Small Business Ideas : अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू (Start Your Own Business) करना चाहते हैं, लेकिन आप Fund की दिक़्क़त के चलते Business शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। आपको बताते चलें की
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Governement) आपकी पूरी सहायता करेगी। दरअसल, मोदी सरकार Mudra Scheme के तहत छोटे कारोबारियों को ऋण यानि Loan मुहैया कराती है। इस Mudra Scheme की मदद से छोटे बिज़नेस मैन
(Small Business Man) आराम से अपना कारोबार यानि Business शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं, आइए जानें किन Business को शुरू किया जा सकता है। (Small Business Ideas)
01. Rice Powder Business
बता दें की भारत में राइस पाउडर की डिमांड (Rice Powder Demand In India) बढ़ती जा रही है, क्योंकि राइस पाउडर (Rice Powder Business) से बने Products को लोग खाना पसंद करते हैं। इसलिए आप अगर नया Business शुरू
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
करने का Plan कर रहे है तो आप भी इसे शुरू कर सकते हैं। वहीं इस बिज़नेस(Rice Powder Business) को शुरू करने के लिए करीब 1.66 लाख रुपए चाहिए होंगे। मुद्रा योजना(Mudra Loan) के तहत आपको Bank से 3.32 लाख रुपए का
Term Loan मिल सकता है। इस Rice Powder Business को शुरू करने के लिए ज्यादा अनुभव(Experience) की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप मुद्रा बैंक(Mudra Bank) की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
02. Wooden Furniture Business
अगर आप Wooden Furniture Business शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपकी मदद करेगी। बताते चलें यदि आपको फर्नीचर (Furniture Business) बनाने और उसको डिज़ाइन करने का शौक़(Passion For Design) है तो इस
बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। वहीं इस Wooden Furniture Business को शुरू करने के लिए करीब 1.85 लाख रुपए की जरुरत पड़ेगी। मुद्रा स्कीम (Mudra Loan) के तहत लगभग 7.48 लाख रुपए का ऋण (Loan) मिल सकता है। इस
कारोबार को शुरू कर आप काफी अच्छा पैसा कमा (Earn Good Money) सकते हैं, क्योंकि फर्नीचर की डिमांड (Furniture Demand) हमेशा रहती है। शादी के अलावा हर किसी के घर में कुर्सी, टेबल, बेड की जरूरत तो होती ही है।
03. Footwear Business
बता दें की ट्रेंडी और स्टाइलिश की डिमांड रोज़ाना बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आपको फूटवेअर (Footwear Business) की अच्छी जानकारी है तो आप इस बिज़नेस (Footwear Business) को शुरू कर सकते हैं. Footwear
हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है,चाहें घर हो या दफ़्तर, स्कूल हो या कॉलेज (Office, School Or College) हमें हर जगह इनकी जरूरत होती है। सरकार की मदद से आप Footwear Manufacturing Unit शुरू कर
अच्छी कमाई कर सकते हैं। मुद्रा स्कीम के तहत आपको आसानी से लोन (Mudra Loan) भी मिल जाएगा। इन Business की Demand जल्दी खत्म नहीं होती हैं, इसे शुरू कर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |