Wednesday, April 24, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessBusiness Idea : कम पूंजी में शुरू करें यह बिजनेस, ₹20 की...

Business Idea : कम पूंजी में शुरू करें यह बिजनेस, ₹20 की चीज बिकेगी 200 रुपये में, जाने क्या है Idea?

Frozen Peas Business Idea : यदि आपको कोई बिजनेस शुरू (New Business Start) करना है तो वैसे

तो बहुत सारे Idea हैं। मगर अकसर लोग शुरुआत में कम पैसों (Less Money) में शुरू होने वाले Business की

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

तरफ ध्यान देते हैं। क्योंकि कोई भी अपनी मेहनत की कमाई (Hard-Earned Cash) को बर्बाद नहीं होने देना

चाहता। आज यहां हम आपको एक ऐसे ही कारोबार यानि Business की जानकारी देंगे, जो आप काफी कम पैसों में

शुरू कर सकते हैं। आगे जानिए इस बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) की डिटेल।

कम पैसों में शुरू कर सकते है यह बिजनेस:

बताते चलें की फ्रोजन ग्रीन मटर बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) अगर आप कम पैसों में शुरू होने वाले

ऐसे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, जो तगड़ा मुनाफा (Bumper Profit) भी कराए तो फ्रोजन ग्रीन

मटर बिजनेस आपके लिए एक Perfect रहेगा। फ्रोजन ग्रीन मटर बिजनेस ऐसे लोगों के लिए एक दम सही है।

छोटे से कमरे में शुरू कर सकते है यह बिजनेस:

अच्छी बात यह है कि आप एक छोटे से कमरे में फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Peas Business Idea)

शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Naukri के साथ भी ये Business शुरू कर सकते हैं। आपको भारी कमाई

होगी और लागत से 10 गुना तक कमा सकेंगे। गर्मियों में खूब चलेगा ये कारोबार फ्रोजन ग्रीन मटर का बिजनेस

(Frozen Peas Business Idea) गर्मियों में खूब चलेगा। क्योंकि सर्दियों में ताजा मटर चलती है, उस समय

लोग फ्रोजन ग्रीन मटर नहीं पसंद करेंगे। मगर वो Time होगा आपके लिए नयी मटर कम रेट पर Store करने का

और फिर उस मटर को गर्मियों में ऊंचे दामों पर बेच कर तगड़ा मुनाफा (Bumper Profit) कमाने का। आपको

प्रति किलो मटर 10 गुना तक Profit हो सकता है। इस तरह आपकी कमाई लाखों में हो सकती है।

कितनी मटर खरीदें :

बता दें आपको सर्दियों के समय (Winter Time) कम रेट पर कितनी मटर खरीदनी है ये इस बात पर Depend

करता है कि आप कितनी मटर बेच सकते हैं। मटर की मांग पूरे साल (Demand For Peas Throughout The

Year) रहती है। इसलिए यदि आप कई टन मटर भी खरीद लें तो भी ठीक रहेगा। बस आपको उसे सही से स्टोर करना

होगा। बताते चलें की फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) कोई भी अपने घर के एक कमरे

से कर सकता है। मगर यदि आपका इरादा बड़े स्‍तर यानि Big Level पर फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen

Peas Business Idea) करने का है तो फिर 4000-5000 वर्ग फुट जगह चाहिए।

कैसे छिलेगी मटर:

बताते चलें बड़ा सवाल यह है कि टनों मटर कैसे छिलेगी। यदि आप Small Level पर फ्रोजन मटर का बिजनेस

शुरू करना चाहते हैं तो कुछ कामगारों की मदद ले सकते हैं। मगर बड़े स्तर (Big Level) पर कारोबार के लिए

अधिक मटर छीलनी होगी, जिसके लिए आपको मशीनों की ही जरूरत पड़ेगी। Bumper Profit कमाने के लिए

आपको रिटेल दुकानदारों से बातचीत करनी होगी। यदि आप उन्हें पैकेट्स के रूप में डायरेक्ट ये मटर बेचें तो 200

रुपये प्रति KG (हर पैक) की कमाई की जा सकती है। बताते चलें की वैसे आप किसानों (Farmers) आदि से

मटर केवल 20 रु प्रति किलो में खरीद सकते हैं। (Frozen Peas Business Idea).

कुल कितनी कमाई संभव:

मान लीजिए कि यदि आप साल में 8 महीने मटर बेचते हैं और हर महीने 150 पैकेट बेचते हैं तो 1200 KG मटर की

जरूरत होगी। इस तरह आप ₹200 प्रति KG से ₹2.40 लाख कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि छीलने से पहले आपको

जितनी मटर बेचनी है उससे Double मटर खरीदनी होगी। क्योंकि 2 KG मटर में से औसतन 1 KG दाने निकलते हैं।

यानी आपको 1200 KG मटर के दाने बेचने के लिए छिलके वाली 2400 KG मटर लेनी होगी। पर ₹2.40

लाख की कमाई केवल 8 महीनों में काफी है। यदि आपका बिजनेस और बड़े स्तर पर हो तो Profit भी अधिक होगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessBusiness Idea : कम पूंजी में शुरू करें यह बिजनेस, ₹20 की...

