Pickle Business Idea : आजकल के समय में बहुत से लोग नौकरी करने के बजाय खुद का व्यापार शुरू (Start
Your Own Business Instead Of Working) करना ज्यादा पसंद (More Choice) करते है, लेकिन
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
किसी भी बिजनेस प्लान (New Business Plan) के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं।
बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है ये बिजनेस:
बताते चलें ऐसे में अगर आप गृहणी (Housewife) हैं और खुद का कोई बिजनेस शुरू (Own Business
Start) करना चाहती हैं तो हम आपको अचार के बिजनेस प्लान (Pickle Business Idea) के बारे में जानकारी दे
रहे हैं। बताते चलें इस बिजनेस (Pickle Business Idea) को आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है।
500 स्क्वायर फीट के कमरे की पड़ेगी आवश्यकता:
बता दें इस बिजनेस (Pickle Business Idea) को शुरू करने के लिए आपको किसी और जगह जाने की जरूरत
नहीं है. आप घर में ही एक 400 से 500 Square Feet के कमरे (Rooms) की आवश्यकता पड़ेगी।
सिर्फ 10,000 रुपये तक का ही करना होगा निवेश:
बता दें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 10,000 रुपये तक का ही Investment करना होगा।
40,000 रुपये तक कर सकते है कमाई:
बता दें इसके बाद आप हर महीने 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक का कमाई (Earn Money) कर
सकते हैं. अगर आपका Pickle Business बड़ा बन जाता है तो यह कमाई कई गुना तक बढ़ जाएगा।
आप अपना बिजनेस (Pickle Business) को बढ़ाने के लिए अचार को ऑनलाइन बिक्री, थोक बाजार, रिटेल
मार्केट (Online Selling, Wholesale Market, Retail Market) में भी बेच सकते हैं।
वहीं इस Pickle Business Idea को शुरू करने के लिए आप अचार मेकिंग की सही तरीके से Training लें. इसके
बाद आप FSSAI से अप्रूवल लेने के बाद अचार का बिजनेस शुरू (Pickle Business Start) कर सकते हैं।
Follow on Google | Click on Star |