Friday, April 19, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessSmall Business Idea : सिर्फ ₹3,000 में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ...

Small Business Idea : सिर्फ ₹3,000 में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ समय बाद ही होने लगेगी 1 लाख तक की इनकम, जानिए कैसे करें स्टार्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Small Business Idea : देश कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जुझ रहा है।

बता दें ऐसे में अधिकतर लोग घर में अपना समय(Most People Spend Their Time At Home) बिता रहे हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस बीच कई लोगों ने अपना Business शुरू कर दिया और वे आज Naukri से ज्यादा कमा रहे हैं।

3 हजार रुपये में शुरू कर सकते है अपना बिजनेस:

बताते चलें की अगर आप घर बैठे कारोबार(Start Own Business) करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे

ही एक Business Plan के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम पैसे लगाकर मोटी रकम कमा सकते हैं।

इसे(Start Own Business) आप कम से कम 3 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं।

वहीं ये कारोबार है- सलाद बनाकर बेचने का (Starting a Salad Business) . जी हां!

आपको बता दें की यह(Starting a Salad Business) हेल्दी के साथ वेल्दी भी है।

आज के समय में खाने में सलाद जरूरी Items हो गया है इसके बिना Lunch हो या Dinner अधूरा ही रहता है.

यहां तक की कुछ लोग जो Diet Follow करते हैं उनके लिए सलाद रामबाण की तरह है.

तो आइए जानते हैं कैसे इस कारोबार(Salad Business) से आपको मोटा मुनाफा होगा।

कैसे करें शुरुआत?

बताते चलें की शुरुआत में आप कम पैसे में केवल 4-5 तरीके का सलाद(Salad Business) बना सकते हैं।

वहीं इसमें निवेश(Investment) भी कम आएगा और Feedback के अनुसार आप इसे बढ़ा सकते हैं।

पुणे(Pune) की रहने वाली मेघा बाफना ने पिछले साल Lockdown में सलाद बनाकर बेचना शुरू किया था.

कुछ माह बाद ही 75,000 से 1 लाख इनकम होने लगी. मेघा ने सिर्फ 3,000 से इसे शुरू किया था।

वह बताती हैं कि शुरूआत 5 तरह के सलाद(Salad Business) से की थी. इसमें चना चाट, मिक्स कॉर्न, बीट

इसके अलावा रूट, पास्ता सलाद शामिल थे. शुरूआत सोसायटी के आसपास के लोगों से की.

बाद में दिन पर दिन मांग(Demand) बढ़ने लगी तब Delivery Boy) को रखना पड़ा.

मार्केटिंग के लिए क्या करें?

सबसे पहले इसके लिए आप Social Media पर कंपनियों, स्कूलों और घरों से Contact करें.

कई ऐसे ऑनलाइन बेवसाइट्स(Online Websites) हैं जहां फूड की डिमांड(Food Demand) रहती है वहां खुद

को रजिस्टर्ड(Registered) करें और अपने उत्पाद यानि Product के बारे में बताएं.

मेघ के मुताबिक, मैंने सलाद(Salad Business) के दो प्राइज रखे थे, एक 59 और दूसरा 69.

Non Profit, No Loss पर शुरूआत करने का सोचा था, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही मुझे Profit होने लगा.

हर महीने 5 से 7 हजार रुपए बचने लगे. धीरे-धीरे ग्राहक यानि Customers बढ़े तो Profit बढ़ने लगा.

लॉकडाउन के पहले तक मेरे पास 200 कस्टमर्स हो गए थे और महीने की बचत 75,000 से 1 लाख रुपए तक थी.

वहीं चार साल में इस स्टार्टअप(Start Own Business) से मैंने करीब 22 लाख रुपए जोड़े.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessSmall Business Idea : सिर्फ ₹3,000 में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ...

Small Business Idea : सिर्फ ₹3,000 में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ समय बाद ही होने लगेगी 1 लाख तक की इनकम, जानिए कैसे करें स्टार्ट

Small Business Idea : देश कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जुझ रहा है।

बता दें ऐसे में अधिकतर लोग घर में अपना समय(Most People Spend Their Time At Home) बिता रहे हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस बीच कई लोगों ने अपना Business शुरू कर दिया और वे आज Naukri से ज्यादा कमा रहे हैं।

3 हजार रुपये में शुरू कर सकते है अपना बिजनेस:

बताते चलें की अगर आप घर बैठे कारोबार(Start Own Business) करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे

ही एक Business Plan के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम पैसे लगाकर मोटी रकम कमा सकते हैं।

इसे(Start Own Business) आप कम से कम 3 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं।

वहीं ये कारोबार है- सलाद बनाकर बेचने का (Starting a Salad Business) . जी हां!

आपको बता दें की यह(Starting a Salad Business) हेल्दी के साथ वेल्दी भी है।

आज के समय में खाने में सलाद जरूरी Items हो गया है इसके बिना Lunch हो या Dinner अधूरा ही रहता है.

यहां तक की कुछ लोग जो Diet Follow करते हैं उनके लिए सलाद रामबाण की तरह है.

तो आइए जानते हैं कैसे इस कारोबार(Salad Business) से आपको मोटा मुनाफा होगा।

कैसे करें शुरुआत?

बताते चलें की शुरुआत में आप कम पैसे में केवल 4-5 तरीके का सलाद(Salad Business) बना सकते हैं।

वहीं इसमें निवेश(Investment) भी कम आएगा और Feedback के अनुसार आप इसे बढ़ा सकते हैं।

पुणे(Pune) की रहने वाली मेघा बाफना ने पिछले साल Lockdown में सलाद बनाकर बेचना शुरू किया था.

कुछ माह बाद ही 75,000 से 1 लाख इनकम होने लगी. मेघा ने सिर्फ 3,000 से इसे शुरू किया था।

वह बताती हैं कि शुरूआत 5 तरह के सलाद(Salad Business) से की थी. इसमें चना चाट, मिक्स कॉर्न, बीट

इसके अलावा रूट, पास्ता सलाद शामिल थे. शुरूआत सोसायटी के आसपास के लोगों से की.

बाद में दिन पर दिन मांग(Demand) बढ़ने लगी तब Delivery Boy) को रखना पड़ा.

मार्केटिंग के लिए क्या करें?

सबसे पहले इसके लिए आप Social Media पर कंपनियों, स्कूलों और घरों से Contact करें.

कई ऐसे ऑनलाइन बेवसाइट्स(Online Websites) हैं जहां फूड की डिमांड(Food Demand) रहती है वहां खुद

को रजिस्टर्ड(Registered) करें और अपने उत्पाद यानि Product के बारे में बताएं.

मेघ के मुताबिक, मैंने सलाद(Salad Business) के दो प्राइज रखे थे, एक 59 और दूसरा 69.

Non Profit, No Loss पर शुरूआत करने का सोचा था, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही मुझे Profit होने लगा.

हर महीने 5 से 7 हजार रुपए बचने लगे. धीरे-धीरे ग्राहक यानि Customers बढ़े तो Profit बढ़ने लगा.

लॉकडाउन के पहले तक मेरे पास 200 कस्टमर्स हो गए थे और महीने की बचत 75,000 से 1 लाख रुपए तक थी.

वहीं चार साल में इस स्टार्टअप(Start Own Business) से मैंने करीब 22 लाख रुपए जोड़े.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.