Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessLPG गैस कनेक्शन के लिए अब एजेंसी के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर,...

LPG गैस कनेक्शन के लिए अब एजेंसी के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सिर्फ एक Missed Call से हो जाएगा सारा काम

NEW DELHI : अगर आप को नया LPG Gas Cylinder का Connection लेना है तो इसके लिए आपको Agency के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

मिस्ड काॅल के जरिए ले LPG कनेक्शन:

बता दें की एक Missed Call के जरिए आसानी से LPG Gas Connection लिया जा सकता है।

Indian Oil Corp Ltd. ने Tweet करते हुए यह जानकारी दी है।

आइए समझते हैं कि आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

करना होगा Missed Call:

Indian Oil Corp Ltd. के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,

अब कोई भी व्यक्ति अगर LPG Gas LPG Gas Connection 8454955555 पर Missed Call करता है तो कंपनी उससे संपर्क(Contact) करेगी।

इसके बाद Address Proof और Aadhaar Card के जरिए अपको LPG Gas Connection मिल जाएगा।

बताते चलें की इसी नंबर के जरिए LPG Gas Refill भी कराया जा सकता है।

वहीं इसके लिए आपको रजिस्टर्ड Mobile No. से Call करना होगा।

पुराना गैस कनेक्शन एड्रेस प्रूफ की तरह करेगा काम:

अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई LPG Gas Connection है। तो उसी पते पर आप भी Connection ले सकते हैं।

इसके लिए आपको Agency जाना होगा और पुराने LPG Gas कनेक्शन से जुड़े Documents दिखाकर अपना Address Verified करवाना होगा।

जिसके बाद आपको भी उसी पते पर LPG Gas Connection मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.