Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessSBI ने ग्राहकों को दी राहत! पैसा निकासी के नियमों में किया...

SBI ने ग्राहकों को दी राहत! पैसा निकासी के नियमों में किया यह बड़ा बदलाव

NEW DELHI : COVID-19 की दूसरी लहर को देखते हुए SBI ने अपने Customers को बड़ी राहत दी है।

SBI ने लेनदेन के नियमों में किया बड़ा बदलाव:

बता दें की SBI ने Non-Home ब्रांच से लेनदेन के नियमों में Big Change किया है।

शनिवार को SBI की तरफ से किए गए Twitte में कहा गया, ‘अपने Customers की मदद के लिए SBI ने

Non-Home ब्रांच से Money Withdrawal की सीमा को बढ़ा दिया है। वहीं अब Cheque और निकासी पर्ची के जरिए अधिक पैसा निकाला जा सकेगा।’

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

क्या बदला है नियम:

  1. भारत के सबसे कर्जदाता SBI के नए नियमों के अनुसार कोई भी 1 लाख रुपये प्रतिदिन Cash चेक के जरिए निकाल सकता है।
  2. Saving Passbook के जरिए अब निकासी फाॅर्म की मदद से 25 हजार रुपये Cash प्रति दिन निकाला जा सकता है।
  3. कोई तीसरा व्यक्ति अब Cheque के जरिए 50 हजार रुपये Cash निकाल सकता है।

SBI की ओर से किया गया यह स्पष्ट:

SBI की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि निकासी फाॅर्म (Withdrawal Form) के जरिए कोई भी तीसरा व्यक्ति Cash नहीं निकाल सकता है।

आपको बता दें की यह नए नियम 30 September, 2021 तक लागू रहेगा।

होम ब्रांच और नाॅन होम ब्रांच क्या होता है:

Home ब्रयानी जहां से आपका खाता संचालित होता है। उदारहण के तौर पर आपने A ब्रांच में खाता शुरू किया तो नियमों के मुताबिक यह आपका Home ब्रांच होगा।

Non-Home में आपका खाता A ब्रांच में है लेकिन आप पैसा निकाल रहे हैं B ब्रांच से।

उदारहण के तौर अगर समझें तो आपने अपने गांव के नजदीकी Home ब्रांच में Account खुलवाया,

लेकिन आप दिल्ली में SBI के ब्रांच से पैसा निकालते हैं तो वह Non-Home ब्रांच Transaction कहलाएगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.