Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : घर बैठे शुरू करें मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस, होगी...

Business Idea : घर बैठे शुरू करें मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस, होगी बंपर कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

New Business Idea : देश में जितनी तेजी से नौकरी यानि Jobs ढूंढने वाले लोग बढ़ रहे हैं उतनी तेजी से नौकरियां (Jobs) नहीं बढ़ पा रही हैं।

आपको बताते चलें की नतीजा यानि Result बेरोजगारी (Unemployment) के रूप में सामने आ रहा है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

सरकार दे रही है स्वरोजगार को बढ़ावा:

ऐसे में Govt Of India भी अधिक से अधिक स्वरोजगार यानि Self Employed को बढ़ावा दे रही है।

वहीं इसे लेकर Govt Of India द्वारा स्कील इंडिया योजना (Skill India Scheme) भी चलाई गई।

हम आपको एक ऐसे ही Business के बारे में बताएंगे जिसमें सबसे ज्यादा लागत आपके Skill के रूप में लगेगी।

इस बिजनेस में होगी जबरदस्त आय:

हम बात कर रहे हैं मोबाइल रिपेयर के बिजनेस (Mobile-laptop Repair Business) की.

अगर आपको Mobile-laptop Repair करना आता है तो शहर से गांव तक आप कहीं भी अपना Mobile-

laptop Repair Business शुरू कर सकते हैं और इससे आपकी आय यानि Income भी जबरदस्त होगी।

यह कोई सीजनल Mobile-laptop Repair बिजनेस भी नहीं है. यह तो 12 महीने चले वाला काम है।

कैसे करें शुरुआत:

आपको बता दें की Mobile-laptop Repair Business के लिए सबसे जरूरी चीज स्किल है।

आपको मोबाइल व लैपटॉप रिपेयर(Mobile-laptop Repair) करना आना चाहिए।

इसे आप वैसे तो ऑनलाइन भी सीख सकते हैं(You Can Also Learn Online).

लेकिन किसी संस्थान यानि Institute में दाखिला लेकर सीखने से आप बेहतर Mobile-laptop Repair सीख

पाएंगे जो आगे आपके Mobile-laptop Repair Business में आपको और से बेहतर होने में मदद करेगा।

इसके बाद आप किसी दुकान पर कुछ दिन का अनुभव यानि Experience लें और जैसे ही आप इसमें निपुण

यानि Genius हो जाएं अपना रिपेयरिंग सेंटर (Mobile-laptop Repair Centre ) खोल लें.

आगे की रणनीति:

बताते चलें की Mobile-laptop Repair Shop ऐसी जगह खोलें जो लोगों की पहुंच और नजर में हो.

इसके अलावा ऐसी जगह भी ढूंढे जहां प्रतियोगिता यानि Competition थोड़ा कम हो.

आप अपनी Shop का प्रचार भी कर सकते हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को Shop के बारे में पता चले.

आपको Mobile-laptop Repair Shop में शुरुआत में ज्यादा सामान रखने की जरूरत नहीं है।

वहीं आपको कुछ हार्डवेयर सामान(Hardware Accessories) अपने पास रखने होंगे।

कितनी होगी कमाई:

आप Mobile-laptop Repairing की शुरुआत 2-4 लाख रुपये के निवेश (Invest) के साथ कर सकते हैं।

यहां से आप पुराने खुद से Refurbished किए हुए Mobile-laptop बेचना भी शुरू कर सकते हैं।

केवल Mobile-laptop Repair Business से ही आप हर महीने 70-80 हजार रुपये कमा सकते हैं।

हालांकि, कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि Mobile- laptop Repair Shop पर डेली कितने लोग आते हैं।

इसलिए दुकान की लोकेशन(Mobile- laptop Repair Shop Location) सही चुनान बेहद महत्वपूर्ण है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.