Friday, April 19, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessOnline Business Idea : घर बैठे बहुत कम पैसे में शुरू करें...

Online Business Idea : घर बैठे बहुत कम पैसे में शुरू करें यह ऑनलाइन बिजनेस, होगी बंपर कमाई, 7 स्टेप में जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Online Business Idea : ऑनलाइन बिजनेस का जमाना है. लॉकडाउन और कर्फ्यू (Lockdown And

Curfew) में अगर कोई धंधा चमका है, तो वह ऑनलाइन बिजनेस(Online Business) का है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जी हां, यहां बात e-Commerce से जुड़े काम और उससे होने वाली कमाई(Money Earning) की हो रही है।

आप चाहें तो Online Business कर घर बैठे मोटी कमाई(Bumper Earn Money) कर सकते हैं।

आपको करना होगा यह काम:

अगर आप खुद का माल(Goods) बनाते हैं, या दूसरे से माल लेकर बेचना चाहते हैं, तो यह धंधा आपके लिए है।

इसके लिए कुछ काम करने होंगे जिसमें पहला है अपनी वेबसाइट(Own Website) बनाना.

इसी के जरिये आप सामानों (goods) की नुमाइश करेंगे, ग्राहकों (Customers) तक पहुंचेंगे.

वहीं वेबसाइट बनाकर आप उसके जरिये Customers तक Photo या Video पोस्ट कर सकते हैं।

Photo या Video में आपके प्रोडक्ट की पूरी जानकारी (Full Product Information) होगी।

यह काम वैसे ही होगा जैसे Amazon, Flipkart या अन्य e-Commerce कंपनियां करती हैं।

उनका दायरा बहुत बड़ा है, लेकिन आप छोटे से दायरे में भी अच्छा खासा Special Business कर सकते हैं।

वहीं खुद की Website बनाने का सीधा मतलब है कि Customer और आपके बीच कोई 3rd पार्टी नहीं होगी।

बता दें की 3rd पार्टी या बिचौलिये(Middlemen) न हों तो सामान यूं ही सस्ता हो जाता है।

इससे Customer सस्ते में अच्छा सामान पा लेंगे और Business करने वाला व्यक्ति हाथोंहाथ अपना माल बेच

पाएगा. लाला के दुकान की तरह Online Business में ‘आज नकद-कल उधार’ वाली बात नहीं होगी।

जो धंधा होगा, वह एक नंबर में नकदी में होगा. इसमें उधार का सवाल(Credit Question) ही नहीं उठता.

Online Business के लिए क्या करें?

बता दें की सबसे पहले आपको अपनी Website बनानी होगी. यह काम बहुत आसान(Easy) है।

इसके लिए आपको खुद का Domain Name जैसे कि abcd.com लेना होगा।

वहीं Domain Name आपको खरीदना पड़ेगा और इसके लिए कुछ पैसा चुकाना (Pay Money) होगा।

जैसा आपका Business होने वाला है, वैसा ही Domain Name खरीदना चाहिए।

बाजार(Market) में कई कंपनियां हैं जो आपको सस्ता, सुंदर और टिकाऊ Domain Name दे सकती हैं।

आपको बताते चलें की इन कंपनियों में GoDaddy (godaddy.com), google (domains.google) और BigRock (bigrock.com) के नाम शामिल हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

ध्यान रखें कि Website बनाते ही आपका Business चकाचक नहीं चलने लगेगा।

Website बनने और लोगों तक पहुंच बनाने में कुछ वक्त लगता है जो 6 महीने का भी हो सकता है।

इसे देखते हुए आप पूरी तैयारी रखें(Be Well Prepared) और खर्चे का हिसाब भी लगा लें।

वहीं Website बन जाए और Customer आने लगें तो उन्हें रोक कर रखने का उपाय सोचें।

यानी कि Offer आदि ले कर आएं ताकि Customer आपके Online पोर्टल पर दुबारा आने के बारे में सोचे.

