Part Time Jobs : एक काफी पुरानी और मशहूर कहावत है- ‘Time Is Money’ यानी समय ही सबसे बड़ी
पूंजी (Time Is The Biggest Capital) है. समय यानि Time का सही उपयोग करना आ जाए तो सही मायने में
ज़िंदगी में सफलता (Success In Life) हासिल कर सकते हैं. वहीं कुछ Students कॉलेज की पढ़ाई के
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
दौरान कई तरह की आर्थिक समस्याओं (Financial Problems) का सामना करते हैं।
ऐसे में अपनी Pocket Money निकालने के लिए उन्हें पढ़ाई के साथ नौकरी (Job With Study) करनी पड़ती
है. वहीं कुछ ऐसे भी Students होते हैं, जिनके पास पढ़ाई के बाद का कुछ Time खाली होता है. वहीं ऐसे
Time में वह कमाई (Money Earning) के साथ Practical Knowledge हासिल करना बेहतर समझते
हैं. आज यहां जानिए कुछ Part Time Jobs, जिनकी मदद से आप अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रोडक्ट रीसेलिंग (Product Reselling):
आपको बताते चलें की Makers या Owners से कम कीमत पर सामान खरीदकर, उन्हें Internet के ज़रिये या
डायरेक्ट चैनल के ज़रिये ज़्यादा कीमत पर रीसेल किया जा सकता है (Direct Selling Jobs).
कई कंपनियां (Companies) अपने सामान बेचने के लिए लोगों की तलाश करती हैं. अगर आप ऐसा प्लान कर
रहे हैं तो निर्माता व्यापारी (Manufacturer Trader) पर रिसर्च (Research) करें, पता करें कि आपके ओवरहेड्स
(Overheads) क्या होंगे और किस तरह इसमें प्रॉफिट की संभावनाएं (Profit Potential) हो सकती हैं।
ब्लॉगिंग (Blogging):
बताते चलें की अपने खाली समय (Spare Time) में कोई भी Blogging शुरू कर सकता है. यह एक ऐसा बिज़नेस
क्षेत्र है, जिसमें कम से कम Investment की जरूरत पड़ती है. वहीं अगर किसी के पास लिखने की कला (Art
Of Writing) है तो उनके लिए यह दिलचस्प ऑप्शन साबित होगा. इसमें Paid Review या Editorial लिखना
भी शुरू कर सकते हैं. हालांकि शुरुआत में इसमें ज्यादा मुनाफा (Bumper Profit) नहीं होता है।
रिफ्यूज रिमूवल (Refuge Removal):
ज़्यादातर कंपनियों को अपनी संपत्तियों (Properties) से कचरा हटाने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है।
बता दें अगर किसी के पास कुछ सस्ते उपकरण (Cheap Tools) और एक पुराना Truck खरीदने के लिए कुछ पैसे
हैं तो वह स्थानीय कंपनियों (Local Companies) से अपना संपर्क (Contact) बढ़ा सकते हैं. उन्हें अपनी सेवा
के लिए हर घंटे की दर से चार्ज (Hourly Charge) कर सकते हैं. आपको बता दें की इस दौरान इकट्ठा किए गए
कचरे को रिसाइकल (Recycling Waste) करके वातावरण को स्वच्छ भी बना सकते हैं।
फ्रीलांसिंग (Freelancing):
बताते चलें की Freelancing के ज़रिये कैंडिडेट्स अपने हिसाब से अलग-अलग कई क्लाइंट्स (Clints) के लिए
काम कर सकते हैं. Freelancing में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके अपना एक Portfolio भी तैयार कर
सकते हैं. इसमें Graphic Design, Social Media Manager, Web Design and Copywriting जैसे
कामों में अच्छा पैसा कमाया (Make Good Money At Work) जा सकता है।