Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessNew Business Ideas : महज 10-15 हजार में शुरू करें यह 5...

New Business Ideas : महज 10-15 हजार में शुरू करें यह 5 सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी ₹50000 तक कमाई, जाने तरीका

Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको

Extra Income के लिए कुछ ऐसे Business Idea के बारे में बताएंगे, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

और खास बात यह है कि इस बिजनेस(New Business Idea) को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 से 15

हजार रुपये की जरूरत होगी, लेकिन आप इसके जरिए कमाई अच्छी(Money Earning) कर सकते हैं।

आज यहां पर हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया(New Business Idea) के बारे में बताते हैं-

सब्जियों या फलों का बिजनेस(Vegetable Or Fruit Business):

आप सब्जियों या फिर फलों का बिजनेस(Vegetable Or Fruit Business) करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप इस Vegetable Or Fruit Business को 5 से 10 हजार रुपयें में बहुत ही Easy से शुरू कर सकते हैं।

खास बात यह है इस Business में Profit की संभावना ज्यादा होती है और लाभ का % भी अधिक होता है।

फूलों का बिजनेस(Flower Business):

आप फूलों का बिजनेस(Flower Business) करके भी अच्छी कमाई(Money Earning) कर सकते हैं।

बताते चलें की फूलों का बिजनेस(Flower Business) करना भी एक अच्छा Idea हो सकता है।

वहीं इस Flower Business से आप हर दिन आराम से 2 से 4 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

फास्ट फूड का बिजनेस(Fast Food Business):

आपको बताते चलें की आजकल लोगों में खाने की दीवानगी(Food Craving) काफी ज्यादा देखी जाती है

तो आप फास्ट फूड कॉर्नर(Fast Food Business) की भी शुरुआत कर सकते हैं।

चाउमीन , बर्गर , फिंगर-चिप्स और मोमोज आदि का बिजनेस लोकप्रिय Fast Food Business बन गया है।

वहीं आप इस Fast Food Business को बड़े लेवल पर चेन के रूप में भी शुरू कर सकते हैं।

लॉड्री का बिजनेस(Laundry Business):

बता दें की शहर हो या फिर गांव(City ​​Or Village) सभी जगह Laundry Business की काफी कमी हो गई है।

आप इस बिजनेस(Laundry Business) को बहुत की कम निवेश(Investment) में शुरू कर सकते हैं।

वहीं इस Business को आप अपने घर से भी कर सकते हैं या फिर कोई भीड़ वाले इलाके में भी देख सकते हैं।

अचार का बिजनेस(Pickle Business):

बता दें की आचार के बिजनेस(Pickle Business) से भी आप पैसा कमा(Money Earning) सकते हैं।

वहीं अचार के बिजनेस(Pickle Business) को व्यक्ति के द्वारा केवल 10,000 रुपये में शुरू कर सकता है।

अचार के बिजनेस(Pickle Business) में प्रोडक्ट की डिमांड(Product Demand) बढ़ने पर कम से कम

₹25,000 से ₹30,000 तक का मुनाफा(Profit) प्रतिमाह के आधार पर व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.