Saturday, March 25, 2023

Business Idea : सरकार के साथ FREE में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई! नुकसान के चांस न के बराबर

Business Idea : अगर आप भी अपना Business शुरू करना चाहते हैं वो भी बिना निवेश (Investment)

किए तो यह News आपके लिए ही है। अब आप बिना किसी Investment के हर महीने लाखों कमाना सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

आज आपके लिए हम शानदार विकल्प लाए हैं। आपको बता दें की यह एक ऐसा Business है जिसमें आप बिना

Investment किए अच्छी खासी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं।

खुद का स्टार्ट कर सकते ये बिजनेस:

आप सरकारी कंपनियों की फ्रेंचाइजी (Franchise) खोल कर अपना खुद का Business स्टार्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Bihar University : अब छात्रों की शिकायतों का होगा ऑनलाइन समाधान, इस पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी प्रक्रिया

इन Business में आपको निवेश (Investment) भी नहीं करना है और मुनाफा भी बढ़िया होता है। साथ ही

इसमें नुकसान के चांस न के बराबर हैं। आपको बता दें की सरकारी फ्रेंचाइजी (Government Franchise) के

साथ काम करने का मजा ही अलग होता है और कमाई भी बंपर (Bumper Earn Money) होती है।

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card Franchise):

बताते चलें की आजकल देश में रहने वाले हर किसी के लिए Aadhaar Card जरूरी डोक्यूमेंट होता है. इस

वजह से इसकी काफी Demand रहती है। आप Aadhaar Card की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इससे आप

काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे। अगर आप Aadhaar Card की फ्रेंचाइजी चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले

आपको UIDAI द्वारा आयोजित एक Exam Pass करनी होगी। बता दें की इसके बाद सर्विस सेंटर खोलने के लिए

लाइसेंस (License) दिया जाता है। जब आप Exam Pass कर लेंगे तो आपको Aadhar Enrollment No.

यह भी पढ़े :  BRABU LLB Result : अगले सप्ताह इस वेबसाइट पर जारी होगा LLB परीक्षा का रिजल्ट, पढ़ें सबसे लेटेस्ट जानकारी

और Biometric Verification कराना होता है। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पंजीयन यानि

Registration) कराना होगा। ऐसे में Aadhaar Card को बहुत संभालकर रखना पड़ता है। साथ ही इसमें किसी

भी प्रकार की गलती होने पर सुधार कराने के लिए CSC या UIDAI की फ्रेंचाइजी में आप जाकर सुधार करा सकते

हैं। आप भी आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card Franchise) ले सकते हैं।

जानें कैसे करें अप्लाई?

● आधार फ्रेंचाइजी लाइसेंस लेने के लिए आप सबसे पहले NSEIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● यहां पर आपको Create News User का एक ऑप्शन मिलेगा.

जिसमें Click के बाद एक नई फाइल खुलेगी।

● इसमें आपको Share Code enter’ के लिए कहा जाएगा.

● ‘Share Code’ के लिए आपको Offline e- Aadhaar डाउनलोड करना होगा।

यह भी पढ़े :  Bihar Board : इंटर कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म, देखें पूरी प्रक्रिया

● डाउनलोड होने के बाद आपको ‘XML File’ और ‘Share Code’ दोनों ही डाउनलोड हो जाएंगे।

● Online Apply करने के दौरान आपकी स्क्रीन में एक Form खुलेगा. इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे भर कर इसे Submit कर दें.

● आपके फोन पर और Email ID पर ‘USER ID’ और ‘Password’ आ जाएंगे।

● अब आप इस ID और पासवर्ड के जरिए ‘Aadhaar Testing and Certification’ के पोर्टल पर आसानी से Login कर सकते हैं।

● इसके बाद आपके सामने ‘Continue’ का विकल्प आएगा, इस पर Click करें।

● अगले स्टेप में आपके सामने एक Form फिर से खुलेगा. जिसमें मांगी पूरी Details भर दें।

● उसके बाद अपनी Photo और Digital Signature अपलोड कर दें।

● इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी Details को सही सही भरा है या नहीं,

● फिर Proceed To Submit Form’ पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.