Thursday, March 23, 2023

Farming Business Idea : 20,000 रुपये में शुरू करें अनानास की खेती, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए आसान तरीका

Business Idea : अगर हम अनानास (PineApple) खाते है, तो फिर इसके कई सारे फायदे होते है। अनानास

पेट संबंधी कई सारी समस्या (Many Stomach Problems) को खत्म करने में काफी उपयोगी है। इसके

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

साथ ही इसी Market में काफी अच्छी खासी कीमत भी बनी रहती है। अगर हम मौजूदा वक्त की बात करते है, तो

फिर इसकी खेती (Cultivation Of Pineapple) बेहद कम लोग ही करते है, अगर ऐसे में आप अनानास की खेती

करते है, तो फिर आप इसकी मदद से एक बेहतर कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते है।

यह भी पढ़े :  NWDA Recruitment 2023 : क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास व ग्रेजुएट्स करें आवेदन, 1 लाख+ सैलरी

12 महीने होती है अनानास की खेती:

आपको बता दें कई सारे राज्य है जहां पर 12 महीने इसकी खेती होती है। अनानास की खेती (Cultivation Of

Pineapple) की एक बेहतर बात ये है। कि इसकी खेती को साल में कई बार किया जा सकता है। इतना ही नहीं

दूसरी फसलों के मुकाबले अनानास की खेती में Profit भी बेहतर होता है तो आज आइए जानते है इसके बारे में…

करें अनानास की खेती:

बताते चलें की अगर आप अनानास की खेती का बिजनेस (PineApple Farming Business) करते है, तो फिर

इसका रखरखाव भी बेहद आसान होता है। इसके साथ ही मौसम (Season) को लेकर अधिक चिंता करते की भी

जरूरत नहीं होती है। केरल जैसे कई सारे राज्य है। जिन राज्यों में अनानास की खेती (PineApple Farming) 12

यह भी पढ़े :  Career Option After 12th : 12वीं पास स्टूडेंट्स इन 30 क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी, जाने पूरी डिटेल विस्तार से…

महीने होती है। इसकी खेती (PineApple Farming) की एक खास बात ये भी है। इसके पौधों को अन्य पौधों के

मुकाबले कम सिंचाई (Less Irrigation) की जरूरत पड़ती है। अनानास के बुनबाई (Pineapple Weaving)

से लेकर इसके पकने तक लगभग 18 महीने से 20 महीने का वक्त लगता है। जब जो अनानास का पौधा है। यह पीला

होना शुरू हो जाता है। आपको बता दें इसके बाद इसकी तुड़ाई का काम को शुरू किया जाता है। अनानास के फल

को गर्म मौसम का फल (Warm Season Fruit Of Pineapple) माना जाता है।

इन राज्यों में होती है अनानास की खेती:

आपको बता दें क्षदेश के कई सारे इलाके Tripura, Mizoram, Andhra Pradesh, Kerala, West

Bengal और Assam है जिन इलाकों में अनानास की खेती को मुख्य फसल के रूप में की जाती है। यह उगाए

यह भी पढ़े :  BRABU UG Admission 2023 : स्नातक सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए 1 मई से खुलेगा आवेदन का पोर्टल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

गए जो अनानास (PineApple Farming Business) है। इसका स्वाद पूरी दुनिया चखती है।

इसकी खेती से कितनी होगी कमाई:

बताते चलें की आप एक लॉट में सिर्फ केवल एक बार ही फल हासिल कर सकते है। इसका मतलब यह है। अनानास

के पौधे (Pineapple Plant) में केवल एक बार ही फल लगते है। अगर आप दूसरा लॉट चाहिए, तो फिर इसके लिए

आपको फिर से ही फसल (Crop) लगाना होगा। इसका निर्यात विदेशों (Overseas) में भी होता है। कई सारे

किसान है। जो इसकी खेती (PineApple Farming Business) के साथ साथ इसके प्रोसेस्ड फूड बनाकर

मार्केट में बेचते हैं। अगर हम इसकी बाजार की प्राइज (Market Prices) की बात करें, तो फिर यह लगभग

प्रति किलो 150 से 200 रु में बिकता है। ऐसे में अगर किसान प्रति हेक्टेयर में 30 टन अनानास (Pineapple

Weaving) का भी उत्पादन करें, तो फिर वे लाखों रु की कमाई (Earn Money) कर सकते है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.