Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : सिर्फ 15 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस!...

Business Idea : सिर्फ 15 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस! 3 महीने में ही हो जाएगी बंपर कमाई, जानें सही तरीका

Best Business Idea 2023 : अगर आप भी बिजनेस प्लान (New Business Plan) कर रहे हैं तो आपके

लिए बेहतरीन खबर है. आप अगर कम निवेश में अपना बिजनेस शुरू (Own Business Startup) करना चाहते

हैं तो ये खबर जरुर पढ़ लें. इस बिजनेस में आपको निवेश कम करना पड़ेगा मुनाफा भी बढ़िया (Bumper Profit)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

होगा. आज आपको हम एक ऐसा Business Idea दे रहे हैं जिसे आप अपनी Naukri के साथ या घर बैठे भी कर

सकते हैं. तुलसी (Basil Farming) की खेती एक ऐसा बिजनेस (Basil Farming Business) है जिसे आप

बहुत कम समय (Very Little Time) में कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं।

आइए जानते हैं इस तुलसी की खेती (Basil Farming), मार्केटिंग और प्रॉफिट का पूरा तरीका…

यह पौधा आपको बना सकता है लखपति:

बता दें की हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Basil Farming) का आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्त्व प्राचीन समय

(Ayurvedic Importance Ancient Times) से रहा है. लेकिन आपको बता दें कि यह पौधा आपको लखपति

भी बना सकता है. तुलसी के पौधे का बिजनेस (Basil Farming Business) करके आप लाखों रुपये कमा

सकते हैं. बताते चलें की इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश यानि Investment करने की भी आवश्यकता नहीं है।

दिन-ब-दिन बढ़ रही इस पौधे की डिमांड:

बताते चलें तुलसी के पौधे (Basil Farming Business) का विशेष औषधीय महत्त्व बहुत ज्यादा होता है. इस पौधे

की जड़ें, तना व पत्ती सहित सारे ही भाग ही दवाई यानि Medicine बनाने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. इसलिए

इस तुलसी पौधे की डिमांड (Tulsi Plant Demand) दिन-ब-दिन बढ़ रही है. आजकल के समय में भी तुलसी के

पौधे का प्रयोग (Use Of Tulsi Plant) घरेलू नुस्खों में तो होता ही है, साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयों में, Unani,

Homeopathy और Allopathy की भी दवाइयों में तुलसी का अत्यधिक उपयोग किया जाता है।

लोग तुलसी का कर रहे बहुत इस्तेमाल:

आपको बता दें मार्केट में तुलसी की डिमांड (Tulsi Plant Demand) बढ़ रही है, क्योंकि लोगों में इम्यूनिटी पावर

बढ़ाने के लिए बहुत जागरूकता (Lot Of Awareness) आई है, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली

आयुर्वेदिक तथा प्राकृतिक दवाइयाँ (Ayurvedic and Natural Medicines) भी जोरो शोरो से बनाई जा रही

है, जिसमें भी तुलसी का बहुत प्रयोग किया जाता है. इसलिए भी तुलसी की डिमांड (Tulsi Plant Demand)

बहुत बढ़ गई है. इतना ही नहीं घर में भी आजकल लोग तुलसी (Tulsi) का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं।

कैसे करें खेती?

बता दें तुलसी की खेती (Basil Farming) करने के लिए जुलाई के महीने (July Month) में होती है। आपको बता

दें सामान्य पौधों को 45x 45 CM के अंतराल पर लगाना होता है, लेकिन RRLOC 12 व RRLOC 14 प्रजाति के

पौधों (Plant Species) के लिए 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी अवश्य रखनी (Must Keep Distance) चाहिए।

वहीं तुलसी के पौधों की पत्तियां (Leaves Of Basil Plant) बड़ी होने पर इस पौधे की कटाई की जाती है, तब

पौधों में फूल आ जाते हैं तो उससे इनमें तेल की मात्रा घट जाती है इसलिए इन पौधों (Basil Farming) में फूल

आने की शुरुआत हो तभी इसकी कटाई कर देनी चाहिए. बताते चलें की इन पौधों (Basil Farming) की कटाई 15

से 20 मीटर की ऊंचाई से करना ही ठीक रहता है, जिससे पौधे में शीघ्र ही नई शाखाएं आ सकें।

इस फसल को कहां बेची जाए?

आपको बता दें इन पौधों को बेचने (Sell Basil Plants) के लिए आप आप मार्केट के एजेंट से Contact करके या

सीधा मंडी में जाकर Customers से कांटेक्ट करके इन पौधों को बेच सकते हैं. इसके अलावा आप Contact पर

खेती कराने वाली दवाइयों (Medicines) की कंपनी अथवा ऐसी एजेंसियों को भी अपने पौधे बेच सकते हैं।

आपको बताते चलें की इस बिजनेस (Basil Farming Business) में आपको बुआई के बाद कटाई के लिए

अधिक इंतजार (Wait More) नहीं करना पड़ता है, यानी इसमें फायदा भी जल्दी होगा. इसमें केवल 3 माह पश्चात ही

यह पौधा तैयार हो जाता है और तुलसी की फसल करीब 3 लाख रुपये में बिक जाएगी. बहुत-सी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

बनाने वाली कंपनियों (Ayurvedic Product Manufacturing Companies) को तुलसी के पौधों

की आवश्यकता पड़ती है इसलिए वे कॉन्ट्रैक्ट पर इसकी खेती करवाती हैं, जैसे- डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि (Dabur,

Vaidyanath, Patanjali) जैसी कई कंपनियाँ तुलसी की कॉन्ट्रैक्ट (Contact) फार्मिंग करवा रही हैं।

इस बिजनेस की खासियत ?

बता दें इस बिजनेस (Basil Farming Business) की खासियत यह है कि तुलसी की खेती (Basil Farming)

करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश (Investment) की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें विस्तृत भूमि में इसकी खेती

करने की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए आपको बस 5000 लगाकर भी यह Business Start कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.