Stock Market लगातार नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. देश के लाखों Investors हर दिन Share Market में Invest कर फायदा उठा रहे हैं.
लेकिन जटिल प्रक्रिया के चलते अभी भी कई आम लोग इससे दूर हैं.. लेकिन Wallet और UPI सेवा प्रदान करने वाली Mobile Banking सेवा Paytm ने अब Share Market को भी आम Investors के लिए आसाना बना दिया है.
हाल ही में Paytm ने एक New Service शुरू किया है. इसकी मदद से बेहद ही कम कमीशन देकर आप भी Share Market में Invest कर Share खरीद सकते हैं.
Company ने एक बयान में कहा कि उसे अपने अर्ली एक्सेस Program के लिए 1 लाख से अधिक अनुरोधों के साथ अपने
Platform पर F&O Trading के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिला है. Trading अब सभी के लिए Paytm Money App और Website पर Live है.
जानकारी के मुताबिक Digital Payment App Paytm ने Paytm Money सेवा की शुरुआत किया है. इसके तहत Future & Option (F&O) Trading को सभी के लिए खोल दिया है.
Company का कहना है कि इससे आम लोगों को भी Share Market में Invest करने का मौका मिलेगा.
खास बात यह है कि अब ऐसे लोगों को Share Bazar में Invest करने के लिए किसी Broker या Agent की जरूरत नहीं पड़ेगा. यूजर्स सीधे Paytm Money की मदद से विभिन्न Stocks में Invest कर सकते हैं.
सिर्फ 10 रुपए कमीशन
कंपनी ने दावा किया है कि वह Futures & Options के लिए 10 रुपये में सबसे कम और सबसे अधिक Competitive Brokerage की सुविधा यूजर्स को दे रही है.
- 1 रुपये का यह खास सिक्का एक झटके में खोल सकता है आपकी किस्मत का ताला, जानिए कैसे…?
- 8वीं पास भी आसानी से खोल सकतें हैं पोस्ट ऑफिस! अब फ्रेंचाइजी लेकर ऐसे करें मोटी कमाई
- 50 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल पाने का मौका, यहां देखें ऑफर की पूरी डिटेल
Company ने डिलीवरी के लिए शून्य और Intraday Trading के लिए प्रति Transaction Trading फीस केवल 10 रुपये रखी है, जो फीस काफी कम है.