Post Office Franchise Business : को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5,000 रुपये खर्च करना होगा. इस स्कीम के अंतर्गत दो तरह की फ्रैंचाइजी दिया जा रहा है. पहली है Outlet Franchise और दूसरी है Postal Agent Franchisee. दोनों में फर्क है.
यदि आप Rojgar की तलाश में है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. आइए जानें इसके बारे में…
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Post Office क्यों बांटती है अपनी फ्रेंचाइजी
India Post की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस समय देश में लगभग 1.55 लाख Post Office हैं,
लेकिन इसके बाद भी Post Office की हर जगह पहुंच नहीं बन पाया है. अपनी पहुंच को सभी जगह पहुंचाने के लिए Post Office Franchise देता है.
करना है 5 हजार निवेश
डाक विभाग ने एक ऐसा स्कीम लाया है जिससे आप पैसा कमा सकते है जी हाँ Post Office Franchise स्कीम के जरिए आपको Post Office Franchise दे रहा है
जिसमे आपको केवल 5 हजार का निवेश करना है, आपको बता दे कि देश मे करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है और पोस्ट ऑफिस अपनी नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए Post Office Franchise दे रहा है जिसमे आप जुड़ कर पैसे कमा सकते है.
50 हजार तक होगी कमाई
Post Office Franchise स्कीम से जुड़ कर आप ऐसे जगह पर पोस्ट ऑफिस खोल सकते है जहा पोस्ट ऑफिस नहीं है, आप किसी भी गाँव और शहरो मे Post Office Franchise खोल सकते हैं और हर महीने 50 हजार रुपये कमा सकते है
इसके लिए आपको केवल 5 हजार रुपया निवेश करना है. और आप इस डाक विभाग से जुड़ जाएंगे.
2 तरह की होती है फ्रेंचाइजी
आपको बता दें की दो तरह की फ्रेंचाइजी होती है पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी Postal Agents Franchise आप दोनो मे से कोई भी खोल सकते है.
बहुत जगह Outlet Franchisee खोला जाता है तो कुछ जगह पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी भी खोला जाता है.
Post Office Franchise के तहत गाँव और शहरो मे Postal Stamps और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते है. फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आपके काम करने के हिसाब से आपको कमिशन दिया जाता है.
कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी
▪️Post Office Franchise लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
▪️कोई भी भारतीय नागरिक Post Office Franchise ले सकता है.
▪️Post Office Franchise लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का Certificate होना जरूरी है.
▪️Post Office Franchise का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा.
▪️सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU (memorandum of understanding) साइन करना होगा.
कैसे होती है कमाई
Post Office Franchise से कमाई कमीशन पर होती है. इसके लिए Post Office की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दिया जाता है. इन सभी सर्विस पर कमीशन दिए जाते है. MOU में कमीशन पहले से ही तय कर दिया जाता है.
Post Office Franchise Commission Rate
▪️ Registered Articles की बुकिंग पर 3 रुपये
▪️Speed Post Articles की बुकिंग पर 5 रुपये
▪️100 से 200 रुपये के Money Order की बुकिंग पर 3.50 रुपये
▪️200 रुपये से ज्यादा के Money Order पर 5 रुपये
▪️हर माह Registry and Speed Post के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
▪️Postage Stamps, Postal Stationery and Money Orders फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
▪️Revenue Stamp, Central Recruitment Fee Stamps आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर Postal Department को हुई कमाई का 40 फीसदी
Post Office Franchise से संबंधित अधिक जानकारी के लिए : यहां क्लिक करें