ऐसा न हो कि पहली ही Shopping में उसे ठगी का अनुभव हो और जिंदगी में दुबारा आपकी Website पर

हाजिरी न लगाए. इसके लिए तो आपको अपना माल क्वालिटी(Goods Quality) वाला रखना होगा।

कीमतें कुछ ट्रिकी रखनी होंगी कि किसी और Website पर न जाकर Customer आपसे ही खरीदे।

जब ठीक-ठीक कमाई हो जाए तो अपनी Website का विज्ञापन (Advertisement) भी करा सकते हैं।

बस इसका खर्च ज्यादा (Spend More) होता है, जिसका ध्यान पूरी तरह से रखना होगा।

नहीं तो Income अठन्नी और खर्चा रुपया वाली बात हो सकती है. यहां 7 स्टेप में जानिए आपको क्या करना होगा।

● Business Idea:

सबसे पहले तो अपना Business Idea तैयार करें कि आप क्या बनाना चाहते हैं और क्या बेचना चाहते हैं।

आप किस तरह के Customers पर Focus करेंगे, इस पर पूरी तरह से रिसर्च(Research) कर लें.

यह पहला(1st) और सबसे अहम कदम होता है. यहीं से गिरने और चढ़ने की शुरुआत होती है।

● Business Domain Book कराएं:

बता दें की काम चूंकि पूरा Online होने जा रहा है, इसलिए बिना Domain Name के कुछ नहीं होगा.

वहीं डोमेन नेम(Business Domain Name) के बारे में ऊपर बताया गया है।

Domain लेने के बाद अपने Online Business को Register कराएं और शुरू हो जाएं।

● Web Hosting लेने की जरूरत:

आपको बता दें की Domain लेन लेने के बाद आपको वेब होस्टिंग(Web Hosting) लेनी होगी।

वहीं इसके बाद ही आप Online Business का पूरा सेटअप खड़ा कर पाएंगे।

यह काम FREE भी कर सकते हैं क्योंकि Internet की दुनिया में कई कंपनियां मुफ्त में Web Hosting देती हैं।

वहीं बड़ा बिजनेस(Big Business) करना है तो FREE वाला न लें, बल्कि कुछ पैसे खर्च कर खरीद लें.

● Website की डिजाइन कैसी हो:

आप जिस तरह का Business करने वाले हैं, Website की Design भी वैसी ही होनी चाहिए.

अपनी Service और बेचे जाने वाले Product की Marketing आप खुद Website के जरिये करेंगे.

इसलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए ही वेबसाइट की डिजाइन(Website Design) तैयार करवाएं.

Website आकर्षक लेकिन इस्तेमाल में साधारण रखें ताकि आम ग्राहक भी Shopping कर सके.

● Search Engine Optimize का ध्यान रखें:

आपको बता दें की दुनिया में करोड़ों लोग Internet पर कुछ न कुछ हमेशा Search करते रहते हैं।

वहीं लोगों को खरीदारी यानि Shopping से पहले Search करने की आदत है।

अगर इस सर्च के Maths को समझ गए तो Online Business का आधा ककहरा आप Easy से सीख लेंगे.

वहीं इसके लिए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइज टूल(Search Engine Optimize) का ज्ञान रखना पड़ेगा,

जिसकी मदद से आप Business के लिए Search Engine से ट्रैफिक यानी कि Custome ले सकेंगे.

● Business Marketing जानिए:

बता दें की Digital Marketing की जानकारी रखनी होगी ताकि Customer को Website पर लाया जा सके.

कुछ ऐसा करना होगा कि जो Customer एक बार आ जाए, वह कुछ देकर जाए और अगली बार फिर

Shopping करने आए. इसके लिए आप खुद की वेबसाइट(Own Business) और अपने प्रोडक्ट की

ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) करें. इससे आपका Business Brand बढ़ेगा।

● सोशल मीडिया सबसे जरूरी:

Facebook, Twitter या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अपने Online Business को बढ़ा सकते हैं।

ये कंपनियां कुछ पैसे लेकर आपके Business प्लेटफॉर्म को अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन यानि Advertisement

के रूप में प्रमोट(Promote) कर सकती हैं. आपका भी सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account)

होगा, जहां अपने Brand, Business & Marketing को सही ढंग से पेश कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessOnline Business Idea : घर बैठे बहुत कम पैसे में शुरू करें...

