Business Idea : कोरोना यानि COVID-19 के बाद अपनी सेहत को लेकर लोगों में जागरूकता (Health
Awareness Among People) बढ़ी है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Ayurvedic Products की बिक्री बढ़ी है
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
और नए स्टार्टअप्स (New Startups) भी शुरू हुए हैं. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो
मेडिकेटेड घी (Medicated Ghee) बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कोरोना यानि COVID-19 में इसी मांग
काफी बढ़ी है. इस कारोबार यानि Business को शुरू करने के लिए आप सरकार से Loan भी ले सकते हैं।
आज आइए जानते हैं इस बिजनेस (Medicated Ghee Business) के बारे में सबकुछ.
सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद है घी:
आपको बता दें की घी (Ghee) का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Quite Profitable) साबित होता है.
काली मिर्च, सौंफ, पिपली आदि से मेडिकेटेड घी बनाया जाता है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC ने
मेडिकेटेड घी बनाने के बिजनेस (Medicated Ghee Business) पर एक रिपोर्ट तैयार की है।
इसमें बिजनेस (Medicated Ghee Business) शुरू करने की लागत, खर्च और Profit का अनुमान लगाया है।
प्रोजेक्ट कॉस्ट:
खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC ने Medicated Ghee बनाने के कारोबार पर जो Report तैयार की है,
उसके मुताबिक बिजनेस (Medicated Ghee Business) शुरू करने की कुल लागत 4.80 लाख रुपए
है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार बिजनेस (Medicated Ghee Business) के लिए जमीन खुद की होनी चाहिए.
1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर 200000 रुपए का खर्च आएगा. वहीं इक्विपमेंट (Volumetric Ghrita
Filling Machine, Bottle Washing, Drying Machine आदि) पर 180000 रुपए खर्च होंगे.
कुल पूंजीगत व्यय (Total Capital Expenditure) 380000 रुपए हुए. 105000 रुपए वर्किंग कैपिटल
(Working Capital) के साथ कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 485000 रुपए हुए.
कितनी हो सकती है कमाई?
खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना 40,000 किलोग्राम Medicated
Ghee का उत्पादन हो सकता है. इसकी कुल वैल्यू ₹1256200 हो सकती है. 100% उत्पादन पर
प्रोजेक्टेड सेल्स ₹1500000 होगी. इसमें से खर्चों को घटा दिया जाए तो ₹234800 की कमाई हो सकती है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि KVIC ने बताया है कि यह आंकड़े सांकेतिक (Numerical Data) हैं और
अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं. अगर बिल्डिंग पर निवेश को किराये में ट्रांसफर (Transfer of
Investment On Building To Rent) किया जाए तो प्रोजेक्ट कॉस्ट कम हो जाएगी और Profit बढ़ा जाएगा।