Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessBusiness idea : सिर्फ ₹10000 में शुरू करें अचार बनाने की बिजनेस,...

Business idea : सिर्फ ₹10000 में शुरू करें अचार बनाने की बिजनेस, हर महीने ₹30 हजार तक कमाई, जानें कैसे?

Business Idea : अगर आप Naukri पेशा हैं लेकिन आप अपना Business भी शुरू करना चाहते हैं तो आज हम

आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप Naukri के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बता दें की ये बिजनेस है अचार का (Pickle Business). इस बिजनेस से आप Extra Income कर सकते हैं।

घर से ही शुरुआत हो सकती है यह बिजनेस:

बताते चलें की अचार मेकिंग बिजनेस(Pickle Making Business) की शुरुआत घर से ही हो सकती है।

जब Business बढ़ने लगे तब अलग से जगह लेकर इस Business को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।

आइए आपको बताते हैं कैसे Start कर सकते हैं आप ये Business और कितनी होगी आपकी कमाई…

₹10000 में शुरू करें ये बिज़नेस:

आप भी अचार बनाने का कारोबार (Pickle Making Business) घर में Start कर सकते हैं।

वहीं यह कारोबार (Pickle Making Business) न्यूनतम ₹10000 रमें शुरू हो जाता है।

इस बिजनेस (Pickle Making Business) से आपको 25 से 30 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है।

वहीं यह कमाई आपके प्रोडक्ट की Demand, Packing और Area पर भी निर्भर (Depend) करती है।

वहीं अचार को Online, Wholesale, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन को बेच सकते हैं।

सरकार करेगी मदद:

बता दें मोदी सरकार का सपना है कि लोग Job Seekers के बजाए खुद जॉब क्रिएटर्स (Job Creators) बनें।

अपना बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा (Start Your Own Business Or Startup) कर सकें.

मोदी सरकार ने इसके लिए कई तरह की Schemes भी चलाई हैं, जिनसे लोगों को Skilled बनाया जा सके.

अगर आप Business करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन Govt Schemes का फायदा उठा सकते हैं।

900 वर्गफुट का एरिया चाहिए:

इस बिजनेस (Pickle Making Business) के लिए 900 वर्गफुट का क्षेत्र (Area) होना आवश्यक है।

अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करना इत्यादि के लिए खुली जगह की दरकार होती है।

अचार को लंबे समय(Long Time) तक खराबब होने से बचाने के लिए अचार को बनाने की विधि (How To

Make Pickle) में बहुत ही साफ सफाई की दरकार होती है तब ही आचार अधिक दिन तक बरक़रार रहता है।

अचार मेकिंग बिजनेस में कमा सकते हैं इतने रुपए:

Pickle Making Business को ₹10000 की लागत लगा कर इसका दुगना मुनाफा कमाया जा सकता है।

पहली Marketing में लागत की सारी राशि वसूल हो जाती है और उसके बाद सिर्फ Profit ही Profit होता है।

इस छोटे Business को मेहनत लगन और नये नये प्रयोग के द्वारा बड़ा Business बनाया जा सकता है।

वहीं इस Business का मुनाफा हर महीने मिलेगा और मुनाफे में बढ़ोतरी भी होती हुई मिलेगी।

कैसे मिलता है अचार मेकिंग बिजनेस का लाइसेंस:

बताते चलें की अचार मेकिंग बिजनेस(Pickle Making Business) के लिए Licence की आवश्यकता होती है

Business Start करने के लिए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं इस Licence के लिए Online Form भर कर Apply किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.