Online Business Idea : घर बैठे बहुत कम पैसे में शुरू करें यह ऑनलाइन बिजनेस, होगी बंपर कमाई, 7 स्टेप में जानिए पूरी प्रक्रिया

Online Business Idea : ऑनलाइन बिजनेस का जमाना है. लॉकडाउन और कर्फ्यू (Lockdown And

Curfew) में अगर कोई धंधा चमका है, तो वह ऑनलाइन बिजनेस(Online Business) का है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जी हां, यहां बात e-Commerce से जुड़े काम और उससे होने वाली कमाई(Money Earning) की हो रही है।

आप चाहें तो Online Business कर घर बैठे मोटी कमाई(Bumper Earn Money) कर सकते हैं।

आपको करना होगा यह काम:

अगर आप खुद का माल(Goods) बनाते हैं, या दूसरे से माल लेकर बेचना चाहते हैं, तो यह धंधा आपके लिए है।

इसके लिए कुछ काम करने होंगे जिसमें पहला है अपनी वेबसाइट(Own Website) बनाना.

इसी के जरिये आप सामानों (goods) की नुमाइश करेंगे, ग्राहकों (Customers) तक पहुंचेंगे.

वहीं वेबसाइट बनाकर आप उसके जरिये Customers तक Photo या Video पोस्ट कर सकते हैं।

Photo या Video में आपके प्रोडक्ट की पूरी जानकारी (Full Product Information) होगी।

यह काम वैसे ही होगा जैसे Amazon, Flipkart या अन्य e-Commerce कंपनियां करती हैं।

उनका दायरा बहुत बड़ा है, लेकिन आप छोटे से दायरे में भी अच्छा खासा Special Business कर सकते हैं।

वहीं खुद की Website बनाने का सीधा मतलब है कि Customer और आपके बीच कोई 3rd पार्टी नहीं होगी।

बता दें की 3rd पार्टी या बिचौलिये(Middlemen) न हों तो सामान यूं ही सस्ता हो जाता है।

इससे Customer सस्ते में अच्छा सामान पा लेंगे और Business करने वाला व्यक्ति हाथोंहाथ अपना माल बेच

पाएगा. लाला के दुकान की तरह Online Business में ‘आज नकद-कल उधार’ वाली बात नहीं होगी।

जो धंधा होगा, वह एक नंबर में नकदी में होगा. इसमें उधार का सवाल(Credit Question) ही नहीं उठता.

Online Business के लिए क्या करें?

बता दें की सबसे पहले आपको अपनी Website बनानी होगी. यह काम बहुत आसान(Easy) है।

इसके लिए आपको खुद का Domain Name जैसे कि abcd.com लेना होगा।

वहीं Domain Name आपको खरीदना पड़ेगा और इसके लिए कुछ पैसा चुकाना (Pay Money) होगा।

जैसा आपका Business होने वाला है, वैसा ही Domain Name खरीदना चाहिए।

बाजार(Market) में कई कंपनियां हैं जो आपको सस्ता, सुंदर और टिकाऊ Domain Name दे सकती हैं।

आपको बताते चलें की इन कंपनियों में GoDaddy (godaddy.com), google (domains.google) और BigRock (bigrock.com) के नाम शामिल हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

ध्यान रखें कि Website बनाते ही आपका Business चकाचक नहीं चलने लगेगा।

Website बनने और लोगों तक पहुंच बनाने में कुछ वक्त लगता है जो 6 महीने का भी हो सकता है।

इसे देखते हुए आप पूरी तैयारी रखें(Be Well Prepared) और खर्चे का हिसाब भी लगा लें।

वहीं Website बन जाए और Customer आने लगें तो उन्हें रोक कर रखने का उपाय सोचें।

यानी कि Offer आदि ले कर आएं ताकि Customer आपके Online पोर्टल पर दुबारा आने के बारे में सोचे.

