Business Idea : अगर हम अनानास (PineApple) खाते है, तो फिर इसके कई सारे फायदे होते है। अनानास
पेट संबंधी कई सारी समस्या (Many Stomach Problems) को खत्म करने में काफी उपयोगी है। इसके
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
साथ ही इसी Market में काफी अच्छी खासी कीमत भी बनी रहती है। अगर हम मौजूदा वक्त की बात करते है, तो
फिर इसकी खेती (Cultivation Of Pineapple) बेहद कम लोग ही करते है, अगर ऐसे में आप अनानास की खेती
करते है, तो फिर आप इसकी मदद से एक बेहतर कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते है।
12 महीने होती है अनानास की खेती:
आपको बता दें कई सारे राज्य है जहां पर 12 महीने इसकी खेती होती है। अनानास की खेती (Cultivation Of
Pineapple) की एक बेहतर बात ये है। कि इसकी खेती को साल में कई बार किया जा सकता है। इतना ही नहीं
दूसरी फसलों के मुकाबले अनानास की खेती में Profit भी बेहतर होता है तो आज आइए जानते है इसके बारे में…
करें अनानास की खेती:
बताते चलें की अगर आप अनानास की खेती का बिजनेस (PineApple Farming Business) करते है, तो फिर
इसका रखरखाव भी बेहद आसान होता है। इसके साथ ही मौसम (Season) को लेकर अधिक चिंता करते की भी
जरूरत नहीं होती है। केरल जैसे कई सारे राज्य है। जिन राज्यों में अनानास की खेती (PineApple Farming) 12
महीने होती है। इसकी खेती (PineApple Farming) की एक खास बात ये भी है। इसके पौधों को अन्य पौधों के
मुकाबले कम सिंचाई (Less Irrigation) की जरूरत पड़ती है। अनानास के बुनबाई (Pineapple Weaving)
से लेकर इसके पकने तक लगभग 18 महीने से 20 महीने का वक्त लगता है। जब जो अनानास का पौधा है। यह पीला
होना शुरू हो जाता है। आपको बता दें इसके बाद इसकी तुड़ाई का काम को शुरू किया जाता है। अनानास के फल
को गर्म मौसम का फल (Warm Season Fruit Of Pineapple) माना जाता है।
इन राज्यों में होती है अनानास की खेती:
आपको बता दें क्षदेश के कई सारे इलाके Tripura, Mizoram, Andhra Pradesh, Kerala, West
Bengal और Assam है जिन इलाकों में अनानास की खेती को मुख्य फसल के रूप में की जाती है। यह उगाए
गए जो अनानास (PineApple Farming Business) है। इसका स्वाद पूरी दुनिया चखती है।
इसकी खेती से कितनी होगी कमाई:
बताते चलें की आप एक लॉट में सिर्फ केवल एक बार ही फल हासिल कर सकते है। इसका मतलब यह है। अनानास
के पौधे (Pineapple Plant) में केवल एक बार ही फल लगते है। अगर आप दूसरा लॉट चाहिए, तो फिर इसके लिए
आपको फिर से ही फसल (Crop) लगाना होगा। इसका निर्यात विदेशों (Overseas) में भी होता है। कई सारे
किसान है। जो इसकी खेती (PineApple Farming Business) के साथ साथ इसके प्रोसेस्ड फूड बनाकर
मार्केट में बेचते हैं। अगर हम इसकी बाजार की प्राइज (Market Prices) की बात करें, तो फिर यह लगभग
प्रति किलो 150 से 200 रु में बिकता है। ऐसे में अगर किसान प्रति हेक्टेयर में 30 टन अनानास (Pineapple
Weaving) का भी उत्पादन करें, तो फिर वे लाखों रु की कमाई (Earn Money) कर सकते है।