें इस Ice Cube Factory Business को शुरू करने के लिए अपने नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में
पंजीकरण (Registration) कराना होगा। इसे शुरू करने के लिए एक फ्रीजर की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें की
इसके बाद शुद्ध पानी और बिजली की जरूरत (Clean Water And Electricity) पड़ेगी।
आइस क्यूब (Ice Cube) मशीन की कीमत:
आपको बता दें फ्रीजर में बर्फ जमाने (Freezing Ice In Freezer) की व्यवस्था रहती है। ग्राहकों को आकर्षित
करने के लिए आकार के बर्फ के टुकड़े बना सकते हैं। ऐसे में आपकी फैक्ट्री के Ice Cube की मांग बाजार बढ़ती
जाएगी। इस Ice Cube Factory Business शुरू करने के लिए शुरुआती दौर में कम से 1 लाख रुपये लगाना
होगा। इसमें Ice cube बनाने में इस्तेमाल होने वाले डीप फ्रीजर की कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है।
इसके साथ कुछ अन्य उपकरण (Other Equipment) खरीदना होगा। जैसे आपकी कमाई बढ़ने लगे। अपने
बिजनेस (Ice Cube Factory Business) को विस्तार करते जाएं। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बार
रिसर्च जरूर कर लें। उसी के हिसाब से अपनी फैक्ट्री पर आइस क्यूब (Ice Cube Factory) बनाएं।
कितनी होगी कमाई?
बता दें इस बिजनेस (Ice Cube Factory Business) में हर महीने कम से कम 20,000 से 30,000 तक
आसानी से कमाई (Earn Money) कर सकते हैं। वहीं मौसम के अनुसार बढ़ती मांग से आप इस Ice Cube
Factory Business से हर महीने 50,000 से 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
बर्फ की कहां करें बिक्री?
बताते चलें बर्फ (Ice) बेचने के लिए हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके क्षेत्र में बहुत ज्यादा बर्फ
की डिमांड (High Demand For Ice) है तो खरीददार आपके पास खुद ही आएंगे। बता दें आप अपने बर्फ को
Marriage Palace, फलों को स्टोर करने वालों को, सब्जी वालों को, गोलगप्पे वालों को, होटल्स में, शादी में,
Ice क्रीम (Ice Cube Factory Business) वालों को जैसे कई जगहों में बिक्री कर सकते हैं।