ऐसा न हो कि पहली ही Shopping में उसे ठगी का अनुभव हो और जिंदगी में दुबारा आपकी Website पर

हाजिरी न लगाए. इसके लिए तो आपको अपना माल क्वालिटी(Goods Quality) वाला रखना होगा।

कीमतें कुछ ट्रिकी रखनी होंगी कि किसी और Website पर न जाकर Customer आपसे ही खरीदे।

जब ठीक-ठीक कमाई हो जाए तो अपनी Website का विज्ञापन (Advertisement) भी करा सकते हैं।

बस इसका खर्च ज्यादा (Spend More) होता है, जिसका ध्यान पूरी तरह से रखना होगा।

नहीं तो Income अठन्नी और खर्चा रुपया वाली बात हो सकती है. यहां 7 स्टेप में जानिए आपको क्या करना होगा।

● Business Idea:

सबसे पहले तो अपना Business Idea तैयार करें कि आप क्या बनाना चाहते हैं और क्या बेचना चाहते हैं।

आप किस तरह के Customers पर Focus करेंगे, इस पर पूरी तरह से रिसर्च(Research) कर लें.

यह पहला(1st) और सबसे अहम कदम होता है. यहीं से गिरने और चढ़ने की शुरुआत होती है।

● Business Domain Book कराएं:

बता दें की काम चूंकि पूरा Online होने जा रहा है, इसलिए बिना Domain Name के कुछ नहीं होगा.

वहीं डोमेन नेम(Business Domain Name) के बारे में ऊपर बताया गया है।

Domain लेने के बाद अपने Online Business को Register कराएं और शुरू हो जाएं।

● Web Hosting लेने की जरूरत:

आपको बता दें की Domain लेन लेने के बाद आपको वेब होस्टिंग(Web Hosting) लेनी होगी।

वहीं इसके बाद ही आप Online Business का पूरा सेटअप खड़ा कर पाएंगे।

यह काम FREE भी कर सकते हैं क्योंकि Internet की दुनिया में कई कंपनियां मुफ्त में Web Hosting देती हैं।

वहीं बड़ा बिजनेस(Big Business) करना है तो FREE वाला न लें, बल्कि कुछ पैसे खर्च कर खरीद लें.

● Website की डिजाइन कैसी हो:

आप जिस तरह का Business करने वाले हैं, Website की Design भी वैसी ही होनी चाहिए.

अपनी Service और बेचे जाने वाले Product की Marketing आप खुद Website के जरिये करेंगे.

इसलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए ही वेबसाइट की डिजाइन(Website Design) तैयार करवाएं.

Website आकर्षक लेकिन इस्तेमाल में साधारण रखें ताकि आम ग्राहक भी Shopping कर सके.

● Search Engine Optimize का ध्यान रखें:

आपको बता दें की दुनिया में करोड़ों लोग Internet पर कुछ न कुछ हमेशा Search करते रहते हैं।

वहीं लोगों को खरीदारी यानि Shopping से पहले Search करने की आदत है।

अगर इस सर्च के Maths को समझ गए तो Online Business का आधा ककहरा आप Easy से सीख लेंगे.

वहीं इसके लिए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइज टूल(Search Engine Optimize) का ज्ञान रखना पड़ेगा,

जिसकी मदद से आप Business के लिए Search Engine से ट्रैफिक यानी कि Custome ले सकेंगे.

● Business Marketing जानिए:

बता दें की Digital Marketing की जानकारी रखनी होगी ताकि Customer को Website पर लाया जा सके.

कुछ ऐसा करना होगा कि जो Customer एक बार आ जाए, वह कुछ देकर जाए और अगली बार फिर

Shopping करने आए. इसके लिए आप खुद की वेबसाइट(Own Business) और अपने प्रोडक्ट की

ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) करें. इससे आपका Business Brand बढ़ेगा।

● सोशल मीडिया सबसे जरूरी:

Facebook, Twitter या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अपने Online Business को बढ़ा सकते हैं।

ये कंपनियां कुछ पैसे लेकर आपके Business प्लेटफॉर्म को अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन यानि Advertisement

के रूप में प्रमोट(Promote) कर सकती हैं. आपका भी सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account)

होगा, जहां अपने Brand, Business & Marketing को सही ढंग से पेश कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.