Sunday, March 19, 2023

Earn Money Tips : आपके घर में भी हैं चावल तो अब हर महीने होगी 50,000 रुपये तक की कमाई! जानें कैसे?

Earn Money Tips : आज के समय (Today’s Time) में चावल (Rice) तो सभी के घर में होते हैं, लेकिन क्या

आपको पता है कि आप चावल के जरिए भी हर महीने कमाई (Earning Every Month From Rice) कर

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

सकते हैं। आपको बताते चलें की इसके लिए आपको बहुत परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। आप मुरमुरा मेकिंग

बिजनेस (Murmura Making Business) करके अच्छा पैसा कमा (Earn Money) सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Business Idea : सिर्फ 1 लाख रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी 40 हजार तक कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

सभी घरों में है मुरमुरे की डिमांड:

आपको बताते चलें मुरमुरे प्रोडक्ट की डिमांड (Murmura Product Demand) शहर से लेकर गांव (City ​​To

Village) तक ज्यादातर लोगों के घरों में होती है. लोग मुरमुरे को खाना काफी पसंद करते हैं. इसकी डिमांड अब

बढ़ती जा रही है। आज आइए आपको बताते हैं कि आप इसे बनाकर कैसे कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।

हर कोई करता है खाना पसंद:

बता दें मुरमुरा (Murmura) एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. आपको बता दें कि मुरमुरे को

अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कुछ लोग इसे भेलपुरी के नाम से भी जानते हैं. यह बहुत ही स्वादिष्ट

(Murmura Is Very Tasty) होता है खाने में तीखा होने की वजह (Reason) से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : पशु डॉक्टर की निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट युवा इस तारीख से करें अप्लाई, मिलेगी 40 हजार तक सैलरी

छोटे लेवल पर कर सकते हैं शुरू:

बता दें मुरमुरे (Murmura Making Business) में आपको अधिक सामान की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसे

छोटे स्तर (Small Level) पर भी शुरू किया जा सकता है. मुरमुरे बनाने के लिए आपको चावल खरीदने होंगे और

आपको अच्छी क्वालिटी (Good Quality) के चावल लेने हैं, जिससे आपके मुरमुरे स्वादिष्ट बनेंगे. चावल को

उबल कर (Boil The Rice) ये मुरमुरा बनाया जाता है। इसलिए इसमें किसी मशीनरी की जरूरत नहीं है।

बस इतने ही सामान में आपके मुरमुरे बनकर तैयार हो जाएंगे। (Murmura Making Business).

FSSAI से लेना होगा लाइसेंस:

आपको बताते चलें की कोई भी खाने पीने के सामान में आपको License लेना ही होता है. आपको भारतीय खाद्य

सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानि Food Safety and Standards Authority of India- FSSAI से

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam 2023 : अप्रैल में होगी स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट- वन की परीक्षा, तैयारी शुरू, जाने पूरी जानकारी

लाइसेंस लेना होता है और आपको उसमें GST पंजीकरण (GST Registration) भी करवाना होता है।

घर से ही कर सकते है शुरू:

आपको बता दें मुरमुरे में चावल की कीमत (Rice price in Murmure) लगभग 5000 होती है और इसके छोटे

छोटे सामान की कीमत 30 से 40 रुपये तक होगी. तो आप इस बिजनेस (Murmura Making Business)

को अपने घर के पास से ही शुरू कर सकते हैं. तो इसमें आपको बहुत ही कम खर्च आएगा. Murmura बहुत से

लोगों को पसंद होते हैं. तो इसमें आप रोजाना 200 से 300 रुपये या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.