Business Idea : कम पूंजी में शुरू करें यह बिजनेस, ₹20 की चीज बिकेगी 200 रुपये में, जाने क्या है Idea?

Frozen Peas Business Idea : यदि आपको कोई बिजनेस शुरू (New Business Start) करना है तो वैसे

तो बहुत सारे Idea हैं। मगर अकसर लोग शुरुआत में कम पैसों (Less Money) में शुरू होने वाले Business की

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

तरफ ध्यान देते हैं। क्योंकि कोई भी अपनी मेहनत की कमाई (Hard-Earned Cash) को बर्बाद नहीं होने देना

चाहता। आज यहां हम आपको एक ऐसे ही कारोबार यानि Business की जानकारी देंगे, जो आप काफी कम पैसों में

शुरू कर सकते हैं। आगे जानिए इस बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) की डिटेल।

कम पैसों में शुरू कर सकते है यह बिजनेस:

बताते चलें की फ्रोजन ग्रीन मटर बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) अगर आप कम पैसों में शुरू होने वाले

ऐसे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, जो तगड़ा मुनाफा (Bumper Profit) भी कराए तो फ्रोजन ग्रीन

मटर बिजनेस आपके लिए एक Perfect रहेगा। फ्रोजन ग्रीन मटर बिजनेस ऐसे लोगों के लिए एक दम सही है।

छोटे से कमरे में शुरू कर सकते है यह बिजनेस:

अच्छी बात यह है कि आप एक छोटे से कमरे में फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Peas Business Idea)

शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Naukri के साथ भी ये Business शुरू कर सकते हैं। आपको भारी कमाई

होगी और लागत से 10 गुना तक कमा सकेंगे। गर्मियों में खूब चलेगा ये कारोबार फ्रोजन ग्रीन मटर का बिजनेस

(Frozen Peas Business Idea) गर्मियों में खूब चलेगा। क्योंकि सर्दियों में ताजा मटर चलती है, उस समय

लोग फ्रोजन ग्रीन मटर नहीं पसंद करेंगे। मगर वो Time होगा आपके लिए नयी मटर कम रेट पर Store करने का

और फिर उस मटर को गर्मियों में ऊंचे दामों पर बेच कर तगड़ा मुनाफा (Bumper Profit) कमाने का। आपको

प्रति किलो मटर 10 गुना तक Profit हो सकता है। इस तरह आपकी कमाई लाखों में हो सकती है।

कितनी मटर खरीदें :

बता दें आपको सर्दियों के समय (Winter Time) कम रेट पर कितनी मटर खरीदनी है ये इस बात पर Depend

करता है कि आप कितनी मटर बेच सकते हैं। मटर की मांग पूरे साल (Demand For Peas Throughout The

Year) रहती है। इसलिए यदि आप कई टन मटर भी खरीद लें तो भी ठीक रहेगा। बस आपको उसे सही से स्टोर करना

होगा। बताते चलें की फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Peas Business Idea) कोई भी अपने घर के एक कमरे

से कर सकता है। मगर यदि आपका इरादा बड़े स्‍तर यानि Big Level पर फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen

Peas Business Idea) करने का है तो फिर 4000-5000 वर्ग फुट जगह चाहिए।

कैसे छिलेगी मटर:

बताते चलें बड़ा सवाल यह है कि टनों मटर कैसे छिलेगी। यदि आप Small Level पर फ्रोजन मटर का बिजनेस

शुरू करना चाहते हैं तो कुछ कामगारों की मदद ले सकते हैं। मगर बड़े स्तर (Big Level) पर कारोबार के लिए

अधिक मटर छीलनी होगी, जिसके लिए आपको मशीनों की ही जरूरत पड़ेगी। Bumper Profit कमाने के लिए

आपको रिटेल दुकानदारों से बातचीत करनी होगी। यदि आप उन्हें पैकेट्स के रूप में डायरेक्ट ये मटर बेचें तो 200

रुपये प्रति KG (हर पैक) की कमाई की जा सकती है। बताते चलें की वैसे आप किसानों (Farmers) आदि से

मटर केवल 20 रु प्रति किलो में खरीद सकते हैं। (Frozen Peas Business Idea).

कुल कितनी कमाई संभव:

मान लीजिए कि यदि आप साल में 8 महीने मटर बेचते हैं और हर महीने 150 पैकेट बेचते हैं तो 1200 KG मटर की

जरूरत होगी। इस तरह आप ₹200 प्रति KG से ₹2.40 लाख कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि छीलने से पहले आपको

जितनी मटर बेचनी है उससे Double मटर खरीदनी होगी। क्योंकि 2 KG मटर में से औसतन 1 KG दाने निकलते हैं।

यानी आपको 1200 KG मटर के दाने बेचने के लिए छिलके वाली 2400 KG मटर लेनी होगी। पर ₹2.40

लाख की कमाई केवल 8 महीनों में काफी है। यदि आपका बिजनेस और बड़े स्तर पर हो तो Profit भी अधिक होगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.