Sunday, June 4, 2023

Pizza Hut Franchise : पिज्जा हट की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? जानें लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते सहित पूरी डिटेल्स

SHARE

Pizza Hut Franchise 2023 in Hindi : क्या आपको पिज्जा खाना पसंद है? आज के Time में कौन ऐसा होगा

जिसे पिज्जा खाना पसंद (Like To Eat Pizza) ना हो। चाहे बच्चा हो या बूढा, हर किसी को यह बहुत पसंद आता

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

है। तो अब यदि हम Pizza बनाने वाले सबसे बड़े और Famous Restaurant की बात करें तो उसमे पिज्जा हट

का नाम (Pizza Hut Franchise) प्रमुखता के साथ लिया जाता है। वह इसलिए क्योंकि यह पिछले कई वर्षों से

World भर में अपना Business कर रहा है और इसने अपने स्वाद के कारण बहुत नाम भी कमाया है।

बताते चलें Pizza Hut के द्वारा जिन पिज्जा का निर्माण किया जाता है वह हर किसी को बहुत ही स्वाद लगता हैं।

यही इस Pizza Hut Restaurant की मुख्य खासियत भी है जो इसको बाकि सभी से अलग भी बनाती है। तो ऐसे

में हर कोई इनके साथ जुड़कर इनके बिज़नेस में हाथ आजमाना (Pizza Hut ki Franchise kaise le)

चाहता हैं। अब जरा आप ही सोचिये कि यदि आप अपना खुद का कोई पिज्जा वाला Restaurant खोलेंगे तो उसमे

आपको Customers को आकर्षित करने के लिए कितने जत्न करने पड़ेंगे। वही यदि आप Pizza Hut का रेस्टोरेंट

खोलेंगे तो आपको बस उसका नाम बताने की ही जरुरत है और लोग भागे भागे आपके यहाँ चले आएंगे।

तो यदि आप भी अपने शहर में पिज्जा हट का रेस्टोरेंट (Pizza Hut Restaurant) खोलना चाहते हैं तो उसके

लिए पहले आपको पिज्जा हट की फ्रैंचाइज़ी (Pizza Hut Franchise) लेनी होगी। अब यदि आपको पिज्जा हट की

फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए आपको उनके नियम और शर्तों के बारे में जानना होगा ताकि आपको आसानी से

पिज्जा हट की फ्रैंचाइज़ी मिल सके। तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ इसी विषय पर ही बात करेंगे। तो

आइए जानते है पिज्जा हट की फ्रैंचाइज़ी (Pizza Hut Franchise) लेने के बारे में पूरी जानकारी।

Pizza Hut Franchise 2023 Ka Full Details

बताते चलें Pizza Hut कंपनी अमेरिका देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के टेक्सास में स्थित है। इसकी

स्थापना आज से 64 वर्ष पहले सन 1958 में हुई थी। इसके संस्थापक का नाम डान व फ्रैंक था। वर्तमान में इसके

यह भी पढ़े :  ICF Recruitment 2023 : रेल कोच फैक्ट्री में 700+ पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

प्रेसिडेंट एक भारतीय विपुल चावला है। यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। अब यदि विश्व भर में स्थित इसकी

Pizza Hut Restaurant की चैन की बात की जाए तो उनकी संख्या 18 हज़ार से भी ज्यादा है। तो आप Pizza

Hut Restaurant इसी से ही इसकी प्रसिद्धि का आंकलन कर सकते हैं।

Pizza Hut ki Franchise Kaya Hai?

बताते चलें फ्रेंचाइजी (Pizza Hut ki Franchise) के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते हैं तो मैं

आपको बता देता हूं बड़ी बड़ी कंपनी जो होती है वह अपने Network को बढ़ाने के लिए जगह-जगह अपनी कंपनी

की हीं स्टोर खोलती रहती है जिसके जरिए वो अपने सामान व सेवाओं को लोगों तक पहुंचआती है जिसे हम

फ्रेंचाइजी (Pizza Hut ki Franchise) कहते हैं। इसी तरह पिज्जा हट भी लोगों को फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस

शुरू करने का मौका देती है। पिज़्ज़ा हट आपको दो तरह की Pizza Hut ki Franchise लेने का अवसर प्रदान

करती है। आप इन दोनों में से किसी भी फ्रेंचाइजी को लेकर अपना Business शुरू करना कर सकते हैं।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बहुत ज्यादा रुपए निवेश यानि Investment कर देते हैं और उसमें रिस्क भी ज्यादा होती

है। तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कम रुपए निवेश करते हैं तथा उसमें रिस्क भी कम होती है। इसी को ध्यान में रखते

हुए Pizza Hut ने 2 फ्रेंचाइजी मॉडल को तैयार किया है। पहला FOFO मॉडल तथा दूसरा FOCO मॉडल।

Pizza Hut ki Franchise Ke Liye Investment

बता दें इस व्यापार को आप High Profitable और Big Business Ideas में गिनती कर सकते हैं। किसी भी

बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ रुपए निवेश करने हीं पड़ते हैं। इस व्यापार में आपको Franchise

Cost, Shop Cost, Advertising और अन्य कुछ चीजों में पैसे निवेश करने होते हैं। अगर आपके पास खुद

की जमीन है तो आपको Shop Cost नही लगेंगे तथा और पैसे भी बच जायेंगे। पर अगर आपके पास जमीन नहीं

है तो आपको जमीन भी खरीदनी पड़ सकती है जिसमें आपको अच्छे खासे रुपए लगेंगे।

● Franchise Fees : 2 लाख से 4 लाख रुपए

● Shop Cost : 3 लाख से 5 लाख रुपए

● Royalties : महीने का Service Fee 6% पूरे Gross Sale का

● Other Charges : 3 लाख से 6 लाख रुपए

● Advertising Cost : 3 लाख से 5 लाख रुपए

Total Investment : इन सभी चीजों में लगने वाले रुपए को जोड़ दिया जाए तो Pizza Hut ke Franchise

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Compartment Result 2023 : मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से जल्दी चेक करें अपना परिणाम

लेने के लिए आपको 20 लाख से 25 लाख रुपए निवेश करने होंगे। (Pizza Hut Franchise Cost in India).

Pizza Hut ki Franchise Ke Liye Jamin?

आपको बता दें पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी (Pizza Hut Franchise) लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा जहर की

जरूरत नहीं पड़ती है यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने बड़ी जगह में इसकी फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं।

● Shop Space : पिज्जा हट फ्रेंचाइजी के लिए आपको 1000 Square Feet To 3000 Square

Feet जगह की जरूर पड़ सकती है। (Pizza Hut Franchise in Hindi).

Pizza Hut ki Franchise Se Profit?

देखिए दोस्तों पिज्जा हट (Pizza Hut Franchise in Hindi) बहुत से चीज़ों को अपने स्टोर में बेचती है। सभी

सामान पर आपको अलग अलग Profit Margin मिलते हैं। अब किस सामान पर आपको कितना Profit मिलेगा

और आपकी कमाई (Earn Money) कितनी होगी ये सभी जानकारी आपको Pizza Hut Franchise द्वारा दे

दी जाएगी। प्रॉफिट मार्जिन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले Pizza Hut फ्रेंचाइजी के

लिए आवेदन (Online Apply) करना होगा। वो आपकी सारी बातें अच्छे से समझा देंगे।

Pizza Hut ki Franchise Ke Liye Required Documents

बता दें इस Pizza Hut Restaurant को शुरू करने के लिए आपको बहुत से Document की जरूरत पड़ने

वाली है। सभी दस्तावेज रहने के बाद आप पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी के लिए Online Apply कर सकते हैं।

● ID Proof : Aadhar Card, Voter ID Card, Pan Card

● Address Proof : Electricity Bill, Ration Card, Gas Connection Book

● Photograph.

● Email ID.

● Mobile Number.

● GST Number.

● Financial Documents.

● Bank Details With Passbook.

● Other Necessary Documents (अन्य जरूरी दस्तावेज).

Pizza Hut ki Franchise Ke Liye Apply Kaise Kare?

● सबसे पहले आपको अपने Smartphone या कंप्यूटर में कोई भी Browser Open कर लेना है और पिज्जा हट

की Official Website पर आ जाना है। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद अब आपके Screen पर Home Page आ जाएगा जहां आपको Join Our Family के Option

पर Click करना है और दिए हुए Online Application Form को भरना है।

● Application Form के अंदर सभी जानकारी अच्छे से भरें और Submit के बटन पर क्लिक करें।

● इतना सब कुछ करने के बाद कंपनी द्वारा आपके Online Application Form को Check किया जाएगा

और सभी जानकारी सही होने पर आपके दिए गए Contact Details पर संपर्क किया जाएगा।

Pizza Hut Franchise Online Apply – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.