Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessBest Business Idea : सिर्फ 13 हजार में शुरू करें अगरबत्ती का...

Best Business Idea : सिर्फ 13 हजार में शुरू करें अगरबत्ती का बिज़नेस, हर महीने होगी 25 हजार तक कमाई, ऐसे करें स्टार्ट

Best Business Idea : खुशबू के साथ Positivity लाने का सर्वसामान्य तरीका है धूप या अगरबत्ती जलाना.

वहीं इस वातावरण का पवित्र(Pure Of Atmosphere) बनाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस कारोबार(Agarbatti Making Business) को शुरू करने के लिए काफी कम पैसों की जरूरत होती है।

इसलिए इसे(Agarbatti Making Business) आसानी से शुरू किया जा सकता है।

आपको बता दें की भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 1.75 लाख रुपये तक है।

वहीं इस मशीन से आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती (Agarbatti Making Business) तक बना सकते हैं।

आज आइए हम आपको बताते हैं कि अगरबती का बिज़नेस(Agarbatti Making Business) आप कैसे

शुरू कर सकते हैं और इसको करने से आपको कितना फायदा यानि Profit होगा।

अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत:

बताते चलें की भारत(India) में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35,000 से 1.75 लाख रुपये तक है।

वहीं कम दाम वाली मशीन में Production कम होती है और आपको इससे ज्यादा मुनाफा(Profit) नहीं होगा।

वहीं मेरा ये सुझाव है कि आप अगरबत्ती(Agarbatti Making Business) बनाने वाली Automatic

Machine से काम शुरू(Start) करें क्यूंकि ये बहुत तेजी से अगरबत्ती/Agarbatti Making Business बनता है।

बता दें की Automatic Machine की कीमत 90 हजार से 1.75 लाख रुपये तक है।

वहीं एक Automatic Machine एक दिन में 100 KG अगरबत्ती बन जाती है।

अगरबत्ती बनाने की मशीन:

बता दें की अगरबत्ती बनाने(Agarbatti Making Business) में कई तरह की मशीनें काम में लाई जाती हैं।

इनमें Mixer Machine, Dryer Machine और Main Production Machine शामिल है।

वहीं मिक्सचर मशीन(Mixer Machine) कच्चे माल का पेस्ट बनाने(Raw Material Paste Making) के काम

आता है और मेन प्रोडक्शन मशीन पेस्ट को बांस (Paste Into Bamboo) पर लपेटने का काम करता है।

वहीं अगरबत्ती बनाने(Agarbatti Making Business) के मशीन सेमी और पूरी Automatic भी होती है.

आपको बताते चलें की मशीन का चुनाव(Machine Selection) करने के बाद इंस्टॉलेशन के बजट के हिसाब

से मशीनों(Machines) के सप्लायर से डील करें और इंस्टॉलेशन(Installation) करवाएं.

वहीं मशीनों पर काम करने की ट्रेनिंग लेना(Machine Working Training) भी आवश्यक है।

अगरबत्ती कच्चे माल की सप्लाई:

बता दें की मशीन इंस्टॉलेशन के बाद कच्चे माल की सप्लाई के लिए Market के अच्छे Suppliers से संपर्क करें।

अच्छे Suppliers की लिस्ट निकालने के लिए आप किसी अगरबत्ती उद्योग(Agarbatti Industry) में पहले से

बिजनेस(Agarbatti Making Business) करने वाले लोगों से मदद ले सकते हैं।

वहीं कच्चा माल हमेशा जरूरत से थोड़ा ज्यादा मंगाए क्योंकि इसका कुछ हिस्सा वेस्टेज में भी जाता है।

बता दें की अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल,

पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लड़की, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, Packing Material आदि शामिल हैं।

पैकेजिंग और मार्केटिंग:

बताते चलें की आपका प्रोडक्ट आकर्षक डिजाइन पैकिंग(Attractive Design Packing) पर बिकता है.

वहीं पैकिंग के लिए किसी Packaging Expert से सलाह लें और अपनी पैकेजिंग को आकर्षक बनाएं.

वहीं Packaging के द्वारा लोगों के धार्मिक मनोस्थिति को छूने की कोशिश करें.

बता दें की अगरबत्तियों की Marketing करने के लिए अखबारों, TV में Ads दे सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका बजट इजाजत देता हो तो कंपनी की Online Website बनाएं.

13 हजार में शुरू कर सकते हैं बिजनेस:

आपको बताते चलें की इस बिजनेस(Agarbatti Making Business) को आप 13,000 रूपये की

लागत के साथ घरेलू तौर(Domestically) पर भी हाथों से निर्माण कर शुरू कर सकते है,

लेकिन अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस(Agarbatti Making Business) को मशीन बैठाकर शुरू करने की

सोच रहे है तो इसको शुरू करने में लगभग 5 लाख रूपये तक की लागत(Costs) लग सकती है।

हटकर प्रोडक्ट बनाने पर फोकस करें:

बता दें की अपने प्रोडक्ट को Market में अच्छा भाव मिले, इसलिए प्रोडक्ट में Uniqueness लाने की कोशिश करें.

अगर आप इस Business में कुछ नया करते हैं तो इसे एक ब्रांड(Brand) बनने में देर नहीं लगेगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.